समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 दिसंबर 2022

राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशीप का हुआ शुभारंभ, विभिन्न प्रांतो से खिलाडी बच्चे सहभागीता हेतु मंदसौर आये
विधायक श्री सिसोदिया, श्री नाहरू भाई, डॉ व्याय, श्री आसेरी ने शुभारंभ समारोह में की सहभागीता
मंदसौर। मिर्क्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन एवं जिला कराते एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशीप का आयोजन मंदसौर में हो रहा है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। स्थानीय माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया थे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाहरू भाई मेव थे। विशिष्ट अतिथि डॉ अजय व्यास एवं भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी थे। इस दौरान कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतासिंह सिसोदिया, प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील एवं व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर क्षेत्र खेलो के मामले में कही अधिक आगे निकल चुका है। मंदसौर में विभिन्न खेलो के विकास के लिये आधारभूत ढांचे का विकास हुआ है। उन्होनें मंदसौर में एस्टोटर्फ हॉकी मैदान को एक बडी उपलब्धि बताते हुये कहा कि ऐसा मैदान बडे- बडे शहरो में नही है। उन्होनें मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा निरंतर मार्शल आर्ट खेल के विकास के लिये किये गये प्रयासो की सराहना करते हुये अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाहरू भाई मेव ने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि मंदसौर में मार्शल आर्ट एसोसिएशन अच्छा कार्य कर रही हैं। जिला कराते एसोसिएशन ने लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करके मंदसौर को गौरवान्वित किया है।
विशिष्ट अतिथि डॉ अजय व्यास ने कहा कि बच्चो को खेल मैदान तक लाना बडी चुनौती होती है। आयोजन मंडल प्रशंसा का पात्र है। विशिष्ट अतिथि भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी ने कहा कि खेलो के लिये सबको मिलकर कार्य करना होगा। भविष्य में मंदसौर खेल क्षेत्र में ओर अधिक आगे बढेगा।
इससे पूर्व स्वागत उदबोधन देते हुये जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतांिसंह सिसोदिया ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होनें कहा कि मार्शल आर्ट ऐकेडमी को स्थान की दरकार है जिसे जल्द पुरा किया जाना चाहिये। प्रारंभ मे अतिथियो का सवागत प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील, श्री विजय कोठारी आदी ने किया।
इस अवसर पर सैययद आफताफ आलम, असलम खान, दिनेश चंदवानी, श्री दुगेश बेलानी, श्री दिनदयाल भावसार, श्री जगदीश सोलंकी, श्री बाबु ग्वाला, श्री अशोक माली, हितेश साल्वी, श्री सुनिल हिरवे, श्री धमेन्द्रसिंह रानेरा, श्री निशांत जोशी, शाहीद मंसुरी, श्री राजु आर्य, श्री कमलेश डोसी, श्री शाहीद हुसैन, श्री यशवंत सिंह, श्री सुनिल भाटी सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन गगन कुरील ने किया व आभार श्री विजय कोठारी ने माना।
मंदसौर में निकली भव्य रैली, कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने दिखायी हरि झंडी
शनिवार को राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के अवसर पर मंदसौर में भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने माहेश्वरी धर्मशाला से रैली को हरि झडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाहरू भाई मेव, समाजसेवी श्री दृष्टानंद नैनवानी, जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतासिंह सिसोदिया, प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील एवं श्री विजय कोठारी भी उपस्थित थे।
माहेश्वरी धर्मशाला से प्रारंभ हुई यह रैली, नयापुरा, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, महू नीमच मार्ग, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा, कालिदास मार्ग होते हुये नयापुरा रोड होती हुई पुनः माहेश्वरी धर्मशाला पहुंची। पुरे मार्ग में विभिन्न संस्थाओ ने रैली का भव्य स्वागत किया।
======================
लायंस क्लब गोल्ड ने हड्डी एवं जोड़ रोग एवं स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया। वार्ड पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल ने कहा कि इस तरह के चिकित्सीय आयोजन से सामान्य नागरिकों को बहुत फायदा मिलता है उन्होंने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित वार्डवासियो ने लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वार चलाये जा रहे इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रहा है यह सराहनीय है।
लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, मनोज मित्तल, रितेश पारिख, प्रतीक शर्मा, वीरेन्द्रसिंह चौहान, संजय पारिख, अनिल संगवानी, वृद्धजन सेवा केंद्र के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा बिस्किट व फल का वितरण भी किया गया। अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं प्रदान की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं दी। अंत में क्लब सचिव संजय पारिख ने आभार व्यक्त किया।
