राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राष्ट्रीय सचिव कछवाय जिले के दौरे पर

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राष्ट्रीय सचिव कछवाय जिले के दौरे पर
गरोठ-राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव सुधीर कछवाय मंदसौर जिले दौरे के दौरान शामगढ मे भी आए, जहांबैठक का आयोजन किया गया, जिसमे नगर परिषद शामगढ द्वारा अतिथियो का सवागत किया गया। ततपशचात कछवाय ने सीएमओ सुरेश यादव को निर्देशित किया कि शादी समारोह के लिए मांगलिक भवन, कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची, कर्मचारियों के लिए प्रयुक्त साधन संसाधन, सभी सफाई कर्मचारीयों का रूटीन हेल्थ चेकअप ,आयुष्मान कार्ड सभी के बने हो,प्रधानमंत्री आवास का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले,नगर परिषद में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के लिए आवास का निर्माण, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सुधीर कछवाय,युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद मेहर ,जिला अध्यक्ष मुकेश मेहरा ,ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला, शामगढ़ नगर पंचायत सीएमओ सुरेश यादव जगदीश दानगढ़ लेखपाल धर्मेंद्र उपाध्याय, स्वास्थ निरीक्षक ,रामगोपाल, गोविंद, कैलाश ,बाली, सुनील, राजेश आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुरेश मेहर रूपरा ने दि।