कार्यवाहीमंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ प्रशासन कि कार्यवाही, गांव बोरखेड़ी जागीर में चला बुलडोजर

सीतामऊ। बुधवार को सुबह में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन कि टीम गांव बोरखेड़ी जागीर में पहुंची जहां पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा शासकीय जमीन पर दीवार बनकर अतिक्रमण किया गया था। उक्त जमीन पर पूर्व से ही शासकीय पेयजल टंकी एवं हेडपंप लगा हुआ था जिसको कब्जे में लेकर दीवार बनाई गई थी । जिसे आज सुबह सीतामऊ एसडीएम के नेतृत्व में सीतामऊ सुवासरा नाहरगढ़ शामगढ़ गरोठ थाना पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में राजस्व अमले कि उपस्थिति में जेसीबी बुलडोजर द्वारा दीवार को गिराया गया।