देवेश गरेठिया ने 11 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली
खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करने के लिये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय क्रिकेट एसोसिऐशन सचिव सुरेन्द्र काबरा, जिला क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष मुकेश काला, शाजापुर क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष धीरेन्द्रसिंह भदोरिया, सचिव मनोज आर्य, देवास क्रिकेट एसोसिऐशन के सचिव अरूण रघुवंशी, मंदसौर सचिव आदित्यसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज जैन उपस्थित हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। समापन पर अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता को कप प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन ने किया एवं आभार नवीन खोखर ने माना।
फाइनल मैच दैवास ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 90 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें प्रणव परिहार ने 143 गेंद पर 73 रन (10 चौके), अनिकेत पटेल ने 61 गेंद पर 34 रन (1 चौका 6 छक्के), गोवर्धन जायसवाल ने 116 गेंद पर 32 रन बनाये। उज्जैन के गेंदबाज गोराश मोंगा ने 20 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट एवं अनिमेश राय ने 26 ओवर 64 रन देकर 3 विकेट लिये।
जवाब में उज्जैन ने पहली पारी में 79.03 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 273 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें देवेश गरेठिया ने 92 बाल पर 71 रन बनाये उन्होंने 11 चौके जड़े। मोहनीश भाटिया ने 132 बाल पर 66 रन (12 चौके), सुखमनसिंह नाबाद 110 बाल पर 50 रन (6 चौके 6 छक्के) बनाये। देवास के गेंदबाल दिपेश दरबार ने 2 एवं प्रणव परिहार ने 1-1 विकेट लिया। उज्जैन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजय दर्ज की।
मैच के अंपायर नवीन खोखर मंदसौर, अरविन्दकुमार उज्जैन स्कोरर रूपेश प्रजापति (गब्बर) उज्जैन रहे।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन चेयरमैन डॉ. एस.एस. भाटी, रशीद खान, उपाध्यक्ष विनोद गर्ग, हमीद खान, मो. खलील शेख, प्रचार सचिव ब्रजेशसेन मारोठिया, सदस्य राजू अखेरिया, कुलदीपसिंह सिसौदिया, दीपक बड़सोलिया, संदीपसिंह राठौर, आकाश गौड़, धर्मेन्द्र सौलंकी, पियुष जैन, देवेन्द्र बैरागी, शाहीद खान, मुकेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।
संस्कृत विभाग द्वारा उज्जैन की शैक्षणिक यात्रा सम्पन्न
मन्दसौर । पी.जी. कॉलेज मन्दसौर के संस्कृत विभाग द्वारा विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत अकादमिक उत्कृष्टता कैलेण्डर वर्ष 2022-23 के अनुसार दिनांक – 16.12.2022 को एम.ए. (संस्कृत) के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक एवं ज्योतिषशास्त्र की प्रमुख नगरी उज्जैन की अध्ययन यात्रा (Educational Tour) आयोजित की गई ।
इस अध्ययन यात्रा में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, प्रो. पंकज शर्मा एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उज्जैन में स्थित में जन्तर मन्तर वेधशाला में काल गणना का अध्ययन किया तथा वहाँ स्थित ज्योतिषीय यन्त्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वेधशाला में स्थित तारामण्डल में खगोलीय घटनाओं के बारे में जाने। तत्पश्चात पाण्डुलिपि विज्ञान के लिए सिन्धिया प्राच्य विद्या संस्थान, उज्जैन का भ्रमण कर पुरातत्त्व संग्रहालय में प्राचीन शिलालेख एवं मूर्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तदनन्तर सान्दीपनि आश्रम, उज्जैन में चौदह विद्याओं एवं चौसठ कलाओं के बारे में जाना। तत्पश्चात त्रिवेणी कला एवं पुरातत्त्व संग्रहालय, उज्जैन में अनुपम कला, प्राचीन शस्त्र, औजार एवं खनन में प्राप्त वस्तुओं का अध्ययन किया। अन्त में विद्यार्थियो ने म.प्र. शासन द्वारा नवनिर्मित महाकाल कोरिडोर, उज्जैन की अनुपम शिल्प कला को देखा ।
संस्कृत विभाग द्वारा विधिवत् अध्ययन यात्रा आयोजित करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि इस अध्ययन यात्रा से निश्चित ही विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हुई होगी। इस अवसर पर विश्व वैंक परियोजना प्रभारी डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ एवं अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियाँ प्रभारी डॉ. सन्तोष कुमार शर्मा ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित की है।
===========================
मंदसौर। पुलिस पेंशनर्स संघ मध्यप्रदेश के जिला इकाइयों द्वारा 17 दिसम्बर पेंशनर्स दिवस मनाया गया स्व डी एस नकारा साहब को श्रद्धांजलि दी गयी व बृद्ध पेंशनर्स का शाल श्री फल से सम्मान किया गया।
