भ्रष्टाचारमध्यप्रदेशरतलाम

जनप्रतिनिधियों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, स्वसहायता समूह द्वारा एक माह से छात्रों को भोजन में मात्र चावल दिया जा रहा

——————————
शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ (ताल)।माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के विद्यार्थियों को स्वसहायता समूह ग्राम किशनगढ़ द्वारा विगत एक माह से भोजन में मात्र चावल ही दिए जा रहे जबकि मेनू के अनुसार सप्ताह भर अलग अलग भोजन देना अनिवार्य है किंतु समूह द्वारा आदेश की अवहेलना की जा रहीं हैं। ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था उसमें उक्त जानकारी प्राप्त हुई।उसके पश्चात ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों द्वारा उपरोक्त चल रहे हैं कंमाइड मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। उसमें पाया गया कि विगत एक माह से विद्यार्थियों को मात्र चावल ही दिया जा रहा है। इससे यह ज्ञात होता है कि सहायता समूह के संचालक अपनी मनमानी किस प्रकार से कर रहे हैं जो विचारणीय होकर वरिष्ठ अधिकारियों को इस प्रकरण को गंभीरता से लेने की नितांत आवश्यकता है।जन प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें रोजाना चावल ही मिलते हैं इसके अलावा किसी प्रकार का कोई भोजन उपलब्ध नहीं होता है। जब जनप्रतिनिधियों ने स्वसहायता समूह की अध्यक्षा गायत्री बाई, सचिव पार्वती बाई से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा मध्यान भोजन की जितनी भी राशि आती है वह हम से राजेंद्र सिंह सोलंकी ले लेता हैं और हमें वह ₹500 खर्चे के दे देते हैं। इससे मेनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। इससे यह ज्ञात होता है मध्यान भोजन ठेके पद्धति से चल रहा है जो नियम विरुद्ध होकर अपराध की श्रेणी में आता है। विद्यालय में लगभग 250, विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह तंवर, नारायण सिंह पटेल, पंच शिव सिंह तंवर कमल सिंह तंवर, विक्रम लाल पिपलिया, नारायण सिंह बना,पुर सिंह परिहार, गोर्धन सिंह सोलंकी, माध्यमिक विद्यालय अध्यापक बाबूलाल परिहार, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद जी कल्याणे, शिक्षक धमेंद्र मालवीय , बाबूलाल मालवीया सचिव बाबूलाल परमार आदि उपस्थित थे

इनका कहना है

प्रदेश शासन के नियमों के अनुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया था। उसके पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव के विद्यालय का निरीक्षण किया गया तब पाया गया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार एक माह से उपलब्ध नहीं हो रहा है। जब मध्यान्ह भोजन समूह के संचालकों से बात की गई तो जानकारी मिली कि उक्त व्यवस्था राजेन्द्र सिंह के द्वारा की जाती है
-राम कुंवर नारायण सिंह पटेल
शिक्षा समिति अध्यक्ष ग्राम पंचायत किशनगढ़

इनका कहना है –
मुझे पिछले कई वर्षों से उस मध्यान भोजन की शिकायतें मिल रही थी जब मैं संकुल प्राचार्य ताल था तो मेरे द्वारा कई बार मध्यान भोजन संचालकों को नोटिस दिया गया था पर कोई समाधान नहीं किया गया है। मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं संबंधित जन शिक्षकों को पहुंचा कर मामला दिखाता हूं अगर मध्यान्ह भोजन ठेके में चल रहा है तो उसको बंद किया जाएगा

-प्रहलाद सरवनिया समन्वयक

बीआरसीसी विकासखंड आलोट
—————————+-+

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}