मंदसौर जिले का गांव कचनारा बना जम्मू कश्मीर भारी ओलावृष्टि हुई

**********************************
गेहूं के साथ अफीम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ
मंदसौर जिले के गांव कचनारा में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे किसानो के चेहरे चिंतित में हुए फसल काटने को तैयार थी बहुत सारे किसानों के खेतों में फसल काटकर पढ़ी हुई थे अचानक से ओलावृष्टि होने से मंदसौर जिले के गांव कचनारा में किसानों को भारी नुकसान हुआ है कचनारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी घबराए हुए हैं बड़ी मेहनत से फसल को कुएं में से पानी पिलाते हैं पतला दीपक कर तैयार थी जिससे कुदरत की देन से ओलावृष्टि होने के कारण काफी नुकसान हुआ है अफीम खेती किसान काफी चिंतित में है गांव कचनारा नगरी लसूडिया ईला के आस पास क्षेत्र आज शनिवार की शाम 6:00 से आंधी तूफान के साथ बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरे जिससे गेहूं चना अफीम फसल में भारी नुकसान हुआ