मल्हारगढ़मंदसौर जिला
स्वास्थ विभाग द्वारा पिपलीया थाने में एच आई वी को लेकर रखा जागरूकता का कार्यक्रम

——-*********——–
तुरकिया (पप्पु सौलंकी)। अरुणोदय टीआई परियोजना मंदसौर द्वारा विश्व एडस दिवस जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिपलीया मंडी थाने के कर्मचारियों के बीच एच आई वी एड्स को लेकर जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में परियोजना प्रबधक मनोज डाबी द्वारा पुलिस विभाग के कर्मचारियों को परियोजना के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई। टीआई परियोजना से ओआरडब्ल्यू अंजली मालवीय व आदिल हुसैन द्वारा रेड रिबन लगाए गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, व सभी पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।