मंदसौरमंदसौर जिला
हिन्दू जागरण मंच ने शाहरूख खान का पुतला दहन किया

********†**********”””””””””””””””
मन्दसौर। हिन्दू जागरण मंच जिला मंदसौर द्वारा 24 दिसम्बर, शनिवार को गांधी चौराहा पर प्रदर्शन कर पठान मूवी का विरोध किया। साथ ही पठान मुवी के अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन भी किया।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक महेंद्र आंजना, जिला सहसंयोजक जयवर्धन गुप्ता लाला, विपिन चौधरी,विकास चौधरी,घनश्याम गुजराती,नगर संयोजक राजेश नोगिया, दिलीप दुबे, रोहित फतरोड, पंकज बैरागी, दीप्ति बैरागी, रविन्द्र पांडेय, मुकेश काला, अनूप माहेश्वरी, हर्षल भावसार, कपिल माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।