जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने सीतामऊ गौशाला का किया अवलोकन, गौ शाला के व्यवस्थाओं कि सराहना कि

सीतामऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने सीतामऊ हंडिया बाग गौशाला पहुंचकर देवाधिदेव महादेव हनुमान जी आदि देवताओं और गौ माता के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया। वही गौशाला की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया जिसमें कमजोर ,बीमार गौ माता के लिए पंख ऐसी वैसी व्यवस्था देखकर अभिभूत हुए तथा गौशाला की समिति के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने कहा कि गौ माता एवं गोवंश पुजनीय होने के साथ-साथ आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य में तथा किसानों के अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं। जो किसान तीन बीघा से अधिक खेती करते हैं उन्हें अपनी व्यवस्था अनुसार गौ माता और गोवंश बैल आदि का पालन भी करना चाहिए।और जो पालन नहीं कर सकते वे गौ शाला में आकर गौ माता के दर्शन के साथ यथाशक्ति मदद करना चाहिए।
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना कर और गौ माता को हरी घास खिलाकर जन्मदिन मनाया गया। तथा को अमृत सेवा समिति को गौ माता की सेवा के लिए सहयोग राशि प्रदान की
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष संजय लाला जाट, पंडित श्याम सुंदर शर्मा , नाटाराम सरपंच बापू लाल जाट, सुरेश पाटीदार सुरजनी, अजय पाटीदार डॉ अर्जुन पाटीदार, हंसराज पाटीदार, हिम्मत सिंह चौहान, जगदीश चौहान सहित इष्ट मित्र धर्म प्रेमी गौ भक्त पत्रकार उपस्थित थे।