समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 10 दिसंबर 2022

कैंसर रोग को मात देने वाली राखी परमार ने अपने अनुभव साझा किये
वर्ल्ड एड्स डे को ध्यान रखते हुए क्लब मेंबर्स द्वारा जागरूकता का संदेश देते हुए लाल रिबन लगाया गया साथ ही सभी सदस्याओं ने शपथ ली कि दूसरे लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे एवं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगे।
इस दौरान ब्रेस्ट कैंसर पर भी विशेष सेमिनार हुआ जिसमें क्लब मेंबर राखी परमार द्वारा ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अपना अनुभव क्लब मेंबर के साथ शेयर किया। किस तरह साहस के साथ वह कैंसर लड़ी, किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, इसके क्या बचाव है? हमें कैसे पता लगे कि हम ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं? इसका क्या इलाज है ब्लॉगिंग के माध्यम से उन्होंने अपनी बीमारी एवं अपने लंबे बालों का सफर भी दर्शाया। उनका उद्देश्य महिलाओं में डर को खत्म करना साथ ही जागरूकता इसके बारे में फैलाने रहा। वह महिलाओं के लिए एक आदर्श बनने के लिए दृढ़ संकल्प हैं, जो इस कैंसर से जूझ रही हैं।
इस ही मौके पर सरविक्स कैंसर और वैक्सीन अवेयरनेस कैंप डॉ अर्पित पोरवाल द्वारा कराया गया। जिसमें उनके द्वारा एचपीवी वैक्सीन, एचपीवी के प्रकारों से बचाता है जो अक्सर सर्वाइकल, योनि और वल्वर कैंसर का कारण बनते हैं इत्यादि जानकारी उपलब्ध कराई गई।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि 24 और 25 तारीख को 9 साल से अविवाहित बालिकाओं को इस वैक्सीन की डोज भी क्लब द्वारा लगवाए जा रहे हैं। जिसमें गार्डासिल वैक्सीन सरविक्स कैंसर के लिए डॉ अर्पित पोरवाल के क्लीनिक में न्यूनतम शुल्क में लगवाई जाएगी। क्लब मेंबर्स द्वारा डॉ. पोरवाल से रूबैल्ला ,मीजल्स, डीपीटी , विटामिन डेफिशियेंसी,वैक्सीन की भी जानकारी ली गई।
इस अवसर पर वक्ताओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की प्रज्ञा दोषी, डॉ. सदफ रहमान, नेहा डोसी, प्रमिला जैन, अंशु चौरड़िया, आरती पारीख, शोभिता पोरवाल, रीना पोरवाल, अमृता कौर जेठवा, खुशबू छाबड़ा, दीप्ति जैन, नेहा पोरवाल, शिखा गोयल, अनीता तलेरा, राधिका, चेतना भंडारी, शिल्पा जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।
मन्दसौर। बड़े साथ ओसवाल युवा इकाई के द्वारा स्व. श्री अनिल संचेती डॉन के जन्मदिन के अवसर पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खानपुरा में ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ेसाथ ओसवाल समाज के सह कोषाध्यक्ष राजू संचेती, महामंत्री विजय सुराणा, बडेसाथ ओसवाल युवा इकाई के उपाध्यक्ष जयेश डांगी, पूर्व उपाध्यक्ष नवीन सकलेचा व परामर्शदाता कपिल भंडारी थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किा। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा सोनगरा, शिक्षिका बसंती पाटीदार, रंजना, टिशू सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर महामंत्री श्री सुराणा ने कहा कि हमारे जीवन के पहले गुरु हमारे माता पिता व दूसरी प्रथम भूमिका में आने वाले हमारे शिक्षकगण होते हैं जिनको हमें प्रतिदिन उठकर प्रणाम जरूर करना चाहिए। सह कोषाध्यक्ष श्री संचेती ने कहा कि मानव सेवा के लिए कोई उम्र नहीं होती और समय नहीं होता । हमें किसी परिस्थितियों के कारण जरूरत की चीजों की आवश्यकता दिखे तो उन्हें हमारी शक्ति अनुसार उपलब्ध कराना चाहिए। पूर्व उपाध्यक्ष श्री सकलेचा ने संचेती परिवार को धन्यवाद किया कि उन्होंने शीत ऋतु में छोटे-छोटे बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरण कर इनकी जरूरतों को पूरा किया है। परामर्शदाता श्री भंडारी ने भी इस अवसर पर सभी बच्चों को संबोधित किया। युवा इकाई के उपाध्यक्ष श्री डांगी ने कहां की हम विगत 7 वर्षों से निरंतर मानव सेवा के लिए तत्पर तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में 11 दिसंबर को एक निशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शिविर का लाभ लें।
