मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 11 दिसंबर 2022

महावीर पुस्तकालय द्वारा उ.मा.वि. दलौदा में स्वेटर वितरण
मंगलवार को सरसोद विद्यालय में वितरण होंगे

मन्दसौर। महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री निःशुल्क वितरण समिति मंदसौर द्वारा शासकीय स्कूलों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के करकमलों से निरंतर नये स्वेटर वितरण किये जा रहे है। साथ ही विद्यार्थियों को सुसंस्कार देकर गलत मार्ग पर न जाने की सलाह दी जा रही है।
महावीर पुस्तकालय ने अपने प्रेस नोट में बताया कि दलौदा उ.मा.विद्यालय की कक्षा 9 व 10 में पढ़ने वाली 40 छात्राओं को नये स्वेटर व जरकीने वितरण की गई। वितरण समारोह में लगातार अनेक वर्षों से सेवा में रत संस्था दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों के करकमलों से स्वेटर वितरण कर सभी बालिकाओं को बिस्कुट पैकेट वितरण किये गये। अध्यक्ष श्री अनिल जैन व प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश मेहता ने अपनी टीम के साथ सराहनीय व अनुकरणीय सेवाएं दी।
पुस्तकालय समिति द्वारा 13 दिसम्बर, मंगलवार को सरसोद ग्राम के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ ही मंदसौर से सरसोद के बीच के ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल में स्वेटर वितरण किये जावेंगे। कार्यक्रम के लाभार्थी श्री महावीर कोटड़िया पूर्व मैनेजर स्टेट बैंक व उनकी युथ साथी रहेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय शीघ्र सम्पर्क करें
महावीर पुस्तकालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 25 विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क कीमती स्वेटर दिये जा रहे है। संस्था के प्राचार्यगण से अपील की है कि वे समिति से मोबाईल नं. 7974413252 पर शीघ्र सम्पर्क कर लाभ ले।

=============================

रेलवे अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे यात्री-चन्द्रे
डीआरएम की जिद ,मोदी जी भी कहेंगे तो गेट नहीं खुलेगा?

मंदसौर। जनता की सुख सुविधा के लिए भारत का रेलवे मंत्रालय बहुत ही सजग तथा रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाईटेक योजनाओं को अंजाम दे रहा है वही अधिकारी वर्ग की मनमानी एवं सनकी मिजाज की भेंट चढ रहा है पश्चिम रेलवे विभाग। इसी तारतम्य में मंदसौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के सभी रास्ते बंद कर दिए गए तथा केवल एक रास्ता चालू है।
अभिनंदन कॉलोनी दशरथ नगर संजीत नाका क्षेत्र चौधरी कॉलोनी जनता कॉलोनी इत्यादि से जो यात्री आते हैं उनके लिए नेताजी भजिए वाले के पास वाला यात्री द्वार अत्यंत ही सुविधाजनक है किंतु इसे डीआरएम द्वारा कई महीनों से बंद कर दिया गया है अनेक बार इस विषय में उन्हें कहां गया किंतु उनकी सनक के कारण यह गेट नहीं खुल रहा है जबकि रेलवे आरक्षण का जो गेट है वहां से यात्रियों का आना जाना संभव नहीं है और ना ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर भी आवागमन की सुविधा है जिसके कारण यात्री भयंकर असुविधा के दौर से गुजर रहे है।
यदि स्थानीय विधायक और सांसद इस विषय में ध्यान देकर नेताजी भजिए वाले के पास वाला गेट नहीं खोल पाते हैं तो जनता का असंतोष एवं आक्रोश बढ़ेगा ।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहा कि उक्त गेट के समक्ष एक तरफ नेताजी भजिए वाले की दुकान है तथा दूसरी ओर कोई अन्य दुकान जिसके कारण इन दोनों दुकानों को इस गेट के बंद हो जाने पर बहुत ही सुविधाएं प्राप्त हो रही है तथा वाहन पार्किंग तथा चाय पीने वालों के लिए स्टूल भी लग जाते हैं।
श्री चन्द्रे ने अतिक्रमण को लेकर कहा कि राजनीतिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कृपा से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था भी जाम हो जाती है इस पर भी तत्काल चिंता कर व्यवस्थाएं की जानी चाहिए अन्यथा जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

