संकल्पित मंदसौर के द्वारा कुपोषण मुक्त मंदसौर अभियान का हुआ शुभारंभ

——————*************** ——–
महेश मरेठा
मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी “संकल्पित मंदसौर” और सामाजिक संस्था कुपोषण मुक्त भारत के संयुक्त प्रयासों से मंदसौर जिले में कुपोषण मुक्त मंदसौर अभियान का आज औपचारिक शुभारंभ संकल्पित मंदसौर के संस्थापक दिलीप धनराज गुप्ता ने दिव्यांग जनों एवं संकल्पित मंदसौर के सदस्यों के साथ आज 11 दिसंबर 22 को मंदसौर कार्यालय से शुरू कर दिया है ।
शुभारंभ अवसर पर संस्थापक श्री दिलीप गुप्ता ने बताया कि बीते 40 साल के दौरान भारत में बहुत से पोषण कार्यक्रम चलाए गए इनमें एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम देशव्यापी मिड डे मील योजनाओं को लागू किया जाना शामिल है मगर कुपोषण और कमजोरी देश की विकास प्रक्रिया में बाधा बने हुए हैं शारीरिक कमजोरी का तो मानव संसाधन विकास गरीबी उन्मूलन और सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यक्रमों पर व्यापक दुष्प्रभाव दिखाता है इसकी वजह से पढ़ाई लिखाई की संभावना पर भी बुरा असर पड़ा है और नतीजा यह है कि आगे चलकर पेशेवर कामयाबी की संभावनाएं भी कम हुई हैं।
कुपोषण मुक्त मंदसौर की बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री जाहिर पठान, सुनील कंडारा, बृजेश जाट, निवेदिता नाहर, प्रांजल गुप्ता, लखन बैरागी, प्रहलाद बारोड़, जितेंद्र कुमावत, रामलाल जाट, विजयपाल सिंह, सुरेश गायरी, सोनू शर्मा, चिरंजीव गुप्ता, विष्णु गिरी गोस्वामी, कपिल बिलोनी, भारती सोलंकी, रितु चौधरी, रानू शर्मा, लक्षिता राठौर, योगिता बिलोनी सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।