कार्यक्रम का संचालन बड़ेसाथ ओसवाल युवा इकाई के परामर्शदाता प्रतीक चंडालिया ने किया वह अंत में आभार युवा इकाई के कर्मठ सदस्य कुलदीप मारवाड़ी ने माना।
■ वात्सल्य धाम एवं महिला आश्रम ग्रह में सीतादेवी राजमल गर्ग की स्मृति में ऊनी वस्त्र उपलब्ध करवाए गए
मंदसौर I शनिवार 10 दिसंबर को स्वर्गीय श्रीमती सीतादेवी राजमलजी गर्ग (आर के)परिवार की स्मृति में मंडी व्यवसायी श्री दिनेश गर्ग द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा रेवास देवड़ा मार्ग पर संचालित वात्सल्य धाम एवं अनामिका विक्षिप्त महिला आश्रय गृह में निवासरत 36 वृद्धजन एवं मातृशक्ति को ऊनी स्वेटर ,टोपे एवं मौजे नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री नरेंद्र अग्रवाल के आतिथ्य में वितरित किए गए I
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वात्सल्य धाम एवं विक्षिप्त महिला आश्रम गृह सेवा का एक अनुपम उदाहरण है । यहां आकर सेवा करने से जो मन को शांति मिलती है वह शांति और सुकून और कहीं नहीं मिल सकता है । मंडी व्यवसाय श्री दिनेश गर्ग ने अपने माता-पिता की स्मृति में शीत ऋतु में ऊनी वस्त्र वितरित कर एक ईश्वरीय कार्य किया है । आज के इस दौर में व्यक्ति अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर फिजूलखर्ची करने में आमदा है और ऐसे में श्री गर्ग द्वारा इस प्रकार का परोपकार का कार्य करना ईश्वरीय कार्य से कम नहीं है अन्य लोगों को भी श्री गर्ग से प्रेरणा लेना चाहिए I
लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष श्री सुनील विजयवर्गीय ने कहा कि व्यक्ति चाहे तो सेवा के अनेक प्रकल्प है और ऐसे प्रकल्प में यदि व्यक्ति वास्तव में जरूरतमंद की सेवा करता है ,तभी वह प्रकल्प सिद्ध होता है । श्री गर्ग ने सेवा के कार्य हेतु वात्सल्य धाम एवं महिला आश्रम गृह को चुनकर एक श्रेष्ठ कार्य किया है I
वात्सल्य धाम के प्रभारी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के डायरेक्टर श्री प्रकाश सिसोदिया ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि मंडी व्यवसायी श्री दिनेश गर्ग ने अपने परिजनों की स्मृति में ऊनी स्वेटर वितरित कर सेवा के साथ साथ एक परोपकार का कार्य किया हैं I वात्सल्य धाम को लगातार समाजसेवियों के द्वारा उचित सहयोग मिल रहा है । हम उनके आभारी है ।
स्वागत उद्बोधन रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री राहुल सोनी ने दिया ।
इस अवसर पर समाजसेवी दाऊभाई विजयवर्गीय ,रमेश काबरा ,उमेश पारिख अशोक सेठिया ,सुरेश सोमानी, दिलीप सोमानी, वात्सल्य धाम के प्रबंधक पुरुषोत्तम भट्ट , श्रीमती प्रियंका राजौरा, श्रीमती कृष्णा बैरागी ,महिला आश्रम गृह प्रभारी श्रीमती अनामिका जैन , रीना कुमावत सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन व मातृशक्ति उपस्थित थे । आरंभ में दानदाता श्री दिनेश गर्ग एवं अतिथियों का स्वागत वात्सल्य धाम प्रभारी प्रकाश सिसोदिया एवं रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष राहुल सोनी द्वारा किया गया I कार्यक्रम का का संचालन श्रीमती प्रियंका राजौरा ने किया तथा आभार श्रीमती कृष्णा बैरागी ने माना ।
सरकार द्वारा विकास के कार्य में कमी नहीं आने दी जाएगी – मंत्री श्री डंग
मंत्री श्री डंग ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण
मंदसौर 10 दिसम्बर 22/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने लारनी, खत्रुखेड़ी, नयाखेड़ा, लोगनी, पारसी, करंडिया, बापच्या, मामट खेड़ी, करनाली जागिर, गोपालपुरा एवं महुवा आदि गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणजनों से जनसंवाद किया । भ्रमण के दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है l प्रदेश के आर्थिक विकास की पहली सीढी यातायात के मार्गों का विकास है। परिवहन व्यवस्था का विकास करके ही अर्थव्यवस्था का विकास किया जा सकता है। मध्यप्रदेश में भी इसी उद्देश्य को लेकर परिवहन का विकास किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरोठ क्षेत्र से 8 लेन का निर्माण किया जा रहा है। जब यह परिवहन चालू हो जाएगा, तो इस क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए बड़े-बड़े शहरों की मीडिया प्राप्त होगी। किसानों को फसलों, सब्जियों, फलों के बेहतर दाम प्राप्त होंगे ।
==========================
मंत्री श्री डंग का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 10 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 11 दिसंबर 2022 प्रातः 9 बजे बोलिया, प्रातः 10 बजे बेटीखेड़ी, प्रातः 11:30 बजे सुल्तानिया, प्रातः 12 बजे देवरी, दोपहर 12:30 बजे फतेहगढ़, दोपहर 1:30 बजे कचनारा, दोपहर 2 बजे सूठखेड़ा, दोपहर 3 बजे शक्कर खेड़ी, साय 4 बजे सूठी, साय 5 बजे भूखी बुजुर्ग एवं 6 बजे ऐरा गांव में भ्रमण करेंगे।
========================
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 10 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत कृषि कार्य में कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्यु अथवा अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान है। मंदसौर जिले के ग्राम सालरी तहसील शामगढ़ के हेमराज की कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के वैध वारिस पत्नी श्रीमती मुन्नी बाई पति हेमराज को कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा ₹ 4 लाख रु. की मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।
=========================
खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी 14 दिसंबर तक
मंदसौर 10 दिसंबर 2022/ मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी कंबल केंद्र नई आबादी मंदसौर में 14 दिसंबर तक लगेगी । प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कबीरा ब्रांड के उत्तम गुणवत्ता के खादी वस्त्र, सूती खादी, पोली खादी के जैकेट, कुर्ती, शर्ट एवं कश्मीरी उन से निर्मित कंबल, शाल के साथ ही विंध्यावैली के शुद्ध उत्पादों का विक्रय किया जावेगा । प्रदर्शनी प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगी
===================
जैविक हाट बाजार 14 दिसंबर को मंदसौर में होगा
मंदसौर 10 दिसंबर 22/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि संचालनालय उद्यानिकी की तथा खाद्य प्रसंस्करण भोपाल के निर्देशन में जिले में जैविक हाट बाजार आयोजित किया जा रहा है। जैविक हाट बाजार महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास 14 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक खाद्य उत्पादन करने वाले कृषको तथा क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम हेतु जैविक हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। जैविक खेती करने वाले कृषक अपने-अपने जैविक उत्पादों विक्रय एवं प्रचार प्रसार हेतु आयोजित हाट बाजार में सादर आमंत्रित हैं । जैविक हाट बाजार के आयोजन के दौरान कृषकों को प्राकृतिक खेती जैविक खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
======================
मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 15 दिसम्बर तक करें
मंदसौर 10 दिसम्बर 22/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुशल एवं हुनरबन्द युवाओ को चयनित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कौशल के इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसम्बर 2022 तक पंजीयन कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागी के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के विजेताओ को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाईट www.dsd.mp.gov.in एवं www.mpskills.gov.in पर पंजीयन करवा सकते है ।
