मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 दिसंबर 2022

पेन्शनर नागरिक महासंघ ने पेन्शनर दिवस मनाया 
       मन्दसौर।  सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ मन्दसौर ने पेन्शनर दिवस हर्षोल्लास के साथ स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृद्ध लजन सेवा केंद्र मन्दसौर  ( डे-केयर सेन्टर ) पर मनाया ।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी थे । विशिष्ट अतिथि  संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्री शिवनारायण व्यास व श्री नरेन्द्र विजय शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने की, संचालन नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने किया ।
        कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । संगठन का प्रेरणा गीत श्रवणकुमार त्रिपाठी ने गाया ।
         कार्यक्रम को अम्बालाल चन्द्रावत, अजीजुल्लाह खान, कैलाश उपाध्याय, शिवनारायण व्यास,वासुदेव त्रिवेदी ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर नगर की सभी इकाईयो के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी व पेन्शनर उपस्थित थे । आभार अभय कुमार भटेवरा ने माना । यह जानकारी नगर कार्यकारिणी सदस्य कोमल वाणवार ने दी।
===========================
भारत की सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट नियुद्ध खेल का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ सम्मान
नियुद्ध खेल स्कूल गेम्स  फेडरेशन ऑफ इण्डिया में सम्मिलित होने की राह पर
मन्दसौर। वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक नियुद्धाचार्य श्री नरेंद्र श्रीवास्तव को नेशनल मार्शल आर्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सामरिक कला समिति भारत (नेशनल मार्शल आर्ट कमेटी इण्डिया) द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 6ठे नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स के आयोजन के दौरान  भारतीय कला नियुद्ध को खेल के रूप में स्थापित कर उसे संपूर्ण विश्व सहित भारत में प्रचलित करने को लेकर मन्दसौर नगर के वरिष्ठ  मार्शल आर्टिस्ट नियुद्धाचार्य श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव को नेशनल मार्शल आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नागेश्वर सूर्यवंशी, सप्ताअंशी नियुद्ध गुरू, स्पोर्ट्स नियुद्ध फेडरेशन ऑफ इंडिया के सह सचिव प्रवीण भंडारी, एकांशी नियुद्धगुरू, कार्यकारी सदस्य अजय सिंह, एकांशी नियुद्धगुरू, कार्यकारी सदस्य दिनेश परमार, निराशी नियुद्धगुरू उपस्थित रहे।
यह मंदसौर शहर के लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट नियुद्ध खेलकला का विश्वर मुख्यालय मंदसौर में स्थित है और कई वर्षों से नियुद्ध कला को स्वस्थ खेल के रूप में श्री नरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा पूरे विश्व में भारत की सबसे प्राचीनतम मार्शल आर्ट को बढ़ाया जा रहा है। यह नियुद्ध खेल आज के समय में प्रचलित अन्य  मार्शल आर्ट खेलों की भांति पसंद किया जा रहा है तथा नियुद्ध खेल को अपनी पहचान मिलती की जा रही है। भारत की राजधानी दिल्ली् में इस खेलकला को जो सम्मान मिला है उससे यह भी तय हो गया है कि नियुद्ध खेल शीघ्र ही स्कूल गेम्स  फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एसजीएफआई) के खेलों की सम्मिलित होने की राह पर चल पडा है।
=========================
दीन दुखियों की मदद के लिए समाज के हर व्यक्ति को करना चाहिए पहल
नारायण सेवा समिति ने वात्सल्य धाम में वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया

