पार्टी पदाधिकारी अपने दायित्व को जिम्मेदारी से पुरा करते हैं, ऐसे ही जनभागीदारी समिति को भी अपने दायित्व के प्रति खरा उतरना है- मंत्री श्री डंग

============================
अतिथिजनों कि गरिमामय उपस्थिति में श्री पटवा ने किया महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
संस्कार दर्शन
सीतामऊ।जब जनप्रतिनिधि को जनता चुनती है तो उस पर अपने कार्य को लेकर विश्वास होता है ऐसे ही जब पार्टी किसी को पदाधिकारी चुनती है उस पर उसके दायित्व के प्रति भरोसा करती हैं । और वे अपने दायित्व को जिम्मेदारी से पुरा करते हैं ,ऐसे ही जनभागीदारी समिति को भी अपने दायित्व के प्रति खरा उतरना है उक्त उद्बोधन कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय में आयोजित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा के पदभार ग्रहण समारोह में कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए कहे ।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि पढ़ाई केवल डिग्री लेकर शादी करने तक ना हो पढ़ाई का उद्देश्य कुछ करने के लिए होना चाहिए शिक्षा का सदुपयोग करें अपने जीवन का लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें शिक्षा शेरनी का ऐसा दूध है जो पढ़ाई करेगा वह दहाड़ेगा। केवल डिग्री पाना नहीं रोजगार पाना और दूसरे को रोजगार प्रदान करना देश की सेवा के लिए पढ़ाई करना है मंत्री श्री डंग ने कहा कि पढ़ाई पहले अपने घर के काम आना चाहिए जीवन में केवल कोरा ज्ञान नहीं बल्कि जनरल नॉलेज भी होना आवश्यक है पढ़ाई के साथ साथ शासन की योजनाएं तथा अन्य गतिविधियों के प्रति भी ध्यान होना चाहिए शासन की योजना का लाभ अपने परिवार माता-पिता पड़ोसी की मदद के लिए कार्य करें केवल कोरी शिक्षा अर्जित करने के लिए कार्य नहीं करें मंत्री श्री डंग ने उदाहरण के माध्यम से उपस्थित छात्रों को समझाइश देते हुए कहा कि एक कंपनी ने फर्स्ट आने वाले विद्यार्थी को 12 लाख का पैकेज और से करना आने वाले विद्यार्थी को 32 लाख का पैकेज के लिए चुना क्योंकि सेकंड आने वाले व्यक्ति को पढ़ाई के साथ जनरल नॉलेज (ऑल राउंडर) था। मंत्री श्री डंग ने जनभागीदारी समिति के पदाधिकारियों प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार से आह्वान करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव एवं रोजगार उन्मुखी होना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने महाविद्यालय चौक में टीन शेड निर्माण के लिए ₹2लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के आयोजन में पद के साथ बाहर हैं यानी दायित्व भी निभाना है वाद्य को भार नहीं बल्कि पद मिलने का मतलब चुनौती है और उस चुनौती लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाता है उस पर कार्य करना है श्री अटोलिया ने कहा कि जनभागीदारी समिति का काम जनभागीदारी जय हो वादे वादे से अभिमान नहीं आए सबको साथ लेकर चलना है जिस प्रकार आम कवच फलाने लगता है तो झुकने लगता है और खजूर फल आए नहीं आए पर सीधा खड़ा रहता है आम के वृक्ष के फल झुकने पर हर कोई प्राप्त करता है पर खजूर के फल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। श्री अटोलिया ने कहा कि जिस प्रकार से देश के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर आदि को उनके क्रिकेट खेल से और लता जी को संगीत के माध्यम से जानते हैं यह उनके कर्मों से पहचान होती हैं ऐसे ही अपने कर्मों से अपनी पहचान हो श्री अटोलिया ने कहा कि युवा का उल्टा यदि हम करते हैं तो वायु होती हैं और वायु जहां चलती है वहां अपनी जगह बना लेती हैं। अंकित जी युवा हैं और युवाओं की टोली के साथ उत्साह और लक्ष्य से आगे बढ़े और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करें और नवाचार जो करता है उसकी पहचान बनती है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री श्री कैलाश चावला ने कहा कि आज सबके लिए प्रसंता का अवसर है कि हम आज कॉलेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर अंकित पटवा को देख रहे हैं जनभागीदारी समिति का