========================
किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान 31 दिसंबर तक
मंदसौर 10 दिसम्बर 22/ एस एल बी सी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले की समस्त बैंको द्वारा 18 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक किसान क्रेडिट कॉर्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में 65 लाख केसीसी जारी किए गए है। जो पात्र कृषक किन्ही कारणों से अभी तक केसीसी नही ले पाए है ऐसे सभी पात्र किसानों को अभियान से जोड़ते हुए जिले की सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेंगी । अभियान में बैंक वार ग्राम वार आयोजन प्रति शुक्रवार शाखा द्वारा केम्प में प्रकरण संग्रहण कर ऋण दिए जाएंगे। अभियान में पात्र कृषको को किसान कार्ड पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी जारी कि जाएगी।
=========================
पाइल्स, फिस्टुला, फिशर आदी ऑपरेशन में मिलेगी सहायता
मन्दसौर। शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय 500 क्वार्टर मंदसौर के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के लिए डिजिटल ओटी लाइट वरिष्ठ मण्डी व्यापारी श्री किशोर कोटवानी द्वारा प्रदान की गई।
चिकित्सालय में आरएमओ डॉ कैलाशचंद्र मालवीय, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया तथा चिकित्सालय के कर्मचारी जिला आयुष कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री कोटवानी का सम्मान कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में दिनांक 10.12.2022 को भारतीय भाषा उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं श्रेष्ठ भारत के निर्माण में भारतीय भाषाओं का योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता श्री देवेश्वर जोशी उपस्थित थे। आपके द्वारा भारतीय भाषाओं के माध्यम से देश को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा राष्ट्र के विकास के लक्ष्य को साकार करने के लिए भारतीय भाषाओं की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाषा की समझ सभी में होती है परंतु निपुणता त्रुटि संशोधन के बाद ही आती है। विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल. आर्य ने सम्बोधित करते हुऐं कहा कि हमें स्वयं की भाषा में पारंगत होते हुए पड़ोसी भाषा का भी सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण, गायन एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.के. सोहोनी, प्रो. दशरथ आर्य, प्रो.पंकज शर्मा, प्रो. प्रीति श्रीवातव, प्रो. गोरा मुवेल, प्रो. आभा मेघवाल, प्रो. रविन्द्र राठौर, प्रो. नेहा गुप्ता, प्रो. वर्दीचंद राठौर सहित स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. सीमा जैन ने किया व अंत में आभार डॉ. ज्योति डोसी ने माना।
=======================
बेहतर जीवन के लिये शिक्षा बहुत जरूरी-श्रीमती छाबड़ा
इनरव्हील ने संस्कार पाठशाला में 50 बच्चों को स्वेटर प्रदान किये
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़ सकते हैं। अच्छी समझ और बेहतर जीवन के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। छोटी बस्तियों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें केवल खोजकर आगे बढाने की जरूरत है। बच्चों की शिक्षा में सहयोग के लिये इनरव्हील क्लब कृत संकल्पित है।
उपाध्यक्ष डॉक्टर उर्मिला सिंह तोमर ने एक बालिका पुरस्कृत किया क्योंकि उस बालिका ने कहा मेरे पास स्वेटर है आप उसे दीजिए जिसके पास नहीं है उसकी इस अच्छी भावना को देखते हुए उसको पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम मंे दानदाता निर्मला मेहता और आशा काबरा का बहुमान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आभार कोमल परमार ने माना।