मन्दसौर। नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम) में पहुंचकर वहां निवासरत वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ समय बिताया तथा उन्हें भोजन भी कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी कैलाश कर्नावट उपस्थित थे। विशेष अतिथि समाजसेविका अनिता कोठारी थी।
श्री कर्नावट ने संबोधित करते हुए कहा कि ीदन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई अवसर नहीं होता है। दीन दुखियों की मदद के लिए समाज के हर व्यक्ति को पहल करना चाहिए। जब भी समय मिले सेवा के कार्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। अनीता कोठारी ने कहा कि अपनों के बीच रहकर इस तरह की सेवा का आनंद आत्म विभूति एवं मन को आनंद से भाव विभोर कर देता है। कमल कोठारी ने कहा कि जो लोग जनसेवा में लगे रहते हैं वही समाज के असली हीरो व मंदसौर के गौरव है।
इस मौक़े पर 13 साल से निर्बाध रूप से प्रतिदिन आराधना भवन के सामने गरीब दीनदुखियो को भोजन कराने वाले कैलाश कर्नावट का सम्मान समिति के सदस्यों  ने किया । कार्यक्रम में समिति के सदस्य नेमीचंद कोठारी, मनोज मंडोवरा, देवेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे
=======================
तेलिया तालाब बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का अन्तिम निर्णय आने की संभावना प्रबल हुई-याचिकाकर्ता कांतिलाल राठौर

मंदसौर तेलिया तालाब बचाओ समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता  ( SUP no.012945/2019 ) अधिवक्ता श्री कांतिलाल राठोर ने तेलिया तालाब की वर्तमान स्थिति के बारे में एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 21-9-2020 को माननीय हरित अधिकरण मुख्य बेच नई दिल्ली द्वारा एक निर्णय तेलिया तालाब के डूब क्षेत्र को बचाने के लिए पारित किया गया है। इस आदेश के पालन में जिला कलेक्टर द्वारा दिनांक 26-10-2020 को तेलिया तालाब के सीमांकन के लिए एक समिति बना कर जल संसाधन के पास उपलब्ध मूल नक्षे एवं नगर पालिका के पास उपलब्ध नशे का मिलान कर सीमांकन के सम्बन्ध में स्थायी चिन्ह लगाने का आदेश दिया था।

लेकिन यह सीमांकन नगरपालिका के पास उपलब्ध नक्शे के आधार पर ही किया गया। यह नक्षा मूल नक्शा न होकर FTL की उंचाई एक फीट बढ़ाए जाने पर होने वाली स्थिति के आकलन के लिए बनाया गया प्रस्तावित नक्शा था एवं यह प्रस्तावित नक्षा ही माननीय हरित अधिकरण में लगाया गया है।

मूल नक्षे से सीमांकन के लिए अध्यक्ष तेलिया तालाब बचाओ समिति साहू तेली समाज एवं सुप्रीम कोर्ट में SLP no.012945/2019 के मुख्य याचिकाकर्ता अधिवक्ता कांतिलाल राठौर द्वारा एक पोस्टकार्ड अभियान चला कर मंदसौर जिले से करीब 5000 पत्र श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित करते हुवे पोस्ट करवाए थे। जिसमे मुख्य मंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा लोकहित में प्रशासन को तेलिया तालाब के नक्शो को कोर्ट में पेश करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री महोदय का मंदसौर में 2 बार प्रयास भी हुवा लेकिन मुख्यमंत्री जी ने तालाब हित में एक शब्द भी बोलना उचित नहीं समझा । न हीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने माननीय कोर्ट में मूल नक्षे को पेश करने के लिए कोई पहल की।


मजबूरन तेलिया तालाब को बचाने के उद्देश्य से कांति लाल राठौर द्वारा, माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका SLP no. 012945/2019 में अतिरिक्त दस्तावेज के रूप में तेलिया तालाब का मूल नक्षा एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करते हुवे तेलिया तालाब का सीमांकन मूल नक्शे से करने की याचना की गई।


