संस्कार दर्शन कि खबर का असर,सीतामऊ मंडी में फल- सब्जी के विक्रय नीलामी का समय सुबह 6.30 बजे किया गया

*****************”””””********************
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। संस्कार दर्शन कि खबर का असर सर्द एवं ठंड भरें कंपकंपाते मौसम को देखते हुए सुबह लगने वाली फल सब्जी की मंडी के नीलामी में किसानों एवं व्यापारियों की व्यवस्था पर कृषि उपज मंडी सीतामऊ में मंडी सचिव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सब्जी मंडी के नीलामी समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 6.30 बजे किया गया। जिसको फल सब्जी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा फल सब्जी नीलामी प्रक्रिया दिनांक 17 दिसंबर 2022 शनिवार से सुबह 6:30 बजे से किए जाने का आश्वासन दिया।
इनका कहना-
कृषि उपज मंडी सचिव श्री रमेशचंद्र मुजावदिया ने कहा कि सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए फल -सब्जी क्रेता व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश कलमोदिया से चर्चा निर्देशित किया गया कि किसानों व्यापारियों की सुविधा के लिए सब्जी क्रय विक्रय नीलामी का समय सुबह 6:30 बजे से प्रारंभ किया जाए।
सब्जी मंडी व्यापारी संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कलमोदिया ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए मंडी सचिव महोदय के निर्देश पर मंडी में फल सब्जी नीलामी का समय में परिवर्तन किया गया है सभी व्यापारी एवं किसान बंधु को सुचित किया जाता है कि दिनांक 17 दिसंबर 2022 शनिवार से सुबह 6:30 बजे फल सब्जी नीलामी शुरू कि जाएगा।