=======================
वृद्धाश्रम हमारे समाज की व्यवस्था नहीं
नारायण सेवा समिति ने वात्सल्य धाम में वृद्धजनों के साथ समय बिताया

 मन्दसौर। नारायण सेवा समिति द्वारा वात्सल्यधाम में वृद्धजनों के साथ समय बिताया उनकी कुशलक्षेम पुछी व उनके अनुभव साझा किये। इस दौरान समिति द्वारा वृद्धजनों को भोजन भी कराया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद शंभूसेन राठौर ने कहा कि वृद्धाश्रम हमारे समाज की व्यवस्था नहीं है यह पाश्चात्य संस्कृति की देन है। हमारे लिये बुजुर्ग भगवान के समान पूज्य है। परिवारों को अपने वृद्धजनों को वृद्धाश्रम नहीं भेजकर उनके अनुभव से अपने जीवन को संवारना चाहिए। प्रेस फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा के समान है। नारायण सेवा समिति अपने नाम के अनुरूप सेवा कार्यों में अग्रणी है।
इस अवसर पर नेमीचंद कोठारी, मनोज मण्डोवरा, कमल कोठारी, संजय शाह, देवेन्द्र शर्मा, प्रियंका राजोरा, कृष्णा बैरागी भी उपस्थित रहे।
=============================
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच तथा सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
वार्ड क्र. 12, सरस्वती नगर राजाराम फैक्ट्री के सामने  आयोजन सम्पन्न
मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड चिकित्सा जागरूकता महाअभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत मंदसौर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में  शुगर जांच,दवा वितरण, ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श  का कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 12 आंगनवाड़ी क्रमांक 1,2 ,3 सरस्वती नगर पर  रखा गया ।  अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से चलाए जा रहे इस महाअभियान के दौरान पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण एवम परामर्श का लाभ उठाया ।
इस अवसर पर  लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी , विजय पलोड़, मनोज सेवानी, राजकुमार नागर, वीरेन्द्रसिंह चौहान, मनोज मित्तल, संजय पारिख व नरेश पाटनी उपस्थित थे । उपस्थित वार्ड वासियो ने  लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वार चलाये  जा रहे इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रहा है यह सराहनीय है, इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा बिस्किट ,फल का  वितरण भी किया गया।
श्री  अनुयोग  हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया नागदा, शशिकला बैरागी, कविता  गवली, जया कुंवर ने भी अपनी सेवाएं दी लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सचिव लायन संजय परीख ने सभी का आभार माना।
=======================
बालाजी ग्रुप की प्रेरणा से प्रखर पाटीदार के जन्मदिन पर गौमाता को हरे चारे का आहार कराया
मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्थान (बालाजी ग्रुप) की प्रेरणा से डॉ. सी एस पाटीदार के सुपुत्र प्रखर पाटीदार के दसवें जन्म दिवस के उपलक्ष में राम कथा वाचक पं. दशरथ भाई जी के सानिध्य में प्रतापगढ़ रोड स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में गौ माता को हरे चारे का आहार करा कर मनाया।
इस अवसर पर पाटीदार परिवार द्वारा गौ माता का विधि विधान पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बच्चों को बिस्किट वितरित किये। बालाजी ग्रुप जिला अध्यक्ष लोकेंद्र मंगल बैराग द्वारा प्रखर पाटीदार को माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री राम नारायण पाटीदार, सीएस पाटीदार, डॉ कुशल राज पाटीदार, भरत राज पाटीदार, मोहन देवी पाटीदार, अंकिता पाटीदार, राखी पाटीदार, नेहा पाटीदार, शिविका पाटीदार, बालाजी ग्रुप के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र मंगल बैरागी, प्रहलाद माली, दीपक देतवाल, वैभव रूनवाल, गोकुल रूनवाल, सुनील कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
========================
डॉ वीणा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में किया शोध पत्र वाचन