संस्थापक व प्रांतीय अध्यक्ष एम पी सिंह परिहार ने बताया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 17 दिसंबर पेंशनर्स दिवस मध्यप्रदेश में पुलिस पेंशनर्स संघ जिला इकाइयों मन्दसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, झबुआ, देवास, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, ग्वालियर आदि जिलों में मनाया गया। मन्दसौर जिले में प्रांतीय अध्यक्ष एम पी सिंह परिहार व जिलाध्यक्ष आर पी मिश्रा द्वारा स्व श्री नकारा साहब की फोटो पर माल्यर्पण किया व 80 साल व ऊपर बाले सम्माननीय पुलिस पेंशनर्स का साल श्री फल से सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्रांतीय सचिव आर आर दुवे, उपाध्यक्ष एस के मिश्रा, राय सिंह यादव, शिव शंकर सिंह तोमर, नरेंद्र व्यास बालू राम राठौर, रघुनाथ सिंह महुआ, शरीफ हुसैन, इकबाल बेग, रहिम बेग, एम एल चैधरी, मो हनीफ, कन्हैया लाल गुमान सिंह हाडा आदि उपस्थित रहे। बृद्ध पेंशनर्स राजपालसिंह भदौरिया, मांगी लाल मेमावत व दुर्गा सिंह भदौरिया का सम्मान किया गया अंत मे आभार जिलाध्यक्ष आर पी मिश्रा ने माना।
आयुष के शासकीय चिकित्सालयों में आंतरिक रोगियों के भोजन के लिये देय दर में वृद्धि
मंदसौर 17 दिसम्बर 22/ प्रदेश में आयुष विभाग के संचालित शासकीय स्वशासी आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी महाविद्यालयों में संचालित आयुष चिकित्सालयों के अंतरंग रोगियों को प्रतिदिन देय भोजन मद की वर्तमान दर में वृद्धि की गई है। अब यह राशि प्रतिदिन देय भोजन मद में 48 रूपये देय होगी।
पूर्व में यह राशि 40 रूपये प्रतिदिन देय थी। इस संबंध में आयुष विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
=======================
सड़क दुर्घटना में 12 हजार पॉच सौ रू स्वीकृत
मंदसौर 17 दिसम्बर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह के आदेशानुसार सड़क दुर्घटना अधिनियम 1994 संशोधित की धारा 161 (3-ख) के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में श्री विरेन्द्र कुमार निवासी चक्रवती कालोनी, स्टेशन रोड़ मंदसौर की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 12 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
==========================
शिवना के किनारे 200 मीटर की परिधि के विद्युत कनेक्शन किये विच्छेद
मंदसौर 17 दिसम्बर 22/ जिले में श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलिया बांध से रामघाट तक तथा रामघाट बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनां किनारों तथा बुगलिया नाला एवं तैलिया तालाब से 200 मीटर की परिधि के कृषकों द्वारा विद्युत/डीजल मोटर पंप आदि से अन्य संसाधनों से सिंचाई जल लेने पर तत्काल प्रभाव से अन्य आदेश तक कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।
पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को आदेशित किया गया कि नगर मे जल प्रदाय योजना का मुख्य स्त्रोत शिवना नदी है। इसलिए श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलिया बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों एवं बुगलिया नाला एवं तेलिया तालाब से 200 मीटर की परिधि के कृषकों के विद्युत कनेक्शन तत्काल प्रभाब से विच्छेद किया जाता है।
=========================
प्राकृतिक खेती के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ
मंदसौर 17 दिसम्बर 22/ परियोजना संचालक आत्मा जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले इच्छुक कृषकों के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ किया है। जिले के किसान जो प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक है वह अपने विकासखंड के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पूर्ण जानकारी लेकर पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन के लिए कृषक का नाम, पिता का नाम, वर्ग, ग्राम, ग्राम पंचायत, मो. नं, कुल रकबा, प्राकृतिक खेती हेतु रकबा, खसरा नंबर एवं देसी गाय की संख्या की जानकारी । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
=========================
किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान 31 दिसंबर तक
मंदसौर 17 दिसम्बर 22/ एस एल बी सी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले की समस्त बैंको द्वारा 18 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक किसान क्रेडिट कॉर्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में 65 लाख केसीसी जारी किए गए है। जो पात्र कृषक किन्ही कारणों से अभी तक केसीसी नही ले पाए है ऐसे सभी पात्र किसानों को अभियान से जोड़ते हुए जिले की सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेंगी । अभियान में बैंक वार ग्राम वार आयोजन प्रति शुक्रवार शाखा द्वारा केम्प में प्रकरण संग्रहण कर ऋण दिए जाएंगे। अभियान में पात्र कृषको को किसान कार्ड पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी जारी कि जाएगी।
=======================