सर्द मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य सामाजिक संगठन एवं दानदाताओं द्वारा निरंतर जारी

=======================
शामगढ़ -सामाजिक संगठन एवं दानदाताओं द्वारा निरंतर जारी है सर्द मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य शामगढ़ नगर शुरू से ही दानदाताओं की नगरी रहा है यहां पर देने वालों की कोई कमी नहीं चाहे जो भी कार्य हो यहां के सामाजिक संगठन और दानदाता बढ़ चढ़कर कार्य करते आये हैं।
इसी श्रृंखला में वूमन पावर समिति एवं रिन्यू कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत टकरावत के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार दोपहर 2:00 बजे वूमन पावर समिति द्वारा150 बालक बालिकाओं को स्वेटर वितरण किए गए ,वही रिन्यू कंपनी द्वारा 60 गरीब महिला पुरुष को कंबल प्रदान किए गए।
आपको बता दे की पूर्व में भी नगर के सामाजिक संगठनों द्वारा कंबल व स्वेटर वितरण का कार्य किया जारी है
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा कविता यादव, वुमन पावर समिति अध्यक्ष दर्शना मनोचा, रिन्यू कंपनी के मनीष परिहार, ज्योति मनोचा, अंतिम शर्मा, दुर्गा सिसोदिया, बीना जैन, अंजू त्रिवेदी, मंजू रतनावत, आशा वधवा, दीपिका कालरा, शीतल जायसवाल, प्राचार्य रमेश मनोचा, विद्यालय स्टाफ, सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि बंसीलाल सोलंकी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे!