समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 13 दिसंबर 2022

साबाखेड़ा से मंदसौर के लिए पुनः बस सेवा बहाल, ग्रामवासियों में हर्ष
मन्दसौर। सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं समाज सेवी एवं ग्रामवासी श्री श्यामलाल शर्मा के अथक प्रयासों से कोरोना काल के पूर्व ग्राम वासियों के लिए 25 वर्ष पश्चात् इस गांव को बस सेवा उपलब्ध कराई गई थी जो की कोरोना काल में बंद हो गई थी। पुनः श्यामलाल शर्मा के अथक प्रयास से हरिपुरा, बैलारा, साबाखेडा, रूपावली, बोरखेड़ा, लालघाटी के ग्राम वासियों के लिए 14 दिसम्बर 2022 बुधवार से प्रातः 9.30 बजे भानुप्रताप बस स्थान साबाखेड़ा चौपाटी पर मंदसौर के लिए एवं वापसी मन्दसौर से गांव आने के लिए पुरानी बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम 5 बजे बस उपलब्ध रहेगी। श्री श्यामलाल शर्मा द्वारा ग्रामीण निवासरत आम जनता व यात्रियों से निवेदन किया जाता है कि बस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठायें
======================
बच्चों की शिक्षा पर हम विशेष ध्यान दे- लालाभाई अजमेरी
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने चांगली में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लालाभाई अजमेरी बाजखेड़ी ने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इनकी शिक्षा पर हमें विशेष ध्यान देना है। बच्चों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा न आये उसकी जिम्मेदारी हम सभी की है।
मंदसौर ग्रामीण मण्डल मीडिया प्रभारी चेनसिंह ने कहा कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी सामाजिक कार्याे में अग्रणी है। लाला भाई अजमेरी के मार्गदर्शन में अच्छा कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सुपरवाईजर कविता मेडम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा बैरागी, सहायिका ममता, भमरबाई, माया बाई, ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बानो बी, जन्नत बी, यास्मिन, सद्दाम हुसैन, मनसाब अली, मेहबूब भाई, रतनसिंह, बबलू भाटी, गौरव राठौर, गौरव सोनी, गोपाल अहीरवार, कचरसिंह, रतनसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मन्दसौर। श्री जी नर्सिंग कॉलेज में मानव अधिकार व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि मानव अधिकारों के सार्वदेशीक घोषणा पत्र के माध्यम से सारे संसार में अनुमोदित मानव अधिकारों को भारत के संविधान में स्थान मिला है तथा इनके अनुरूप अनेक कानूनों का विधायन हुआ है। जनप्रतिनिधियों, कार्यपालिक अधिकारियों एवं न्यायपालिका मानव अधिकारों के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण आवश्यक है। जन साधारण व युवा वर्ग को मानव अधिकारों की जानकारी होना आज की आवश्यकता है।
आपने कहा कि स्वतंत्रता, समानता, सुरक्षा व बुनियादी सुविधाएं रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, शिक्षा सबको मिले तब ही मानव अधिकार साकार हो सकते है। हिन्दी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार जोशी ने कहा कि बालश्रम, अशिक्षा तथा कुपोषण चिंताजनक है। बाल कल्याण के माध्यम से ही मानव को सुनहरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
विधि प्राध्यापक श्री सुनील बड़ोलिया ने कहा कि मानव अधिकार न्याय को सुनिश्चित करने का माध्यम है। केवल न्याय ही नहीं व्यक्तिगत जीवन में भी प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत, दूसरे पक्ष को सुनो, जानो उपयोगी है। अभिभाषक श्री विनोद शर्मा ने कहा कि भारत ने मानवाधिकार अपना कर संसार के सामने आदर्श उपस्थित किया है।
संस्थान के प्रमुख श्री दीपक सोनी ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य श्री अनिल प्रजापति, उपप्राचार्य श्री राजेन्द्र जोशी, व्याख्याता श्री विनोद शर्मा ने स्वागत किया
स्वयं सेवक अभय बड़ोदिया गांवों में नारे लिखकर लोगों को कर रहे है जागरूक
श्री बड़ोदिया द्वारा गांव बूढ़ा में जाकर प्रमुख दीवारों पर बाल विवाह निषेध नारा लेखन कर ग्रामीणजनों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने भी आगे आकर बाल विवाह नहीं करवाने की समझाइश दी। गांव के मुख्य स्थानों बस स्टैंड, गणपति चौक, तेलिया कुंप, पंचायत, जिला सहकारी बैंक के आसपास नारा लेखन का कार्य किया। जिससे की लोगों में इस कुरीति के प्रति जागरूकता फैले।
श्री बड़ोदिया ने ग्रामीणजनों से कहा कि बाल विवाह अपराध है तथा कही बाल विवाह होता नजर आये तो 1098 हेल्पलाईन नम्बर पर इसकी शिकायत दर्ज की जा सकती है। हमारे देश में विवाह के लिये लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं बाल विवाह होता है तो उस विवाह में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति भी अपराधी माना जाता है। बाल विवाह की जानकारी छुपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है इसलिये हमें बाल विवाह की भनक भी लगे तो हमें चाइल्ड हेल्पलाइन नं. 1098 व 100 डायल पर इसकी तुरंत सूचना देनी चाहिये।
