मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 24 दिसंबर 2022

माता, पिता व गुरू के उपकार न भूले-मनोहरसिंह मेहता
महावीर पुस्तकालय के सौजन्य से संगिनी संस्था ने स्वेटर बांटे
मन्दसौर। महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री निःशुल्क वितरण समिति लगातार प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में नये स्वेटर, कम्बल आदि वितरण कर रही है।
छोटे ग्राम भूखी के माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को नये स्वेटर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मनिष्ठ श्री मनोहरसिंह मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों के बड़े होकर कभी भी अपने जन्मदाता माता-पिता के एवं ज्ञान प्रदाता गुरूओं के उपकार को कभी नहीं भूलना चाहिये एवं उनकी सेवा, सहयोग कर उनके कर्ज को उतारना चाहिये।
विशेष अतिथि जैन कान्फ्रेन्स के प्रमुख एन.एस. सिंघवी स्कूल की संचालक एवं जैन सोश्यल ग्रुप की संगिनी पदाधिकारी विनिता सिंघवी, मीता पचोरी ने स्वेटर वितरण किये एवं घोषणा की कि जब भी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री चाहिये हम देंगे।
महावीर पुस्तकालय द्वारा माध्यमिक विद्यालय में नये स्वेटर एवं प्राथमिक विद्यालय में ज्ञानचंद अभयकुमार पोखरना की ओर से बच्चों को जरकीने दी गई।
विद्यालय व गांव के सबसे अधिक गरीब पालक का सम्मान कर उन्हंे कम्बल भेंट किया गया।
25 दिसम्बर से प्रारंभ शीतकालीन अवकाश की समाप्ती पर पुनः ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में स्वेटर, जरकीने, कम्बल व शैक्षणिक सामग्री एवं लाइब्रेरी हेतु साहित्य भेंट किया जावेगा।
कार्यक्रम में प्राचार्य राधेश्याम गेहलोद, शिक्षकगण-महिपालसिंह तोमर, निलू परमार, फरीदा मंसूरी, मनोहरसिंह चन्द्रावत, राजकुमार पंवार, प्रवीण मेहता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन संचालन महावीर पुस्तकालय के सेवक अशोक नलवाया ने गांव के पुरूषों, महिलाओं व बच्चों से अपील की कि वे पहनने, ओढ़ने व बिछाने के कपड़े पूरे परिवार के लिये फ्री ले जावे। साथ ही धार्मिक व कोर्स की किताबे भी पढ़ने हेतु ले जावे।
उदारमना दानदाताओं व संस्थाओं से निवेदन है कि, गरम कपड़े, संस्था को वितरण हेतु दान दे।
महावीर पुस्तकालय के दिनेश मुणत, राजकुमार बाकलीवाल, अजीत बंडी, विनोद मेहता, समता जैन ने सबका आभार माना।
====================
अर्द्धशताब्दी गीता जयंती समारोह आमंत्रण पत्र का स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज द्वारा विमोचन
श्री गणेश, गीतेश्वर बालाजी, भगवान कृष्ण एवं रामद्वारा को प्रथम आमंत्रण
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती एवं नवधा भक्ति महोत्सव की तैयारियां पूर्ण होने को है। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में आयोजित अर्द्धशताब्दी महोत्सव के लिये भव्य शोभायात्रा गीता भवन मंदसौर के परम संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय  सम्प्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी श्री रामदयालजी महाराज 31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन पूजन के बाद फूलों से सजे खुले वाहन में वाहन रैली के रूप में गांधी चौराहे आएंगे जहां से माता बहनों की कलश यात्रा निकलेगी।
इस संदर्भ में विगत दिवस गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज ने सादर आमंत्रण का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की सदस्य ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर, महिला समिति अध्यक्ष विद्या उपाध्याय, अनुपमा बैरागी, ज्योति विजयवर्गीय, चंदा विजयवर्गीय, उमा करंजिया, गीता भवन परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुभाष अग्रवाल, डॉ. घनश्याम बटवाल साथ थे। ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने स्वामी श्री  रामनिवासजी महाराज को प्रथम निमंत्रण भेंट किया। इसके पूर्व धर्मधाम गीता भवन के श्री गीतेश्वर बालाजी, भगवान श्री कृष्ण तथा श्री गणपतिजी की प्रतीमा को निमंत्रण भेंट किया। इस अवसर पर गीता भवन परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉ. घनश्याम बटवाल, ट्रस्टी शेषनारायण माली, सचिव अशोक त्रिपाठी के अलावा रजनीश पुरोहित साथ थे।
=======================
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने भगवान पार्श्वनाथजी और भगवान चंद्रप्रभुजी का जन्म और तप कल्याणक महोत्सव मनाया
विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा भगवान पार्श्वनाथ जी और भगवान चंद्रप्रभुजी का जन्म और तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज महामंत्री भारती अग्रवाल ने प्रभुजी की वंदना करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन काल में भगवान का जन्म कल्याणक मनाने का सौभाग्य मिल रहा है। भगवान पार्श्वनाथ ने हमारे भीतर बुराइयों का परिष्कार कर अच्छा इंसान बनने का संस्कार भरा है। भगवान पार्श्वनाथ क्षमा के प्रतीक और सामाजिक क्रांति के प्रणेता हैं। उनके सिद्धांत व्यावहारिक थे,