इस याचिका पर दिनांक 16-12-2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस श्री रविन्द्र भट्ट एवं जस्टिस श्री पारदीवाला की युगल पीठ ने विस्तृत सुनवाई करते हुवे यह आदेश दिया कि इस केस में अन्य सभी पक्ष अपने दस्तावेजों एवं अपना पक्ष SLP no. 012945/2019 के मुख्य याचिका कर्ता अधिवक्ता भी कांति लाल राठोर के माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता श्री सुमीर सोढ़ी  को देंगे एवं उसके पश्चात श्री सुमीर सोढी सभी दस्तावेजो का अपने COMMON COMPILATION में समावेश करके अगली तिथि के 7 दिवस पूर्व यह कोम्पिलेशन माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे। अन्य सभी याचिकाकर्ताओं के अभिवक्ता अपने तर्क प्रस्तुत करते समय इस COMMON COMPILATION में समाविष्ट किये गए तथ्यों एवं दस्तावेजो को आधार बना कर ही अपने तर्क रख पाएंगे।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश के पश्चात यह संभावना प्रबल हो गई है कि अब कोई भी पक्ष अस्पष्ट जवाब दे कर या दस्तावेजों की मनमानी व्याख्या करके माननीय न्यायालय को गुमराह नहीं कर पायेगा।

इस आदेश के बाद यह संभावना भी प्रबल हो गई है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस केस में अपना अंतिम निर्णय भी शीघ्र ही आ जाएगा एवं तेलिया तालाब की भू माफियाओं से रक्षा हो सकेगी।

===========================

ड़ेंगू उन्मूलन जन जागरूकता अभियान रैली वार्ड नं. 13 मे निकली
दिया स्वच्छता का संदेश

मन्दसौर। जिला प्रशासन, जिला मलेरिया कार्यालय, जिला चिकित्सालय मन्दसौर, लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका  वार्ड क्र. 13 ,गोल चौराहा ,नई आबादी क्षेत्र पर मलेरिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली।
इस दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दवा का छिड़काव व परिपत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर  वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों को मलेरिया/ डेंगू से बचाव की जानकारी परिपत्र व स्लोगन के माध्यम से दी गई। वार्ड वासियों को जानकारी दी कि मलेरिया/ड़ेंगू से बचाव के लिए  जमे हुए पानी को साफ करना, कूलर की सफाई ,अपने घर के आस-पास गमलों में जमा पानी की सफाई ,टंकियों की सफाई करें एवं उसमें डेंगू जैसे खतरनाक रोग का लारवा पैदा ही ना होने दें। वार्ड के घरों में जाकर टंकियों, कूलर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक, वार्ड पार्षद प्रमिला संजय गोयल, पत्रकार अनिल संगवानी क्लब अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सुरेश सोमानी, संजय पारिख, विजय पलोड़, मनोज मित्तल, राजकुमार नागर, वीरेंद्र सिंह चौहान, मलेरिया विभाग के प्रवीणा परमार ,सुनील यति लोकेंद्र देवड़ा,तेजकुमार बाघेला ,राजेन्द्र मित्तल ,विनोद हंस ,शरद मेहता ,जैकी कल्याण ,राजमल चंदोलिया ,अनिल जैन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता   ने रैली के माध्यम से घर-घर जाकर मलेरिया/ड़ेंगू उन्मूलन की जानकारियां दी।
========================
विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव  हेतु आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न।
 मंदसौर। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में जीत दर्ज करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक दशपुर कुंज बगीचे में रखी गई। इसमें अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार ने कहा कि पार्टी 230 विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार उतारेगी एवं ग्राम समितियों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं का बूथ मैनेजमेंट करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चर्चा में कहा कि हर कार्यकर्ता के घर पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगाना है एवं सभी विधानसभाओं के पदाधिकारियों को समय सारणी सुनिश्चित कर चौपालों-चौराहों पर काउंटर टेबल लगाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे पार्टी के हर विधानसभा में सदस्यता बढ़ाकर संगठन का निर्माण करते हुए पोलिंग बूथ तक पहुंचना है श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब में हमारी जीत हुई है, हमने पहली बार चुनाव लड़ा है, गुजरात की अलग परिस्थितियां है लेकिन हमने बेहतर प्रदर्शन किया है एवं गुजरात चुनाव में 13% वोट पाकर, 35 विधानसभाओं में हम दूसरे स्थान पर रहे हैं। पांच सीटें हमने जीती हैं और उस प्रदर्शन को देखते हुए हम राष्ट्रीय पार्टी बने है ।
मध्य प्रदेश की जनता भी चाहती है कि जो दिल्ली मॉडल और पंजाब मॉडल है। जनता के टैक्स के बदले बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा सबको मिले। पूरे प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ,उन्हीं आशाओं को परिणित हम 2023 के विधानसभा चुनाव में करना चाहते हैं एवं संगठन निर्माण करके मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
 मध्यप्रदेश में शिवराज की भ्रष्ट सरकार चल रही है चाहे वह मंदसौर हो ,नीमच हो, पूरे प्रदेश में यह हाल है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो सड़क बिजली पानी गर्त अवस्था में जा चुकी है, इन सब व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा के लिए आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार हो रहा है और पूरी मेहनत के साथ हम 2023 का चुनाव लड़कर मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला महासचिव दर्शनसिंह अरोरा ,जिला महासचिव विकास अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
जिला बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी ,जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिलाध्यक्ष अजा मोर्चा धर्मेंद्र नायक, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भैसावल , गरोठ विधानसभा प्रभारी सुरेश चौहान,
सुवासरा विधानसभा प्रभारी प्रमोद फरक्या,सौशल मीडिया आईटी सेल जिला प्रभारी पंकज शर्मा, मल्हारगढ़ विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी सुनील मौर्य,गरोठ विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी कमलसिंह, चैनसिंह सोनगरा ,बद्रीभाई, नंदावता, सुरेश राठोर,धर्मेंद्रसिंह बेलारा, सुनील परिहार, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा आदि अनेक सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।
================================

कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 18 दिसंबर 22/ कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 4(01) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी मेरियाखेड़ी तहसील सीतामऊ के जगदीश गायरी की मृत्‍यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==========================

 दिव्यांग विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

मंदसौर 18 दिसंबर 22/ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए छात्र 31 दिसबंर तक आवेदन कर सकते हैं। सत्यापन संस्था स्तर पर ऑनलाइन 15 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। प्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी, छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। छात्रवृत्तियों के लिए, सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए केन्द्र सरकार की वेबसाइट www.disabilityaffairs.gov.in, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टलwww.scholarships.gov.in एवं विभागीय वेबसाइट https://www.socialjustice.mp.gov.in/ पर देखा जा सकता है।

=========================

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित 

मंदसौर 18 दिसम्‍बर 22/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा पुरूस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन https://awards.mp.gov.in एवं https://dsywmp.gov.in पर जमा कर सकते हैं। विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रति वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि विवेकानंद युवा पुरस्कार युवाओं को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा।

==========================

कृषि वैज्ञानिक की सलाह के अनुसार करें फसलों पर दवाई छिड़काव

मंदसौर 18 दिसम्‍बर 22/ गेंहूं की फसल की जड़ों में पीले रंग का मोयला/माहों लगा हुआ है, यह कीट पौधों की जड़ों एवं तनों से रस चूस कर कमजोर कर देता है। परिणाम स्वरूप पौधा पीला दिखाई देता है तथा बढ़वार रूक जाती है। इस कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. की 75 मि.ली. मात्रा को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा की दर से छिड़काव करें। सिंचाई जल के साथ नीम तेल की 750 मि.ली. मात्रा फसल बुवाई के 21 दिनों के उपरांत बहावेंया 1250 मि.ली. क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 10-12 किलों रेत में मिलाकर प्रतिबीघा की दर से भूर कावक रहल्की सिंचाई करें।

संतरा में काली मस्सीः- संतरे के पौधों की पत्तियों की निचली सतह पर काले रंग की मक्खी एवं उसके बच्चे रस चुसते हैं। जिसके कारण पौधा कमजोर हो जाता है एवं इस कीट के द्वारा चिपचिपा पदार्थ छोड़ा जाता है। जिसपर काली फफूंद उंग जाती है।परिणाम स्वरूप पूरा पौधा कालापड़ जाता है।

नियंत्रण

रस चूसकर कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की 175 मि.ली. मात्रा या थाईमिथोक्जाम 25 प्रतिशतडब्ल्यूजी की 166 ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। संतरे की फसल में छिड़काव करने से पहले 500 लीटर पानी में 250 मिली चिपकों अवश्य मिलायें।