श्री बड़ोदिया ने बताया कि उनके द्वारा विगत भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेले में भी सेल्फी पाइंट लगाकर अपने इस नवाचार से बाल संरक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया था तथा लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया था। उन्होंने सेल्फी लेकर बाल विवाह नहीं करवाने की शपथ भी दर्शनार्थियों को दिलाई थी।
नारा लेखन एवं जागरूकता कार्य के दौरान श्री बड़ोदिया के साथ रामनिवास मालवीय, सुमित पाटीदार, अंकित पाटीदार, प्रद्युमन राठौर, विकास मालवीय, पंकज मालवीय आदि मौजूद रहे।
मंत्री श्री डंग आज उप स्वास्थ्य केंद्रो का करेंगे भूमि पूजन
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 14 दिसंबर 2022 को प्रात: 9 देवरिया विजय में एवं प्रात: 10 बजे टाकेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्रो के भवन निर्माण का भूमि पूजन करेंगे।
नेपाल से पाटन फार्म पर उन्नतशील किसान प्रतिनिधिमंडल आये
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. जीएस चुण्डावत ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र मंदसौर के पाटन फार्म पर नेपाल से कृषि मंत्रालय, कृषि विभाग, नेपाल सहकारी संस्था तथा उन्नतशील किसान के 19 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डा. जीएस चुण्डावत ने प्राकृतिक तथा जैविक खेती के अंतर्गत बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे जीवामृत, घन जीवामृत, नीमास्त्र, अग्निअस्त्र, निंबोली का अर्क, बायो वेस्ट डी-कंपोजर आदि को बनाने की विधि तथा उपयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, पर प्राकृतिक तथा जैविक खेती पर चल रहे विभिन्न फसलों जैसे मिर्च, टमाटर, पत्ता गोभी तथा बैंगन आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
=====================
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि श्री अशोक रामावत के नगर अध्यक्ष पद पर आसीन होते ही संगठन में सक्रियता का पुनरागमन हुआ आपने नगर की समस्त इकाइयों को अपनी मासिक बैठकों के साथ-साथ संघर्ष में भी सक्रियता से जुड़े हुए रखा आप की सक्रियता से अभी नगर में पेंशनरों का हस्ताक्षर अभियान भी चल रहा है जिसकी परिणति 23 दिसंबर को धरना प्रदर्शन में होगी
जिला उपाध्यक्ष श्री चंद्रे ने कहा कि जन्मदिन मनाने से वरिष्ठजनों के नीरसता के जीवन में एक दिवस के लिए ही सही पर फिर सक्रियता एवं खुशी की बहार आ जाती है जिससे वरिष्ठों के जीवन जीने की लालसा में अभिवृद्धि होती है।
सेंटर समन्वयक श्री पुराणिक ने कहा कि अशोक के नाम से ही पता चलता है कि इनके जीवन में कोई शौक नहीं है और रामावत से पता चलता है कि इनका जीवन राममय है जिनका जीवन राम से जुड़ा हुआ हो उनका जीवन तो सार्थक होता ही है।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया प्रेरणा गीत नंदकिशोर राठौर ने प्रस्तुत किया आभार चंद्रकांत शर्मा द्वारा माना गया।
कार्यक्रम में बिजली कर्मचारी संगठन, नगरपालिका कर्मचारी संगठन, विश्व हिंदू परिषद एवं पेंशन नागरिक महासंघ के साथियों ने श्री रामावत का स्वागत पुष्पहारों से स्वागत किया वही संगठन के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी, श्री चंद्रे, श्री पौराणिक एवं राकेश शर्मा ने श्री रामावत को शाल श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सूदीर्घ जीवन जीने की शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में पेंशनर महासंघ सहसचिव कन्हैयालाल सोनगरा, डे केयर सेंटर उप-व्यवस्थापक ओपी मिश्रा, सचिव राजेन्द्र पोरवाल, अम्बालाल चन्द्रावत, नगरपालिका कर्मचारी संघ मन्दसौर जिलाध्यक्ष दिनेश बघेरवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सहसचिव राजेश दावरे, युवराज सिंह देवड़ा, पथ विक्रेता मजबूत संघ गोविन्द नन्दवानी, भारतीय मजदूर संघ मन्दसौर के राकेश शर्मा आमन्त्रित सदस्य अनील श्रोत्रिय, बिजली कर्मचारी महासंघ मन्दसौर गोपाल जामलिया, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे,राजेन्द्र शर्मा, अनिल जाट, विद्युत मण्डल कामगार सहकारी समिति उपाध्यक्ष महेन्द्र मोड, प्रबंधन पारसमल जैन, सहायक मनोज बसेर, ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा, नरेन्द्र जोशी, बीएसएनएल एनएफटीई यूनियन जिला सचिव प्रदिप शाकल्य, अतिथि शिक्षक महाविद्यालय नरेन्द्र बंधवार, चन्द्रप्रकाश आडवाणी, ग्रामीण मेडिकल वर्कर्स डॉ. समीर गुर्जर, स्नेहनगर गरबा मण्डल विपिन चपरोत, सर्विस प्रोपराइटर नागेश बैरागी, निलेश डोसी, पारुल जैन,चेतन बैरागी, आषिश जैन, यश यादव, तेजराम गुर्जर, शरद जैन, मयंक नीमे, सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ के सतीष शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, कोमल वाणवार, देवकीनंदन पालरिया, दिलिप काले, चित्रसेन नरानीया, गोविन्द दास पारिख, लक्ष्मीनारायण आंजना, गोवर्धनदास बैरागी, घनश्याम व्यास,विष्णुलाल भदानिया, नवनीतलाल डाबी, सालिगराम डिया, नन्दकिशोर अरोरा, एसएन श्रीवास्तव, नानालाल भाटी आदि उपस्थित थे
