रतलामजावरा

मीडिया कर्मियों को डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा देने पर जिला प्रेस क्लब जावरा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा

 

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश अनुपम राजन द्वारा पत्रकारों को आजादी के बाद पहली बार घर से बेलेट पेपर द्वारा मतदान सुविधा देने की विधिवत घोषणा करने पर जिला प्रेस क्लब जावरा के पदाधिकारीयों ने अध्यक्ष जगदीश राठौर के नेतृत्व में सहायक रिटर्निग ऑफिसर मंदसौर – जावरा संसदीय क्षेत्र एवं एसडीएम जावरा श्रीमती राधा महंत को धन्यवाद ज्ञापन सौपा । ज्ञापन देते समय महामंत्री भेरूलाल मालवीय,उपाध्यक्ष डॉ जाकिर कुरैशी, एजाज शेख, जेपी मालानी,कोषाध्यक्ष विजय राठौर, सचिव अवध नारायण मालपानी, कमलेश जायसवाल, संगठन सचिव वाजिद पठान , डॉ राजकुमार पीपाड़ा, चंद्रशेखर चौहान एवं राजू मेवाड़ा, कार्य समिति सदस्य लखन पवार एवं मोहम्मद शरीफ कुरैशी की उपस्थिति में ज्ञापन में बताया गया कि चुनाव कार्य में लगे होने के कारण पत्रकार अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाते हैं, इसके लिए पहली बार मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था बनाई है कि चुनाव कार्य में लगे अधिकृत पत्रकारों को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी जाए इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होगा जो यह प्रमाणित करेगा कि संबंधित पत्रकार वास्तव में चुनाव कार्य के लिए अधिकृत है या नहीं । जीरो ग्राउंड में रहकर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को यह सुविधा देने के लिए जिला प्रेस क्लब जावरा के पदाधिकारी एवं सदस्य निर्वाचन आयोग के आभारी होकर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । *पत्रकारों ने ली सामूहिक शपथ*** ज्ञापन के बाद सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम जावरा श्रीमती राधा महंत एवं तहसीलदार संदीप इनवे की उपस्थिति में जिला प्रेस क्लब जावरा के अध्यक्ष जगदीश राठौर ने उपस्थित सभी पत्रकारों को सामूहिक शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण करते हुए पत्रकारों ने दोहराया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे । स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हम शपथ लेते हैं कि हम अन्य मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराएंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}