जिला पंचायत सीईओ ने कि कार्रवाई, लुनाहेडा़ सचिव श्रीमती सुधा मेघवाल को किया निलंबित
==========================
मदसौर । जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए। जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के ग्राम पंचायत लुनाहेड़ा के सचिव श्रीमती सुधा मेघवाल द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया।
जिला पंचायत द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत लूनाहेडा द्वारा इस कार्यालय को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत लूनाहेडा कि सचिव श्रीमती सुधा मेघवाल द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत को चार्ज नहीं देने एवं बिना सरपंच के अजा, बस्ति में स्वीकृत स्वच्छता परिसर की राशि आहरण करने एवं निर्मल नीर कार्य की राशि आहरण करने की शिकायत की जॉच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ़ से कराई गई।
जनपद पंचायत से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत लूनाहेडा की सचिव श्रीमती सुधा मेघवाल द्वारा निर्वाचित सरपंच श्री ईश्वर लाल धनगर को ग्राम पंचायत लूनाहेडा का चार्ज का आदानप्रदान नहीं होना पाया गया। सरपंच की स्वीकृति के बिना राशि रूपये 78900/- के बिलों का भुगतान किया जाना पाया गया साथ ही स्वच्छता परिसर का निर्माण अजा. बस्ती में नहीं होना पाया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को मनरेगा की मजूदरी हेतु मस्टर जारी नहीं किये गये तथा रोजगार सहायक को आई.डी. पासवर्ड नहीं दिया जाना प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया गया है।
इस प्रकार श्रीमती सुधा मेघवाल सचिव ग्राम पंचायत लूनाहेडा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप श्रीमती सुधा मेघवाल सचिव ग्राम पंचायत लूनाहेडा जनपद पंचायत मल्हारगढ को म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 भाग-2 -(क), (ख) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से सचिव के पद से निलंबित किया जाकर ग्राम पंचायत लूनाहेडा का अतिरिक्त सचिवीय प्रभार श्री भरत बामनिया सचिव ग्राम पंचायत गरनाई को म.प्र. पंचायत सेवा नियम 2011 की कंडिका 12 के तहत 90 दिवस हेतु सौपा जाता है ।