कार्य केवल सुविधा जुटाना नहीं पर यहां की व्यवस्था को बनाना है शिक्षा व्यवस्था ठीक हो यहां जिस प्रकार गांव की बेटी योजना से 300 से अधिक छात्राएं लाभ ले रही हैं। इसे ही योजनाओं का यहां क्रियान्वयन हो तथा शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो। श्री चावला ने विद्यार्थियों से आव्हान करते हुए कहा कि यहां पढ़ने के लिए आए यहां पर टाइम पास के लिए नहीं आए टाइम पास करके अपने माता-पिता के साथ धोखा नहीं करें शिक्षा से देश सेवा और व्यवस्था की ओर बढ़े शिक्षा कॉलेज से डिग्री प्राप्त कर सेवा के साथ आईटीआई आदि के माध्यम से रोजगार की ओर ध्यान देना चाहिए श्री चावला ने कॉलेज प्रबंधन समिति से कहा कि हमारे यहां बेरोजगारों का ड्रॉप अधिक है इसलिए और आने वाले समय में लिए शिक्षा व्यवस्था के साथ एक बौद्धिक विषय भी रखें जिसमें आने वाली पीढ़ी खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए अपने कामयाबी के लिए उपयोगी हो सके।
समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार ने कहा कि शिक्षा ही नई ऊंचाइयों को ले जाती है प्राचार्य व्याख्याता लेक्चर पढ़ा रहे हैं सबको समभाव से पढ़ाते हैं पर हमारी कितनी क्षमता है कितना ही कैचिंग पॉवर है यह हम पर निर्भर हैं श्री पाटीदार ने कहा कि हमारे आदर्श विवेकानंद जी ने देश ही नहीं विदेश में आदर्श स्थापित की है उनको अमेरिका के शिकागो कि सभा में बोलने के लिए मात्र 2 मिनट का समय दिया और उस 2 मिनट के समय के संबोधन में कहा कि माय सिस्टर एंड ब्रदर इस पर उनके सम्मान में 5 मिनट तक सभा में तालियां बजाई गई। श्री पाटीदार ने कहा कि आज हम शिक्षा पाने के लिए विदेश कि पश्चिम सभ्यता की ओर भाग रहे पर विदेश दुनिया के लोग भारत की शिक्षा से प्रभावित होकर देश में आ रहे हैं। हमारे यहां अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु ने मां के घर में में ही शिक्षा प्राप्त कर लेती है श्री पाटीदार ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर जोर देते हुए कहा कि विदेश के लोग हमारी संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं और हमारे पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता पर रिसर्च कर रहे हैं हम अपने सनातन धर्म संस्कृति से जुड़े हुए हैं पर हम आने वाली पीढ़ी को उसे जोड़ने के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं हमें आने वाली पीढ़ी और सभी उपस्थित छात्रों को हमारी संस्कृति और संस्कार से जुड़ना होगा श्री पाटीदार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान ने मेरे विधायक के कार्यकाल में सीतामऊ सुवासरा और शामगढ़ तीनों स्थानों पर तीन महाविद्यालय की सबसे बड़ी सौगात प्रदान कि थी। आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर श्री अंकित पटवा के पदभार ग्रहण करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि अभा विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री नीलेश कटारे ने संबोधित करते हुए कहा कि हजारों साल पुराने इतिहास को देखते हैं तो नालंदा तक्षशिला जैसे महाविद्यालयों में या बड़े कार्यक्रमों व्यवस्थाओं में जनभागीदारी से ही कार्य होते थे । श्री कटारे ने कहा कि सरकार हमें अच्छी योजना दे सकती है पर उसका क्रियान्वयन जनता और कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों को जन भागीदारी निभाते हुए क्रियान्वयन में सहयोग करना होगा । श्री कटारे ने कहा कि देश में कुछ महाविद्यालय के कैंपस में असामाजिक देश के टुकड़े करने षड्यंत्रकारी गतिविधियां होती हैं यहां पर ना हो और जहां भी हमारे विद्यार्थी पढ़ते हैं उनमें ऐसी देश विरोधी गतिविधियां ना हो कैंपस में केवल भारत माता के प्रति समर्पित भाव हो और भारत माता की जय हो भारत को तोड़ने वाले को हमें तोड़ना होगा श्री कटारे ने कहा कि हर विद्यार्थी के मन में सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए । जो अच्छे और बड़े सोच जिज्ञासा रखते उन्हें नहीं रोके। ऐसे ही महाविद्यालय परिवार और अंकित जी अच्छी सोच बड़ी जिज्ञासा रखते हुए इस कैंप में भारत माता की जय के नारे लगे और यहां नेशनल एजुकेशन की व्यवस्था लागू करने में अपनी भागीदारी निभाएं ऐसी आशा करता हूं।