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सिंह ने   प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा जी के मार्गदर्शन में शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय  उज्जैन और बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय महू के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08,  09, 10 दिसंबर 2022 को  संधृत विकास एवम सामाजिक समन्वय में पांच महाभूत की भूमिका विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में  शोध पत्र वाचन किया।
डॉ सिंह के शोध पत्र का विषय “सेंस  ऑफ़ प्लेस  एंड एनवायरनमेंट इन द इन्हेरिटेंस ऑफ लॉस बाय किरण देसाई” विषय पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने बुकर विजेता किरण देसाई के नॉवेल को भारतीय पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था में संधृत विकास और सामाजिक समन्वय पर किस प्रकार जोर दिया गया था और आधुनिक उपन्यास कारों ने किस प्रकार से प्रकृति और सहजीविता के सिद्धांत को विभिन्न चरित्रों के माध्यम से बताया है आदि बातें अपने रिसर्च प्रस्तुतीकरण में कहीं । भारतीय जीवन में सहजीवी जीवन की संकल्पना कि नींव हमारे प्राचीन ग्रंथों में रखी गई थी। हमारे प्राचीन ग्रंथ विकास और सामाजिक समन्वय की बात कितने पुरजोर तरीके से करते हैं। सहजीविता की भारत की अवधारणा का आधार हमारे यही प्राचीन ग्रंथ हैं। किरण देसाई ने अपने उपन्यास में बीजू के चरित्र के माध्यम से कलिंपोंग की पहाड़ियों और मैनहैटन के आधुनिक जीवन के अंतर को प्रकृति से दूरी किस प्रकार से हमारे जीवन को प्रभावित करती है आदि तथ्यों को बड़ी खूबसूरती से प्रकट किया है।
यदि इस सहजीविता एवं सामाजिक समन्वय की परिकल्पना को साकार करना है तो अपने प्राचीन ज्ञान का महत्व समझना होगा।
इस अवसर पर कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय श्री अखिलेश पांडेय, अतिरिक्त संचालक उज्जैन संभाग डॉ अर्पण भारद्वाज, अम्बेडकर पीठ के कुलपति श्री दिनेश शर्मा जी बांग्लादेश एवम जर्मनी सहित कई अन्य देशों के विद्वान एवम् अनेक प्राध्यापक गण एवम् शोधार्थी उपस्थित रहे।
==========================
मन्दसौर के नवीन ग्वाला ने जीता मि.संभाग में बेस्ट इम्प्रूव्ड का खिताब
मन्दसौर 11 दिसम्बर 2022 । रतलाम में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था एमपी उज्जैन व जवाहर व्यायामशाला रतलाम द्वारा संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था ।इस प्रतियोगिता में करीब 150  खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव शैलेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि
मन्दसौर के निकट गरोठ क्षेत्र के  नवीन ग्वाला ने अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं चैंपियन ऑफ चैम्पियन टाइटल फाइट में प्रदर्शन कर मौजूद लोगों को अचंभित कर दिया । म्यूजिक की धुन पर अपनी बॉडी का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
मौजूद निर्णायकों ने उन्हें मि. संभाग में बेस्ट इम्प्रूव्ड के अवार्ड से नवाजा गया और 11 हजार नगद राशि और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।
 इस प्रतियोगिता में मन्दसौर फेडरेशन की ओर से ऑफिशियल में मिस्टर एमपी नरेंद्र दिवान मौजूद थे । जिन्हें भी संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
 रतलाम में हुए मिस्टर संभाग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बेस्ट इम्प्रूव्ड का खिताब जीतने पर दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की ओर से संस्था के संरक्षक  प्रकाश सिसौदिया , संस्था के अध्यक्ष विशाल गोयल (उद्योगपति), पदाधिकारियों में विकास भंडारी (सीए), वेद प्रकाश मिश्रा, कीर्तिश जैन, संदीप मेहता , लोकेश भार्गव, प्रवीण खत्री, अनिल जैन, अनिल पाटीदार ,अमित गोदावत, मनीष सोनी, विजय चौहान संदीप जैन , रवि गेहलोत , जलज सिसौदिया, मयंक सिसौदिया ,हार्दिक खत्री सहित सदस्यगणों ने बधाई प्रेषित की है
======================