जनसुनवाईं में आज 52 आवेदन आयें
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 52 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
======================
जिला सैनिक कल्याण के कल्याण संयोजक का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन श्री अजय शर्मा द्वारा जिला सैनिक कल्याण के कल्याण संयोजक 21 एवं 22 दिसम्बर को मंदसौर भ्रमण पर रहेंगे। 21 दिसम्बर को भानपुरा में 10.30 बजे, गरोठ में 1 बजे एवं शामगढ में 3.30 बजे विश्राम गृह में रहेगे। 22 दिसम्बर को सुवासरा में 10 बजे विश्राम गृह, सीतामऊ में 12.30 बजे थाना परिसर एवं दलोदा में 3 बजे विश्राम गृह में रहेगे। मंदसौर जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों/ विधवाओं/ विधवाओं/ वीर नारियों और आश्रितों से आग्रह है कि आप सभी कल्याण संयोजक को समस्यां बताये ताकि उनका निराकरण किया जा सके।
==========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज गांधीनगर में गुजरात मंत्री-मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री पटेल के साथ शपथ लेने वाले मंत्रीगण को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री पटेल का मंत्री-मंडल लोक कल्याण और गरीबों के उत्थान के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने नए मंत्री-मंडल को विकास के नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए शुभकामनाएँ दी।
===========================
प्रधानमंत्री श्री मोदी बच्चों को सिखाएंगे तनावमुक्ति के गुर
प्रदेश के विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक भी कर सकेंगे सहभागिता
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने”परीक्षा पर चर्चा 2023″ से संबंधित दिलचस्प गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया है। “परीक्षा पर चर्चा-2023” कार्यक्रम छटवाँ संस्करण होगा। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी सजीव कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में छात्रों को परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हैं। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी “परीक्षा पर चर्चा” के छठे संस्करण अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद करेंगे और बच्चों को परीक्षा से तनाव मुक्ति के गुर सिखाएंगे, जिससे छात्रों को उनकी सभी आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाया जा सके।
“परीक्षा पर चर्चा” के छठे संस्करण के संबंध में प्रदेश के समस्त जिलों के सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावकों को अधिकतम संख्या में भाग लेने प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। “परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का बैनर स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त कार्यालय, स्कूल की वेबसाइट तथा मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है।
राज्य मंत्री श्री परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश से 80 विद्यार्थी, 10 शिक्षक तथा 10 अभिभावक को इस संवाद में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। जिसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए के लिए समूहवार पृथक-पृथक विषय भी निर्धारित हैं।
“परीक्षा पर चर्चा” में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Participate now पर क्लिक करने पर इसमें 4 विकल्प मिलेंगे- स्टूडेंट (सेल्फ पार्टिसिपेशन), स्टूडेंट (पार्टिसिपेशन थ्रू टीचर लॉगइन), टीचर और पैरेंट। जिसमें आवश्यक विकल्प पर क्लिक कर “परीक्षा पे चर्चा 2023” में भाग लिया जा सकता है।
राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) श्री परमार ने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुली है। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न आठ विषय निर्धारित हैं। विद्यार्थी किसी भी एक विषय पर अधिकतम 1500 शब्द तक में निबंध लिख सकते हैं तथा अधिकतम 500 शब्द में प्रधानमंत्री जी को अपना प्रश्न भी प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी तरह माता-पिता (अभिभावक) और शिक्षकों के लिए भी विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी विभिन्न विषय निर्धारित किये गए हैं, जिसके अनुसार वे अपनी एंट्री जमा कर सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए निर्धारित विषय