समारोह को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कोटा माता ने कहा कि आज के समय में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं है पर जनता की भागीदारी कैसे हो यह तय होना चाहिए देश में एक समय में आने की कमी होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश की जनता से एक समय भोजन नहीं करने का आव्हान किया था और उनके आवान का प्रभाव इतना हुआ कि देश की जनता ने एक समय भोजन न करते हुए देश की व्यवस्था में सहयोग दिया और समस्या की पूर्ति हुई इसे इसे जनभागीदारी कहते हैं। इस प्रकार की जनभागीदारी से हम कई समस्याओं का हल जनप्रतिनिधि व प्रतिष्ठित व्यक्ति का साथ लेकर आव्हान करते हुए प्राप्त कर गांव नगर को विकासशील बना सकते हैं।
समारोह में लीड पीजी कॉलेज प्राचार्य श्री एलएन शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि वर्ष 2012 में 277 विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी अब यह 5 गुना बढ़कर 1128 विद्यार्थी कला और विज्ञान 2 संकाय में अध्ययन कर रहे हैं । श्री शर्मा ने कहा कि यहां पर कला और विज्ञान संकाय के अलावा और भी संकाय खोले जाने की मांग है। श्री शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है यहां पर 379 गांव की बेटी योजना के अंतर्गत छात्राओं को लाभ मिल रहा है वही महाविद्यालय में 5000 पुस्तकों के साथ हमारी एक लाइब्रेरी है महाविद्यालय ने खेल में जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर में अपना प्रतिनिधित्व किया है तथा ऊर्जा संरक्षण में 700 से 800 विद्यार्थियों ने और मतदाता जागरूकता अभियान में भी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसमें इसी विद्यालय के 18 वर्ष या इससे अधिक के हमारे यहां 330 छात्र हैं जिन्होंने अपना मतदाता कार्ड बनवाया है यहां से शासकीय सेवा में भी कई विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने अपने पदभार दायित्व ग्रहण कर कहा कि मेरे सभी आशीर्वाद दाता जनों तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों गणमान्य बंधु आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से अपने दायित्व के प्रति खरा उतरते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक आदि व्यवस्थाओं बनाए रखने का प्रयास करूंगा ।
पदभार ग्रहण समारोह का शुभारंभ –
समारोह के प्रारंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया पूर्व मंत्री कैलाश चावला विशेष अतिथि पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार विद्यार्थी परिषद संगठन मंत्री निलेश कटारे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडू लाल सूर्यवंशी उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटडा माता नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह लोगनी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार विधायक प्रतिनिधि पूरणदास बैरागी जोरावर सिंह गुड बेली सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर नगर भाजपा अध्यक्ष विकास दसेड़ा महामंत्री जितेंद्र बामनिया युवा मंडल अध्यक्ष सुनील बड़ोदिया भाजपा नेत्री सुनीता पालीवाल समाजसेवी दिलीप पटवा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष साधना मेहता पीजी कॉलेज प्राचार्य एलएन शर्मा सीतामऊ कॉलेज प्राचार्य आरके झा अध्यक्ष अंकित पटवा आदि मंचासीन गणमान्य जनों ने सरस्वती मां की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक पत्रकार गण महाविद्यालय के प्रोफेसर स्टाप जन उपस्थित रहे।
अतिथि गणों का स्वागत अभिनंदन –
इस अवसर पर सभी अतिथि जनों का अध्यक्ष अंकित पटवा एवं एन एस एस के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं स्वामी विवेकानंद का मोमेंटो भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया समारोह का संचालन शिक्षक श्री नारायण हरगौड़ ने था आभार प्रोफेसर डीडी भट्ट ने व्यक्त किया।