पी.जी. कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विशिष्ट व्याख्यान एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन

मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ.एल. एन. शर्मा ने बताया कि यातायात प्रबन्धन के अन्तर्गत महाविद्यालय की एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. इकाई द्वारा दिनांक 10.12.2022 को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप दीपन एवं सरस्वती पूजन से हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को  सम्बोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर, यातायात पुलिस मन्दसौर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्त्तमान समय में सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में भारत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है, किन्तु वहां अपने देश की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की मृत्यु दर न्यून है क्योंकि अमेरीकन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों में विशेषकर हेलमेट पहनकर बाईक चलाना, सीट बेल्ट लगाकर कार चलाना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, यातायात नियमों का पालन करना, सड़क किनारे लगे यातायात नियमों के संकेतों के अनुसार गाड़ी चलाना इत्यादि विषयों पर जीवन के अनुभवों एवं लोगों के उदाहरणों से छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने की। स्वागत वक्तव्य डॉ.के.आर.सूर्यवंशी ने दिया। समस्त विद्वज्जनों ने मन्दसौर गौरव दिवस के अन्तर्गत साईकिल रैली में भाग लेने वाले एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित किया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहोनी, डॉ. जे.एल.आर्य, डॉ. प्रेरणा मित्रा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल समेत महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।

          कार्यक्रम के पश्चात् डॉ. अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. गोरा मुवेल के नेतृत्व में महाविद्यालय के मुख्य द्वार से महाराजा यशोधर्मन की प्रतिमा तेलिया तालाब तक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  इससे एक दिन पूर्व दिनांक 09.12.2022 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई ।

======================

मंत्री श्री डंग  ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

मंदसौर 11 दिसम्बर 22/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बोलिया, बेटीखेड़ी, सुल्तानिया, देवरी, फतेहगढ, कचनारा, सुठ खेडा, शक्कर खेड़ी सुखी एवं भुकी बुजुर्ग आदि गांव में जनसंवाद कर ग्रामीण जनों से चर्चा की । 

भ्रमण के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की राहत दी जा रही। सभी कार्ड बनाए। किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा 6 हजार एवं राज्य सरकार के द्वारा 4 हजार प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं। यह किसानों के लिए बड़ी राहत है। 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है एवं तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करके वृद्ध माता-पिता को यात्राओं पर भेजा जा रहा है। उनको सम्मान मिल रहा है। सरकार ने प्रदेश की जनता को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया। बच्चों को निशुल्क शिक्षा, विदेश में पढ़ने एवं उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में पड़ने पर वहां की फीस सरकार के द्वारा जमा की जा रही है। 


===========================

उपभोक्‍ता अपनी ईकेवायसी 15 दिसम्‍बर तक जरूर करवायें

मंदसौर 11 दिसम्‍बर 22/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी लाभान्वित हो रहे उपभोक्‍ता परिवार अपनी शासकीय उचित मूल्‍य दुकान पर 15 दिसम्‍बर तक ई के वाय सी जरूर करवा ले और साथ ही अपना मोबाईल नमब्‍र भी पीओएस मशीन के माध्‍यम सं शासकीय उचित मूल्‍य दुकान विक्रेता से दर्ज करा ले ताकि आपको मिलने वाली सामग्री की जानकारी मोबाईल पर एस एम एस के माध्‍यम से प्राप्‍त हो सके। 

=========================

मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना के तहत 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत 

मंदसौर 11 दिसंबर 2022/  मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना के तहत कृषि कार्य में कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्‍यु अथवा अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान है। मंदसौर जिले के ग्राम विशन्‍या तहसील शामगढ़ के गोपाल सिंह की कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के वैध वारिस पत्नी देवासबाई पति गोपाल सिंह को कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह द्वारा ₹ 4 लाख रु. की मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

==========================

मध्‍यप्रदेश राज्‍य कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 15 दिसम्‍बर तक करें

मंदसौर 11 दिसम्‍बर 22/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुशल एवं हुनरबन्द युवाओ को चयनित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कौशल के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 दिसम्बर 2022 तक पंजीयन कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागी के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्‍यकता नहीं है। मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के विजेताओ को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इच्‍छुक प्रतिभागी वेबसाईट www.dsd.mp.gov.in एवं www.mpskills.gov.in पर पंजीयन करवा सकते है ।

