रोमांचक मुकाबले में रणायरा ने थडोद को हराकर फायनल जीता

*******************************
आक्या पालरा में 32 टीमो के टूर्नामेंट का समापन
तुरकिया (पप्पु सोलंकी) आक्या पालरा में सरपंच श्रीमती सुगनबाई – भेरूलाल भाटी जनपद सदस्य द्वारा 32 टीमो के टूर्नामेंट का फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में रणायरा ने थडोद को हराकर फायनल मैच जीता है। थडोद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 125 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में रोमांचक मुकाबले में रणायरा की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया है। विजेता टीम रणायरा को प्रथम पुरस्कार 11000/- ओर ट्राफी तथा उपविजेता टीम थडोद को 5500/- व ट्राफी प्रदान की गई है।
कार्यक्रम में परतेसिंह परिहार, उप सरपंच किशोरसिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य भेरूलाल भाटी, पंच उमरावसिंह, कन्हैया लाल डाबी, सचिव बापूसिंह कामलिया, सुरेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, रवि प्रजापत आर्मी, सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।