इस अवसर पर प्रश्नउत्तरी, भजन प्रतियोगिता रखी गई एवं लकी ड्रा भी निकाले गए।  सर्व प्रथम शीला लोढ़ा के द्वारा लकी ड्रा के विजेता शारदा पंचोली और  शिखा दुग्गड को घोषित किया गया, भजन के विजेता मीना गोधावत और रंजना जैन रहे।  प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम शशि मारु और रश्मि सिंघाई के द्वारा आयोजित की गई जिसके विजेता अर्चना कोठारी, सीमा पोरवाल, शारदा पंचोली, मीना बोथरा, रानी दोषी, निकिता जैन, मीना गोदावत, सुनीता किर्लाेस्कर, रंजना बाफना, अलका छिपानी रहे। साथ ही मजेदार तंबोला गेम रानी सिंहल और मधु चौरड़िया के द्वारा खिलाया गया ।
सर्वप्रथम सीमा पोरवाल के द्वारा णमोकार मंत्र प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन किरण रावका ने किया आभार महामंत्री भारती अग्रवाल ने  माना। इस मौके पर पूर्व महामंत्री अंगूरबाला पितलिया, शिखा जैन, इंदिरा राका, प्रेमलता मिंडा, पुष्पा राका सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित थी।
========================

सामवेद पारायण यज्ञ एवं वैदिक कृष्ण कथा का आयोजन  राऊ में  आज 25 दिसम्बर सेे

मन्दसौर। आर्य समाज राऊ, रंगवासा व महू के मार्गदर्शन में सेण्डों परिवार के सौजन्य से दिनांक 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सामवेद पारायण यज्ञ एवं वैदिक कृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि पाटीदार समाज धर्मशाला, ए.बी. रोड़, राऊ(इंदौर) में आयोजित इस कार्यक्रम में 25 से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक यज्ञ एवं दोप. 1 से 4 बजे तक वैदिक कृष्ण कथा का आयोजन होगा।  जहां यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज मल्हारगंज के श्री नरेन्द्र अग्निहोत्री, मंत्र पाठ गुरूकुल होशंगाबाद के ब्रह्मचारी आचार्य सुमेधा वेदाअलंकार के सानिध्य मंे होगा। वहीं भजनों की प्रस्तुति हरिओम सरल द्वारा दी जाएगी। वैदिक कृष्णकथा प्रवक्ता हरियाणा की सुश्री अंजली आर्य होगी।
उक्त आयोजन में भाग लेने वाले आर्य समाज मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है। आर्य समाज मंदसौर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
===================
सेंट थॉमस विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्योहार ”   
   क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है । सेंट विद्यालय में सर्वधर्म की भावना के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, उसी श्रूखंला में क्रिसमस के 12 दिन के उत्सव की शुरुआत सर्वधर्म की सभा से सेंट थॉमस प्रांगण में हुई जिसमें लगभग सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।  प्राचार्या ज्योतिस के दिशा निर्देश में विद्यार्थियों ने वृद्धजनों एवं निराश्रित बालिकाओं , व व्यक्तियों को देनिक उपयोग में लाए जाने वाली कई  वस्तुओं को वितरित कर ,उनके साथ समय व्यतीत किया । साथ ही एस 5 के तहत विद्यार्थियों ने लगभग 65 गरीब परिवार के सदस्यों को विद्यालय प्रांगण में स्वल्पाहार कंबल एवं दैनिक वस्तुओं को वितरित किए ।  इस अवसर पर विद्यार्थियों हेतु प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के दिशा निर्देश में क्रिसमस कार्ड मेकिंग एवं क्रिसमस ट्री डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा एजेंल के रूप में प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात सिस्टर ज्योतिस, फादर राकेश सिस्टर निर्मला,सिस्टर मोनिग्रेस ,व सिस्टर क्रिस्टीना का स्वागत पुष्प एवं उपहार के साथ  हाउस कैप्टन विद्यार्थियों ने किया  । नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया । इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस पर गाया जाने वाला कैरोल गीत संगीत एवं क्रिसमस त्योहार पर आधारित संक्षिप्त नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी गई । फादर राकेश ने  विद्यालय को अपने संबोधन में  सभी को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशी ,शांति, प्यार, सामंजस्यता व भाईचारा होता है ,भगवान राम व कृष्ण के उद्देश्य की तरह  क्रिसमस भी शांति, प्यार व भाईचारा को अपनाने का संदेश है, हम सभी चाहते हैं कि दुनिया में शांति हो ।  हम सभी को मिलकर नफरत को दूर कर कर शांति व भाईचारे को अपनाकर जीवन यापन  करके अच्छाइयों को अपनाना चाहिए । प्राचार्या से ज्योतिस ने भी सभी को क्रिसमस दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सभी से मिलजुल कर रहने की अपील करी । विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षावार  विद्यार्थियों एवं शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन कर पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का संचालन सिस्टर मोनीग्रेस, शिक्षिका निशा नायर , छात्रा पलककुवंर ,भूमिका नंदवानी, आर्ची एवं छात्र आदेश जैन ने किया । व आभार प्रदर्शन छात्रा नवधा गुप्ता ने किया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह  रावत ने दी ।
============================
25 को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन
मन्दसौर । धर्म की रक्षा के लिए शहादत देने वाले श्री गुरू गोविन्दसिंहजी के साहिबजादे बाबा अजितसिंघजी, बाबा जुझारसिंघजी, बाबा जोरावरसिंहजी, बाबा फतेहसिंहजी की स्मृति में 25 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन श्री गुरू अमरदासजी हाल गुरूद्वारा रोड़ नईआबादी मंदसौर पर होने जा रहा है। एस.आर. ऑटोमोबाइल मंदसौर के सौजन्य से श्री गुरू सिंघ सभा मंदसौर के तत्वावधान में यह नेत्र शिविर आयोजित होने जा रहा है। शिविर में श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय की टीम सेवाएं देगी। शिविर में नेत्र रोगियों के लिये पूर्व रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। प्रातः 8 से 10 बजे तक गुरुद्वारा साहिब नईआबादी में रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है। रजिस्ट्रेशन के लिये मो.नं. 9977893803, 9425369033 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उक्त आशय की जानकारी टीटू चावला ने दी।
==============================
सुबोध सक्सेना म.प्र. के सबसे भरोसेमंद क्रिकेटर थे- श्री काला
श्री सक्सेना ने 20 वर्ष तक म.प्र. टीम का नेतृत्व किया-श्री भाटी
एमपीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सक्सेना के निधन पर जिला क्रिकेट एसो. ने श्रद्धांजलि दी
मन्दसौर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नूतन स्टेडियम में मध्यप्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान और एमपीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष सुबोध सक्सेना के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला ने श्री सक्सेना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुबोधजी म.प्र. की तरफ से सबसे भरोसेमंद क्रिकेटर थे। वह  स्टाइलिश बल्लेबाज के रूप में ख्यात थे। उनके निधन से म.प्र. क्रिकेट को गहरी क्षति हुई है।
म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य डॉ. एस.एस. भाटी ने कहा कि  श्री सुबोध सक्सेना  ने 20 वर्ष तक टीम का नेतृत्व किया। मैदान पर उनकी बेटींग की शैली ने कई महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को उनकी शैली की नकल करने के लिये प्रेरित किया। अपने ऑन फील्ड योगदान के बाद, वह उपाध्यक्ष के रूप में एमपीसीए की प्रशासनिक जिम्मेदारी सहित विभिन्न क्षमताओं में खेल सेवा के लिये आगे आये।
इस अवसर पर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र काबरा, म.प्र. क्रिकेट रणजी सिलेक्टर सचिन धोलपुरे, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला, चेयरमैन व मैच पर्यवेक्षक डॉ. एस.एस. भाटी, रशीद खान, उपाध्यक्ष विनोद गर्ग, हमीद खान, मो. खलील शेख, सचिव आदित्यसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, सहसचिव नवीन खोखर, प्रचार सचिव ब्रजेशसेन मारोठिया, सदस्य मुकेश कुमावत, राजेश वलेचा, रमेश कुशवाह, रूपेश प्रजापति  सहित क्रिकेट खिलाड़ियों ने श्री सुबोध सक्सेना को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
========================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के आतिथ्य में वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
मन्दसौर। शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शा.उ.मा.विद्यालय क्र. 2 के वार्षिकोत्सव का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जुर के मुख्य आतिथ्य, भारतीय शिक्षण संस्थान के जिला संयोजक श्यामसुंदर देशमुख, समाजसेवी अशोक शर्मा, प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र रामावत, वरिष्ठ अध्यापिका ज्योत्सना शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होनंे खेल, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का बेच लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने इस मौके पर दो कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जिसे सभी ने सराहा।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर के हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी ने पूरे जिले में नाम गौरवान्वित किया है। यहां के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को ज्ञान एवं संस्कारों की जो शिक्षा दी जा रही ळै उससे इन विद्यार्थियों के श्रेष्ठ नागरिक बनने में अवश्य ही सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार मिले है उन्हें बधाई लेकिन जो पुरस्कार से वंचित रहे है वे हताश न हो, वे अपने खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में और निखार लाने का प्रयास करे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र रामावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आपने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंदसौर गौरव दिवस, म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की। यह विद्यालय एनसीसी, रेडक्रॉस, स्काउट आदि गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। विद्यालय के स्टॉफ द्वारा लगातार विद्यार्थियों के शैक्षणिक, साहित्यिक, खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, विद्यालय के शिक्षक के.के. शर्मा, विजयसिंह पुरावत, किरण वर्मा, रघुवीर मालवीय, निशिकांत त्रिवेदी, किर्ती सक्सेना आदि कई शिक्षकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना, किरण कुमार वर्मा ने किया तथा आभार शिक्षिका ज्योत्सना शर्मा ने माना
======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}