कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पठान फिल्म को बेन करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
===================
मल्हारगढ़ ।जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मुंदेड़ी सरपंच प्रतिनिधि एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत के नेतृत्व में हिंदू सनातन संस्कृति के पुजारियों ने मल्हारगढ़ तहसीलदार संजय मालवीय को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन देकर शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण के द्वारा बनाई गई फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में बैन करने हेतु निवेदन किया गया हैं ज्ञापन में भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा गया जिससे हिंदू सनातनीयो तथा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है हिंदू संस्कृति के समस्त पुजारी तथा प्रकांड विद्वानों ने और तपस्वीयों ने भगवा वस्त्र धारण कर ही समस्त तपस्याए की है तथा भगवा रंग समस्त मंदिरों पर लगाए गए झंडे के रूप में हिंदू संस्कृति का परिचय देता है और भगवा रंग को बेशर्म रंग कह कर समस्त हिंदू सनातनयो को ठेस पहुंचाई गई है तथा फिल्म में दीपिका पादुकोण को अर्धनग्न तथा थोड़े से वस्त्रों में बताया गया है जिससे प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंप कर बेन करने कि मांग कि।