समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 09 दिसंबर 2022

/खुशियों की दास्तां/
मसाला प्रसंस्करण प्लांट स्थापित कर आत्मनिर्भर बने भाटखेडी के किसान श्याम कारपेंटर
नीमच 9 दिसम्बर 2022, पीएमएफएमई योजना का लाभ लेकर नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड के गांव भाटखेडी निवासी युवा किसान श्याम कारपेंटर परंपरागत खेती कर रहे थे, ऐसे में उन्हें उद्यानिकी अधिकारियों से पीएमएफएमई योजना की जानकारी मिली, तो उन्होने इस योजना के तहत मसाला प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन प्रस्तुत किया। उन्हें मसाला प्रसंस्करण प्लांट के लिए 8.50 लाख रूपये का ऋण मिला। इस पर शासन की ओर से 35 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी मिला है। किसान श्याम कारपेंटर पीएमएफएमई योजना का लाभ उठाकर, अब किसान से उद्यमी बन गए है। वे एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित धनिया का प्रोसेसिंग कर बाजार में विक्रय कर अच्छा लाभ कमाने लगे है। इस योजना से श्याम कारपेंटर को स्वयं तो रोजगार उपलब्ध हुआ ही है साथ ही वे अपने प्रोसेसिंग प्लांट में अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है।
श्री श्याम कारपेंटर ने पीएमएफएमई योजना के तहत 8.50 लाख का ऋण लेकर एक&जिला एक&उत्पाद के तहत चयनित धनिया एवं मसाला का ग्रेडिंग क्लिनिंग एवं प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट से उन्हे] प्रतिमाह अच्छी आय हो रही है। श्री श्याम ने अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर] आत्म निर्भरता हांसिल की है।अब वे अन्य किसानों को भी पीएमएफएमई योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कर रहे है। किसान श्री श्याम कारपेंटर इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
=======================
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को निक्षेप राशि का विरतण
नीमच 9 दिसम्बर 2022,त्रि-स्तरीय पंचायत 2022 के तहत जावद क्षेत्र में निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों को निक्षेप राशि का वितरण तहसीलदार जावद द्वारा किया जा रहा है। संबंधित अभ्यर्थी आधार कार्ड एवं मूल रसीद के साथ तहसील कार्यालय जावद में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक उपस्थित होकर निक्षेप राशि प्राप्त कर सकते है।
तहसीलदार जावद ने बताया, कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थीगण ग्राम पंचायत उमर,कांकरिया तलाई, बोरदिया, देहपुर, अलोरी, के अभ्यर्थियों को 12 दिसम्बर, लुहारिया चुण्डावत, भगवानपुरा, सुठोली, दडोली, मांडा, जनकपुर के अभ्यर्थियों को 13 दिसम्बर को, कुण्डला, निलीया, बसेडीभाटी, डोराई, लुहारिया जाट के अभ्यर्थियों को 14 दिसम्बर को, श्रीपुरा, दौलतपुरा, खातीखेडा, बधावा, मोरवन के अभ्यार्थियों को 15 दिसम्बर को, बावल नई, समेल, रूपपुरा, मेलानखेडा आंकली के अभ्यार्थियों को 16 दिसम्बर को, धामनिया, अरनिया मामादेव, बराडा, आमलीभाट, मडावदा, बांगरेड के अभ्यार्थियों को 19 दिसम्बर को, उपरेडा, माडी, लासूर, केलुखेडा, पालराखेडा, बरखेडा कामलिया के अभ्यार्थियों को 20 दिसम्बर को, केशरपुरा, दमोदरपुरा, सुवाखेडा, सरवानिया मसानी, खोर, हनुमंतिया के अभ्यार्थियों को 21 दिसम्बर को, एवं उम्मेदपुरा, तारापुर, तुम्बा, ढाणी, सरोदा व गुर्जरखेडी सांखला के अभ्यार्थियों को 22 दिसम्बर 2022 को निक्षेप राशि प्रदाय की जावेगी। संबंधित पंचायत में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थीगण उक्त तिथि व समयानुसार उपस्थित होकर अपनी निक्षेप प्राप्त कर सकते है।
========================
श्री नांदेचा रिटर्निग अधिकारी नियुक्त
नीमच 9 दिसम्बर 2022,म.प्र.सहकारी सोसायटी नियम-1962 के नियम 49-घ के प्रावधानों के तहत शिवानी महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित मनासा के संचालक मण्डल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए श्री एन.के. नांदेचा सहकारी निरीक्षक नीमच को रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
======================
पीएमईजीपी योजना तहत जागरूकता शिविर 15 को रामपुरा व 16 को नीमच में
नीमच 9 दिसम्बर 2022,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उदयम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोउदयोग आयोग म.प्र.खादी तथा ग्रामोदयोग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में बैंको के मध्यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए तहसील रामपुरा जिला नीमच में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जागरूकता कार्यक्रम 15 दिसम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे शासकीय औदयोगिक प्रशिक्षण संस्था रामपुरा में आयोजित होगा।
इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए श्री सीताराम जाजू शा.कन्या महा विद्यालय नीमच में 16 दिसम्बर 2022 को दोपहर दो बजे से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयेाजन किया जा रहा है।
स.क्र./2187/27/मालवीय/
जिला जनसम्पर्क कार्यालय नीमच (म.प्र.)
