नील गाय से परेशान किसानों के लिए मंदसौर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

=========================
सीतामऊ:-इन दिनों किसानों को रात दिन अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत की निगरानी करनी पड़ रही है ,उसके बावजूद भी हजारों एकड़ जमीन को नीलगाय अथवा रोजड़े नुकसान पहुचा रहे है जिससे किसान अपनी सही उपज लेने में असक्षम होता दिखाई दे रहा है , इन्ही समस्या को लेकर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर निवेदन किया है कि मनरेगा के अंतर्गत हर किसान को तारबंदी करने का मौका मिले तथा वह अपनी फसल की सुरक्षा कर सके जिससे कि वह अपनी रोजमर्रा और अपने आमदनी को बढ़ा सकें नहीं तो जितना कमाता है उससे ज्यादा नुकसान तो इन रोजड़ और नीलगाय सो हो जाता है जिस तरीके से मंदसौर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष ने आवाज उठाई उसी तरीके से सभी नेताओं को अपनी आवाज को मजबूत कर किसानों को पक्ष में बोलना चाहिए।