फोरलाइन कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो, जो खामियां फोर लाइन निर्माण में की गई उसे सुधारा जाए- किशोर गोयल

*****************”*******
कांग्रेस नेताओ ने चक्काजाम कर मृतको को श्रदांजलि दी गई, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा
धुंधडाका/मल्हारगढ़। फोरलेन निर्माण कंपनी की खामियों की सजा जनता भगत रही है । जिसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धुंधड़का के अध्यक्ष किशोर गोयल के नेतृत्व ने एक श्रदांजलि यात्रा निकालकर एक ज्ञापन मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम दिया गया। ज्ञापन मे फोर लाइन निर्माण की कमियों की सजा क्षेत्र की जनता पिछले 15 सालो से भुगत रही हैं,हजारों लोग असमय ही काल के ग्रास बने हैं,पिछले दिनों आक्या गांव के पास एक ही परिवार के चार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी,जिसमे महिला पुरुष सहित मासूम बच्चे भी शामिल थे,ठीक दूसरे दिन फिर फतेहगढ़ के पास एक्सीडेंट हुआ,फिर बरखेड़ा पंथ में,ओर ये सारी घटनाएं फोरलेन निर्माण की कमियों की वजह से घटित हो रही हैं,परिणामस्वरूप गंभीर घटनाएं हो रही हैं,इन सभी घटनाओं से मन काफी दुखी एव विचलित हुआ हैं,इसलिए मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धुँधडका के बैनर तले एक श्रधांजलि यात्रा ( बाइक से ) दलोदा चौपाटी प्रगति चौराहा से निकली जो मंडी रोड चौराहा,प्रगति चौराहा होते हुए बजे फतेहगढ़, सोनगरी, नयाखेड़ा, मंदसौर शहर गांधी चौराहा,मंडी रोड़, गुराड़िया देदा, साबाखेड़ा फांटा,बोतलगज, वही पार्श्वनाथ फांटा, पिपलीया मंडी, बरखेड़ा पंथ, सुठोद होते हुए मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर पहुची, जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने सरकार पर जमकर निशाना सान्धा। फॉर लाइन पर चक्काजाम कर फोर लाइन पर हादसो मे मृतक हुए व्यक्तियों को श्रदाजलि दी गई। श्रदांजलि के बाद राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार साहब को सौपा ज्ञापन का वाचन धुँधडका ब्लॉक अध्यक्ष किशोर गोयल ने किया,कार्यक्रम परशुराम सिसोदिया,मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,विपिन जैन,अजहर हयात मेव,लियाकत भाई मेव,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती,अनिल बोराणा,विजेश मलेचा, रंगलाल धनगर,प्रमोद भावसार,नितिन विजयवर्गीय, आदि ने सबोथित किया,इस अवदर पर मुकेश धाकड़,मनीष शर्मा,कमलेश जेन,सीता रायकवार,हरिप्रसाद माली,राजकुमार धनगर,कन्हैया लाल पाटीदार सूपड़ा,आशाराम कुमावत,धीरज धाकड़,रणजीत धाकड़,लक्ष्मणसिंह जमुनिया मीणा कमलेश धाकड़,गोविंद माली,ड अनिल जैन,अशाशू संचेती,दीपक सेन,दशरथ धनगर, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ ने किया,एव आभार मनीष शर्मा ने माना। ज्ञापन मे फोर लाइन पर बाईकलेन बनाने, डिवाडर को बड़ा करने की मांग,साथ ही फोरलेन कंपनी टोल कंपनी के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।