स मा चा र
कृषि अवसंरचना निधि योजना पर नीमच में राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
किसानों और मण्डी व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
नीमच 9 दिसम्बर 2022, म.प्र.कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा शुक्रवार को नीमच के टाउन हॉल में कृषि अवसंरचना निधि(A.I.F.) योजना पर राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में नीमच, मंदसौर, रतलाम के किसानों, कृषक उत्पादक समूहों, उद्यमियों, मण्डी व्यापारियों आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
म.प्र.कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक कृषि अवसंरचना निधि योजना के राज्य नोडल अधिकारी श्रीमती जी.व्ही.रश्मी, नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, एडीएम नीमच सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में उपसंचालक डॉ.पूजासिह ने पावर प्रजेंटेंशन के माध्यम से कृषि अवसंरचना निधि योजना की मुख्य विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया, कि कृषि अधोसंरचना में सुधार के क्रम को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता के लिए फसलों उपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती से संबंधित परियोजनाओं में निवेश के लिए उपयुक्त ऋण सुविधा इस योजना के तहत प्राप्त की जा सकती है। राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं में अनुदान लाभ के साथ अतिरिक्त लाभ भी इस योजना में लिया जा सकता है। प्रति हितग्राही विभिन्न अलग-अलग गांवों में 25 प्रोजेक्ट के लिए भी ऋण सुविधा इस योजना के तहत प्राप्त की जा सकती है। डॉ.पूजासिह ने कार्यशाला में किसानों को कृषि अवसरंचना निधि योजना के तहत बजट, हितग्राही चयन, ब्याज छूट, क्रेडिट गारंटी की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि कोई भी कृषक, उद्यमी एफ.पी.ओ., स्टार्टअप आदि इस योजना का लाभ उठा सकते है। योजना तहत 2 करोड की राशि पर 3 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदान की जावेगी। उन्होने कहा, कि योजना के तहत वेयर हाउस निर्माण, कोल्ड स्टोरेज, सार्टिंग एण्ड ग्रेडिंग प्लांट, प्रायवेट कलेक्शन सेंटर, राईस मिल, आटा मिल, धान मिल एवं सालिड वेस्ट मेनेजमेंट आदि प्रोजेक्ट के लिए इस योजना में ऋण सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
कार्यशाला में कृषि विभाग के नोडल श्री गोविंद शर्मा ने कृषि अवसंरचना निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नाबार्ड के प्रतिनिधि ने कार्यशाला में किसानों को कृषि अवसंरचना निधि योजना के क्रियान्वयन में नाबार्ड की भूमिका, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधि एवं बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधि ने योजना तहत बैंको से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से अवगत कराया। कार्यशाला में कृषि अवसंरचना निधि का लाभ ले चुके किसानों और हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला में किसानों, उद्यमियों और मण्डी व्यापारियों के प्रश्नों का समाधान भी कृषि अवसंरचना निधि योजना के अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रतिभागी किसानों ने इस कार्यशाला को किसान कल्याण के लिए काफी उपयोगी बताया।
स.क्र./2188/28/मालवीय/फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय नीमच (म.प्र.)
