समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 11 दिसंबर 2022

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों की रैली आयोजित
रतलाम 11 दिसम्बर 2022/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की रैली कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रैली का उद्घाटन कर संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य सैनिक बोर्ड के कमाण्डर श्री उदयसिंह उपस्थित थे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री इरफान अली खान ने अतिथि स्वागत करते हुए केन्द्र एवं म.प्र. शासन द्वारा भूतपूर्व सैनिको, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों के लिए चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा राज्यपाल द्वारा छात्रवृत्ति की राशि बढाए जाने का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में ईसीएचएस के चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की। रिकार्ड आफिस जबलपुर के प्रतिनिधि ने भू.पू. सैनिकों को फार्म भरते समय होने वाली गलतियों के बारे में बताया तथा नई पेंशन स्कीम स्पर्श की जानकारी दी।
श्री विपुल ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से साइबर क्राइम से बचने के बारे में बताया। आयुर्वेद डा. आशीष ने आयुर्वेद में जटिल बीमारियों पर प्रकाश डाला। बैंक आफ बडौदा के प्रतिनिधि ने जवानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्रुप कैप्टन श्री खान ने आभार माना।
====================
इंडिया स्कील एवं विश्व कौशल स्पर्धा में पंजीयन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
रतलाम 11 दिसम्बर 2022/ म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, म.प्र. शासन द्वारा किसी विशेष कौशल में महारत हासिल करने वाले युवक-युवतियों के लिए म.प्र. राज्य स्कील स्पर्धा आयोजित ककी जा रही है। यह स्पर्धा दो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि स्पर्धा में शामिल होने के लिए युवाओं को www.dsd.mp.gov.in, www.mpskills.gov.in, www.ssdm.mp.gov.in साईट पर अपना पंजीयन करना पडेगा। स्पर्धा में तीन प्रकार की श्रेणी है जिनमें प्रथम जिनका जन्म 1 जनवरी 1999 के बाद हुआ हो, द्वितीय जिनका जन्म 1 जनवरी 2022 के बाद हुआ हो तथा तृतीय श्रेणी में दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकते है, जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 के बाद हुआ हो। स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार की कोई शैणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है एवं राज्य स्तर पर चयनीत उम्मिदवारों को इंडिया स्कील एवं विश्व कौशल स्पर्धा 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेग
=================
30 दिसंबर तक जारी होगी प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की सूची
रतलाम 11 दिसम्बर 2022/ प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 17 नवंबर 2022 से शुरू की जा चुकी है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पद पर संयुक्त काउंसलिंग से नियोजन किया जाना है। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2022-23 के लिये अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तावित सूची 30 दिसंबर, 2022 तक पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल trc.mponline.gov.in सतत देख सकते हैं।
इस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियाँ, आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।
=======================