==========================

सुचित्रा टॉकीज का मूल रिकॉर्ड नगरपालिका से गायब
 विधायक यशपाल सिसोदिया से प्रकरण दर्ज कराने की मांग-विजय गुर्जर
 मंदसौर मंदसौर नगर पालिका में कोई भी नामांतरण वास्तविक प्रकिया अनुसार प्रथम रजिस्ट्री से लेकर अंतिम रजिस्ट्री तक की मूल रजिस्ट्री लिंक रजिस्ट्री के रिकॉर्ड का मिलान करके  नामांतरण किया जाता है अन्यथा सूचना पत्र लेकर नामांतरण आवेदन निरस्त कर दिया जाता ऐसे कई मामले मंदसौर नगरपालिका के अन्दर मौजूद हैं जिसके कारण शहर के सामान्य नागरिक  दर-दर की ठोकरें खाते रहते हैं लेकिन उनके  नामांतरण तो दूर भाग के नामान्तरण तो असम्भव हो जाते हैं क्योकि नियमानुसार मन्दसौर न पा द्वारा भाग के नामांतरण नही किये जा रहे हैं किंतु सुचित्रा टॉकीज के नामांतरण बिना लिंक रजिस्ट्री दस्तावेज लिए 19 भागों में कर दिए गए जबकि सुचित्रा टाकीज का मूल रिकॉर्ड मन्दसौर नगर पालिका से गायब होने की जानकारी  मंदसौर नगर पालिका ने रिकॉर्ड के साथ प्रमुख सचिव भोपाल को दी हैं यह बात पूर्व पार्षद विजय गुर्जर  ने जानकारी देते हुए बताई हैं
आगे विजय गुर्जर ने बताया कि नगर पालिका परिषद मन्दसौर द्वारा मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 25 30 /3231/2019 दिनांक 25-7-2019 का जवाब देते हुए प्रमुख सचिव भोपाल को स्पष्ट लिखा है कि नगर पालिका मंदसौर में सुचित्रा टॉकीज कि उक्त नस्ती का काफी शोध किया गया है किंतु नस्ती निकाय में उपलब्ध नहीं हो पाई है और इसका शोध भी किया जा रहा है इससे यह तो तय हो जाता है कि राजनीतिक रसूख और भू माफिया होने का लाभ उठाते हुए नगर पालिका में बिना मूल रिकॉर्ड के ही अवैध रूप से सुचित्रा टॉकीज नामांतरण की प्रक्रिया को मा इंटरप्राइजेस के डायरेक्टर कोमल बाफना द्वारा कराया गया है
वर्ष 2017,18 में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा मंदसौर नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया था राजस्व विभाग में बैठकर उनके द्वारा फाइलों का अध्ययन किया गया था जिसमें नामंत्रण काफी संख्या में पेंडिंग होने का कारण जानने पर उनके द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि तकनीकी अधिकारी की बजाय अब राजस्व अधिकारी नामान्तरण रिपोर्ट लगाएंगे इस निर्देश का लाभ आम नागरिकों को मिले ऐसी विधायक जी की भावना थी
  मगर इसका भी लाभ उठाकर सुचित्रा टॉकीज के डायरेक्टर जमुना देवी कोमल बाफना द्वारा   बिना तकनीकी रिपोर्ट लगे ही नामंत्रण प्रक्रिया को मन्दसौर नगर पालिका में कराया लिया गया हैं क्योंकि मूल रिकॉर्ड नगर पालिका में उपलब्ध नहीं है तो नामांतरण  प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाता है साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरपालिका अध्यक्ष स्व प्रहलाद बंधवार की हत्या में बाफना इंटरप्राइजेस के डायरेक्टर से पूछताछ होना भी संदेह ओर पहेली बना हुवा है
अंत में पूर्व पार्षद विजय गुर्जर ने जागरूक विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया से मांग करी है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिन लोगों द्वारा मूल रिकॉर्ड मंदसौर नगर पालिका से गायब करवाया  है उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाही कराई जाए
===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}