========================

कृषि वैज्ञानिक की सलाह के अनुसार करें फसलों पर दवाई छिड़काव

मंदसौर 11 दिसम्‍बर 22/ गेंहूं की फसल की जड़ों में पीले रंग का मोयला/माहों लगा हुआ है, यह कीट पौधों की जड़ों एवं तनों से रस चूस कर कमजोर कर देता है। परिणाम स्वरूप पौधा पीला दिखाई देता है तथा बढ़वार रूक जाती है। इस कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. की 75 मि.ली. मात्रा को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा की दर से छिड़काव करें। सिंचाई जल के साथ नीम तेल की 750 मि.ली. मात्रा फसल बुवाई के 21 दिनों के उपरांत बहावेंया 1250 मि.ली. क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 10-12 किलों रेत में मिलाकर प्रतिबीघा की दर से भूर कावक रहल्की सिंचाई करें।

संतरा में काली मस्सीः- संतरे के पौधों की पत्तियों की निचली सतह पर काले रंग की मक्खी एवं उसके बच्चे रस चुसते हैं। जिसके कारण पौधा कमजोर हो जाता है एवं इस कीट के द्वारा चिपचिपा पदार्थ छोड़ा जाता है। जिसपर काली फफूंद उंग जाती है।परिणाम स्वरूप पूरा पौधा कालापड़ जाता है।

नियंत्रण

रस चूसकर कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की 175 मि.ली. मात्रा या थाईमिथोक्जाम 25 प्रतिशतडब्ल्यूजी की 166 ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। संतरे की फसल में छिड़काव करने से पहले 500 लीटर पानी में 250 मिली चिपकों अवश्य मिलायें।

==============================

रोजगार कैम्पस प्लेसमेंट 16 दिसंबर को

मंदसौर 11 दिसम्‍बर 22/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया कि 16 दिसंबर 2022 को प्रात: 11 बजे से शाम 3.30 बजे तक रोजगार कार्यालय मदंसौर, शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गैल इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया, गुना कंपनी 200 पदों पर इंडस्ट्रियल वेल्डर, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन, सी.एन.सी. ऑपरेटर, सुरक्षा जवान के लिए नियुक्ति कि जाएगी। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष  जिसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, आई.टी.आई. ऑल ट्रेड। वेतन 12 हजार से 18 हजार रूपये तथा अन्य सुविधाएँ जैसै 2 माह का नि:शुक्ल प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट, नि:शुक्ल आवास एवं भोजन । आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में आए 27 लाख से अधिक आवेदन

========================

नए मतदाता बनने 17 लाख 40 हजार से अधिक ने किया आवेदन

मंदसौर 11 दिसम्बर 22/ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के लिए 8 दिसम्बर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परिवर्तन के लिए 27 लाख 8 हजार 128 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नए मतदाता बनने के लिए भी युवाओं ने बढ़-चढ़ कर आवेदन किया।

प्रदेश में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में फार्म-6 के 17 लाख 40 हजार 918, फार्म-7 के 4 लाख 56 हजार 511 और फार्म-8 के 5 लाख 10 हजार 698 आवेदन आए हैं। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 9 से 26 दिसम्बर तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद भी नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया जारी रहेगी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन से किये जा सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल और एनवीएसपी डॉट इन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

=======================
पंचायतों के आम/उप निर्वाचन उत्तरार्ध का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

5 जनवरी को होगा मतदान

मंदसौर 11 दिसम्बर 22/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिये हैं। मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से होंगे।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2022 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी को होगा। पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से होगी। सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित होंगे।

पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन एवं 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

=============================
प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

युवा दिवस पर पूरे प्रदेश में एक समय-एक संकेत पर एक साथ होंगे कार्यक्रम

मंदसौर 11 दिसम्बर 22/ राज्य शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस को प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अनुक्रम में 12 जनवरी 2023 को प्रदेश के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षा संस्था, पंचायत और आश्रम-शालाओं आदि में प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा। कार्यक्रम में पूर्व की भांति रेडियो से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण किया जायेगा।   

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ, एक समय और एक संकेत पर किया जायेगा। कार्यक्रम में किसी भी संस्था, छात्र एवं छात्रा का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चे सूर्य नमस्कार में दर्शक के रूप में उपस्थित हो सकेंगे।

सूर्य नमस्कार में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, जो जिला स्तर पर कार्य-योजना तैयार करेगी। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, मॉर्निग क्लब, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाओं, भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष एवं सदस्य जिला एवं जनपद पंचायत, अध्यक्ष एवं सदस्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अन्य जन-प्रतिनिधियों से शामिल होने के लिए अनुरोध किये जाने का निर्देश कलेक्टर्स को दिया गया है।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}