स मा चा र
कृषि अवसंरचना निधि के क्रियान्वयन में म.प्र. देश का अग्रणी राज्य है-श्री कमल पटेल
नीमच में कृषि अवसंरचना निधि पर राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित
नीमच 9 दिसम्बर 2022, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों की आमदनी दुगनी करने और कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृषि अवसंरचना निधि(AIF)के तहत एक लाख करोड का प्रावधान किया है।इसके तहत किसानों को कृषि आधारित उद्योगो, व्यापार,व्यवसाय के लिए भी ऋण मिल सकेगा। म.प्र.देश का पहला राज्य है, जिसने कृषि अवसंरचना निधि के तहत प्राप्त 7 हजार करोड रूपये से अधिक की राशि में से 3 हजार 600 करोड से अधिक की राशि स्वीकृत कर कृषि से संबंधित 4602 यूनिट स्थापित करने में किसानों की मदद की है।इस योजना के क्रियान्वयन में म.प्र.देश का अग्रणी राज्य है।आने वाले समय में प्रदेश में कृषि अवसंरचना निधि से 10 हजार करोड रूपये की राशि किसानों को उपलब्ध करवाई जायेगी। यह बात प्रदेश के कृषि विकास तथा किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को टाउन हाल नीमच में कृषि अवसंरचना निधि के तहत आयोजित राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यशाला को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर म.प्र.कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक एवं ए.आई.एफ.की प्रदेश नोडल अधिकारी श्रीमती जी.व्ही.रश्मी, कलेक्टर नीमच श्री मयंक अग्रवाल, एडीएम सुश्री नेहामीना,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद भी मंचासीन थे। इस कार्यशाला में मंदसौर, रतलाम व नीमच जिले के प्रगतिशील कृषक, मण्डी व्यापारी, उद्यमी, कृषक उत्पादक समूह एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने उद्बोधन में कृषि अवसंरचना निधि योजना के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा, कि इसके माध्यम से किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास सरकार ने किया है।यह योजना गांवों, किसानों के लिए वरदान है।उन्होने अधिकाधिक किसानों से कृषि अवसंरचना निधि योजना का लाभ उठाने का आव्हान भी किया।
कृषि अवसंरचना निधि योजना की राज्य नोडल एवं प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड भोपाल श्रीमती जी.व्ही.रश्मी ने ए.आई.एफ.योजना के तहत नीमच में आयोजित राज्यस्तरीय सेमीनार के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा,कि कृषिमंत्री श्री कमलपटेल, सभी कलेक्टरों, मण्डीबोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों और किसानों के सहयोग से ही इस योजना का सफल क्रियान्वयन कर म.प्र.देश में अग्रणी राज्य बना है।उन्होने कहा,कि म.प्र. हमेशा से ही कृषि के क्षेत्र में अग्रणी राज्य रहा है।प्रदेश को 7 बार कृषिकर्मण अवार्ड प्राप्त हुआ है।कृषि अवसंरचना निधि योजना का नीमच, मंदसौर,रतलाम जिले में अब तक किसानों को भी 159 करोड का लाभ मिला है।उन्होने किसानों का आव्हान किया,कि वे इस योजना के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और जागरूक होकर इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाये।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा,कि मालवा क्षेत्र के किसानों,उद्यमियों में जोखिम उठाने की क्षमता है,वे हमेशा नये क्षेत्र में कार्यकर रिस्क लेने से भी नहीं डरते है।कृषिक्षेत्र में अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में अपार संभावना है। उन्होने कहा, कि जिन्होने पहले से ही किसी योजना का लाभ ले रखा है, तो भी उन्हे कृषि अवसंरचना निधि योजना का लाभ मिल सकता है। कलेक्टर ने कहा, कि जिले के किसान इस योजना का लाभ उठाने की शुरूआत करें। प्रारंभ में प्रबंध संचालक श्रीमती जी.व्ही.रश्मी, कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
उपसंचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई व अधिकारी-कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में ए.आई.एफ. उप संचालक डॉ.पूजासिह ने सभी का आभार व्यक्त किया। स.क्र./2189/29/मालवीय/फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय नीमच (म.प्र.)
स मा चा र
अजा,अजजा विद्यार्थी छात्रवृत्ति के आवेदन 31 दिसम्बर तक आवेदन करें
नीमच 9 दिसम्बर 2022, अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए म.प्र.शासन द्वारा संचालित पोस्ट मैर्टिक छात्रवृति योजनान्तर्गत शासकीय एंव अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एमपीटास पोर्टल पर शिक्षण सत्र 2022-23 में शासन द्वारा आवेदन 31 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये है। पात्र विद्यार्थी निर्धारित समय सीमा में अपने आवेदन पोर्टल पर कर सकते है। जनजातीय कार्य एंव अनुसूचित कल्याण विभाग के जिला संयोजक नीमच श्री राकेश कुमार राठौर ने बताया, कि निर्धारित तिथि के पश्चात पोर्टल बंद हो जायेगा। जिला संयोजक ने जिले में संचालित सभी शासकीय एंव अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से निर्धारित समयावधि में आवेदन कराने का आगृह किया है। पोर्टल बंद होने के बाद विद्यार्थियों के आवेदन नही हो पायेगें।
========================
रैत के अवैध परिवहन में संलिप्त दो वाहन जप्त
नीमच 9 दिसम्बर 2022, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला खनिज अधिकारी श्रीमती देविका परमार ने नेतृत्व में खनिज टीम द्वारा अवैध परिवहन भण्डार एवं उत्खन्न के विरूद्ध जीरन क्षेत्र में जांच कार्यवाही शुक्रवार को की गई। रैत के अवैध परिवहन में संलिप्त दो वाहनों रेत के ट्रेलर क्रमांक आर.जे.09, जी.सी. 4002 एवं ट्रेलर क्रमांक आर.जे.09 जी.सी.2386 को जप्त कर, पुलिस थाना जीरन में सुरक्षार्थ खडा किया गया है।
=======================