
***************************************
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति द्वारा चलाया जा रहा संडे विद सोशल एक्टिविस्ट प्रोग्राम आयोजक समिति के सह मीडिया प्रभारी प्रीतेश तिवारी ने एक बयान में बताया कि, संडे विद ग्रेट सोशल एक्टिविस्ट प्रोग्राम का तीसरा दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व संस्थापक वॉलिंटियर श्री कृषान कुमार गुप्ता के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि कृषान कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व संस्थापक वॉलिंटियर है तथा उन्होंने अपने कर्म जीवन में बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त की है बहुत सारे राष्ट्रीय अवॉर्ड्स भी उनको मिले हैं।
श्री कृषान कुमार गुप्ता ने संडे विद सोशल एक्टिविस्ट प्रोग्राम का लाइव सेमिनार में, एक श्रेष्ठ समाज तैयार करने में युवाओं का योगदान के महत्व के बारे में समझाया उन्होंने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए समय का सदुपयोग करना बहुत ही आवश्यक है इसके साथ ही सर ने बताया कि युवाओं को समाज के प्रति कार्य करने के लिए संगठित रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक संगठन में देश को परिवर्तन करने की ताकत होती है ।
प्रोग्राम आयोजक समिति के संयोजक ज्योतिर्मय जी ने श्री कृषान कुमार गुप्ता जी को वेबीनार में उपस्थित होने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया तथा आगे भी ऐसी ही वेबीनार का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया।
इसी के साथ ज्योतिर्मय जी ने प्रोग्राम आयोजक समिति के सभी सदस्यों का इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।