हमारी आजादी के नायक, हमारी संस्कृति हमारा पर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढि़यों के लिए पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, मेरा स्टार्ट अप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा तथा विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल”।
अभिभावकों के लिए निर्धारित विषय
मेरा बच्चा मेरा अध्यापक, प्रौढ़ शिक्षा-सभी को साक्षर बनाए तथा सीखना और एक साथ आगे बढ़ना।
शिक्षकों के लिए निर्धारित विषय
हमारी धरोहर, शिक्षा का अनुकूल माहौल, कौशल के लिए शिक्षा, पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं और भविष्य में शिक्षा की चुनौतियाँ भाग लेने वाले सभी शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावकों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को केन्द्र सरकार द्वारा पी.पी.सी. किट भी भेंट किए जाएंगे। “परीक्षा पर चर्चा 2023” प्रतियोगिता में चयन तथा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत निर्देश https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पर उपलब्ध कराये गए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षक तथा विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में भाग लिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दृष्टि से विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों के मध्य इस तरह बाँटा जा रहा है, जिससे वे सुगमता से उनका पंजीयन करा कर उनकी प्रविष्टियों को अग्रेषित कर सकें। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार में विजेताओं का चयन करते समय विद्यार्थियों की अधिकतम प्रतिभागिता कराने वाले शिक्षकों को भी विशिष्ट रूप से चिन्हित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। “परीक्षा पर चर्चा 2023” में मप्र के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण के द्वारा जारी किए गए हैं।
==============================
कृषकों के लिये उपयोगी सलाह
मंदसौर 13 दिसम्बर 22/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मंदसौर द्वारा बताया कि गेंहॅू की बुवाई के 20-21 दिन बाद मुख्य जड़ बनने की अवस्था पर सिंचाई अवश्यक करें। गेंहॅू में यूरिया का उपयोग सिंचाई उपरांत ही करें जिससे नत्रजन का समुचित उपयोग हो सके।
चने की फसल 20-25 सेमी की हो जाये तो खुटाई (निपिंग) अवश्यक करें। जिससे पौधों पर अधिक शाखाऐं निकले और उपज में वृद्धि हो सके। चने की खुटाई बुवाई के 30-40 दिनों के भीतर पूर्ण करें तथा 40 दिन बाद नही करनी चाहिए। सिंचित दशा में चने में पहली सिंचाई शाखाऐं बनते समय तथा दूसरी सिंचाई फली बनते समय देना चाहिए। सिंचाई हल्कीं करें, सिंचाई स्प्रिंकलर द्वारा की जा सकती है। चने में फूल बनने की सक्रिय अवस्था में सिंचाई नहीं करना चाहिए। चने के खेत में कीट नियंत्रण हेतु ‘टी’ आकार की खूंटियां (35-40/हे.) लगायें। चने की फसल में चने की इल्ली का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर (1-2 लार्वा/मी.पंक्ति) तक पहूंच जाये तो इसके नियंत्रण हेतु क्यूनॉलफॉस या प्रोफेनोफॉस कीटनाशी दवा को 2 मि.ली./ली. पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। सरसों में सिंचाई, जल की उपलब्धता के आधार पर करें। यदि एक सिंचाई उपलब्ध हो तो 50-60 दिनों की अवस्था पर करें। दो सिंचाई उपलब्ध होने की अवस्था में पहली सिंचाई बुवाई के 40-50 दिनों बाद एवं दूसरी 90-100 दिनों के बाद करें। यदि तीन सिंचाई उपलब्ध है तो पहली 30-35 दिन पर व अन्य दो 30-35 दिनों के अंतराल पर करें। बुवाई के लगभग 2 माह बाद जब फलिंयों में दाने भरने लगे उस समय दूसरी सिंचाई करें। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में तापमान में तीव्र गिरावट के कारण पाले की भी आंशका रहती है। इससे फसल बढवार और फली विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे बचने के लिए सल्फर युक्त रसायनों का प्रयोग लाभकारी होता है। डाई मिथाईल सल्फोव आक्सासइड का 0.2 प्रतिशत अथवा 01 प्रतिशत थायो यूरिया का छिड़काव लाभप्रद होता है। थायोयूरिया 500 ग्राम 500 लीटर पानी में घोल बनाकर फूल आने के समय एवं दूसरा छिड़काव फलियां बनने के समय प्रयोग करें। इससे फसल का पाले से भी बचाव होता है। जब भी पाला पड़ने की आशंका हो या मौसम विभाग द्वारा पाले की चेतावनी दी गई हो तो फसल में हल्की सिंचाई कर देनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक कृषि, मन्दसौर एवं विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
==========================