नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 दिसम्बर 2023

////////////////////////////////////

विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलायेगी
कलेक्टर ने नोडल अधिकारी एवं पंचायत और नगरीय स्तर पर दल गठित किए यात्रा तैयारियों की समीक्षा की

नीमच 11 दिसम्बर 2023,केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारीयोजनाओं से देश हुए, विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये प्रदेश सहित नीमच जिले में भी16 दिसम्‍बर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा शहरी औरग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी।सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों के रूट एवं वाहन प्रभारीनियुक्‍त करने और यात्रा तैयारियों की बैठक आयोजित की गई। यात्रा के लिए नोडल अधिकारी एवंपंचायत और नगरीय स्तर पर दल गठित किए है।
बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर यह सुनिश्चित किया जायेगा, कि सभीनिर्दिष्ट विभागों के द्वारा अपने-अपने स्तर से लाभार्थियों एवं आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित कीजायेगी,एवं कार्यक्रम में योजनाओं जैसे-पेंशन योजनाएँ, स्वास्थ्य मेला, पशु स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान भारतकार्ड, कृषि से संबंधित स्टाल, स्व-सहायता समूहों के स्टाल, बैंकिंग क्षेत्र के स्टाल, आदिवासी विकासविभाग से संबंधित स्टाल लगाये जायेंगे।
उल्लेखनीय है, कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर लगातारप्रयास कर रही है,कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। ग्राम स्वराजअभियान, विस्तारित ग्रामस्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने केलिए संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य-ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्रीगरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्रीविश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घरजल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशनयोजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं।साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण सेसंबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों मेंप्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य-शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्रीस्वनिधि,प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन,स्टार्ट-अपइंडिया,स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारतअभियान,प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशनफॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौ- भाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया,उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं।इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों कोचिंहित कर, लाभान्वित किया जायेगा।बैठक में एडीएम सुश्री नेहामीना, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी एवं श्रीसुनील कराडिया भी उपस्थित थे।

=====================

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के लिए जिलास्‍तरीय समिति गठित

नीमच 11 दिसम्बर 2023, जिले में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के सफल आयोजन के लिएकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा जिला स्‍तरीय क्रियान्‍वयन समिति गठित की गई है।कलेक्‍टर नीमच इस समिति के अध्‍यक्ष है। जिला पंचायत सीईओ समिति के समिति केसदस्‍य सचिव है। समिति में संबंधित एसडीएम, जनपद सीईओ, अधीक्षक डाकघर, संबंधितयोजनाओं के जिला अधिकारी, एसडीओ दूरसंचार, परियोजना अधिकारी शहरी विकास,सीएमएचओ, जिला आपूर्ति अधिकारी, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक मत्‍स्‍य उद्योग,उप संचालक कृषि, कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास, कार्यपालन यंत्री लोकस्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी, अग्रणी बैंक प्रबंधक,महाप्रबंधक जल जीवन मिशन, सहायक संचालकजनसम्‍पर्क, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, डीजीएम ई-गर्वनेस, जिला प्रबंधक लोकसेवा,सदस्‍य बनाये गये है।
उपरोक्‍त जिला स्‍तरीय क्रियान्‍वयन समिति द्वारा समपूर्ण जिले के लिए आईईसी वेनका तिथिवार, पंचायतवार, रूटचार्ट एवं कार्यक्रमों का निर्धारिण किया जावेगा एवं शासन स्‍तर सेप्राप्‍त निर्देशों का क्रियान्‍वयन विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम अन्‍तर्गत कियाजावेगा। उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

===================
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के लिए नगरपालिका नीमच स्‍तरीय समिति गठित
नीमच 11 दिसम्बर 2023, जिले में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के सफल आयोजन के संबंधमें नगरपालिका नीमच क्षैत्र के लिए समिति का गठन किया गया है। नगरपालिका परिषद नीमचकी समिति में कलेक्‍टर अध्‍यक्ष है। एसडीएम नीमच, सीएमएचओं, महाप्रबंधक जिला व्‍यापरएवं उद्योग विभाग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, मुख्‍य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक,कार्यपालन यंत्री/सहायक यंत्री म.प्र.विद्युत वितरण कम्‍पनी नीमच, जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी,जिला खेल अधिकारी, नगरपालिका के सहायक यंत्री, सीटी मैनेजर, एनयुएलएम, सदस्‍य बनायेगये है। सीएमओ नगरपालिका नीमच सदस्‍य सचिव है। इस समिति द्वारा नगरीय क्षेत्र केलिए आईईसी वेन का तिथिवार रूटचार्ट एंव कार्यक्रमों का निर्धारण कर, जिला स्‍तरीयक्रियान्‍वयन समिति से अनुमोदन लिया जाएगा। जिला स्‍तरीय क्रियान्‍वयन समिति के द्वाराविकासखण्‍ड स्‍तरीय समिति से समन्‍वय कर, कार्यक्रमों को आयाजित किया जावेगा। कार्यक्रमकी मॉनिटरिंग प्रचार, प्रसार, समन्‍वय रिर्पोटिंग आदि का कार्य नगरीय निकाय समिति के द्वाराकिया जावेगा। इसी तरह जिले के अन्‍य सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर भी समिति का गठनकिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}