नरेन्द्र नाहटा पुर्व मत्री मध्यप्रदेश ने पूछें 4 सवाल

==========================
सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति का अनावरण करके मुख्यमंत्रीजी ने गौरव दिवस का समापन किया। पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार
मुख्यमंत्रीजी ने गुप्ता जी की कचौरी और भाटी जी के भजिए की तारीफ की। काश मुख्यमंत्री जी पिछली यात्रा में भी कचौरी खाई होती तो उनकी जानकारी में आता कि महगांई के चलते गुप्ताजी को कचौरी के भाव कितने बढ़ाने पड़े है। मुख्य मंत्री जी महगाई के बारे में सोचते। भाटी जी के भजिए का तो पता नहीं।आपात काल में तो बीस सूत्री कार्यक्रम के चलते उनने भाव गिराए थे,इस बार भी गिराए होंगे।
आयोजको को धन्यवाद डा वी एस मिश्र साहब का अभिनंदन किया।आयोजक बताते कि वे सरकारी नौकरी में थे और अब स्तीफा देकर समाज सेवा कर रहे है।यदि बताते तो मुख्यमंत्री जी को उन परिस्थितियों का पता चलता जिनके चलते इस योग्य डॉक्टर को सरकारी अस्पताल को खोना पड़ा। वे स्थानीय नेताओं से पूछते उनने क्या कोशिश की स्तीफा वापस कराने के लिए।जिला प्रशासन की बीमारी का निदान हो जाता।
युवा पत्रकार आकाश चौहान का भी सम्मान हुआ।आकाश को बधाई। उनके साथ ही सुरेंद्र लोढ़ा जी,विक्रम विद्यार्थी जी और महावीर अग्रवाल जी जैसे पत्रकारों का भी सम्मान हो जाता तो समाज और नई पीढ़ी के पत्रकारों को पत्रकारिता के उन मूल्यों की विरासत का पता लगता जिसे ये वरिष्ठ पत्रकार निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्रीजी ने अनामिका जैन सहित तीन का भी सम्मान किया ।आयोजकों को धन्यवाद और तीनों को मेरी बधाई। यदि कोरोना के दौरान की गई सेवा का सम्मान होना था तो सुनील बंसल और नारू भाई का नाम आयोजक कैसे भूल गए। मैं विश्वास कर रहा हूं राजनीती तो इसका कारण नही रही होगी।
बहरहाल,आइए अपने शहर के इतिहास पर गौरव करें पर इसका भविष्य भी संवारे कि कल हमारी नई पीढ़ी भी इस पर गर्व कर सके।
मैं नीमच जिले के गौरव दिवस की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
नरेन्द्र नाहटा पुर्व मत्री मध्यप्रदेश