पटवारी दिग्विजय सिंह को एसडीएम ने किया निलंबित

पिपलिया मंडी। अनुवीभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ द्वारा ग्राम पिपल्यापंथ की भूमि सर्वे कमांक 1/1 रकबा 1.500हे. के नामान्तरण के संबंध में श्री दिग्विजयसिंह पटवारी हं0नं0 32 पिपल्यापंथ (पिपल्यामण्डी) द्वारा राशि की मांग करने संबंधी आडियो वायरल हुआ है। जांच में प्रथम दृष्टिया श्री दिग्विजयसिंह पटवारी का लिप्त होना पाया गया है। उनके उक्त कृत्य से शासन की छवि धुमिल हुई है। अतः श्री दिग्विजयसिंह पटवारी का उक्त कृत्य अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म0प्र0 सिवल सेवा (आचरण) नियम-1965 के प्रावधानों के विपरीत होने से श्री दिग्विजयसिंह पटवारी हल्का पिपल्यापंथ तहसील मल्हारगढ को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।इस निलम्बन अवधि के दौरान श्री दिग्विजयसिंह पटवारी का मुख्यालय कार्यालयं नायब तहसीलदार टप्पा संजीत रहेगा। इन्हे निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।