समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 25 मई 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से बेरोजगारी समाप्त होगी-श्री सखलेचा
जिले में 925 युवाओं को 12.16 करोड से अधिक की राशि वितरित
जिले की 16 एमएसएमई इकाईयों को तीन करोड 72 लाख से अधिक का हितलाभ अंतरित
नीमच 24 मई 2023, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत युवाओं को स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी को जड से समाप्त करने का प्रयास कर रही है। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने जिले के 925 युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत 12 करोड 16 लाख 90 हजार रूपये की राशि के हितलाभ भी वितरित किए। उन्होने सिंगल क्लिक के माध्यम से 16 एमएसएमई इकाईयों को 372.02 लाख की अनुदान राशि का अंतरण भी किया।
नीमच जिले में 216 नये उद्योग स्थापित- 10 हजार रोजगार सृजित
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच जिले में गत एक वर्ष में 216 नये छोटे एवं बडे उद्योग प्रारंभ हुए है। इन उद्योगो के माध्यम से 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार सृजन हुआ है। उन्होने कहा कि जिले के सभी उद्योग सीखो कमाओं योजना के तहत अपनी जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण के लिए युवाओं को चयनित कर, प्रशिक्षण प्रदान करें। योजना के तहत जिले में लगभग तीन हजार युवाओं को स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रशिक्षण अवधि में युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रूपये तक की राशि का प्रतिमाह सरकार व्दारा भुगतान किया जावेगा। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां भी मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करेगी।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। प्रतिमाह रोजगार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का लाभांवित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना और उद्यम क्रांति योजना भी युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का बडा कदम है।
प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान की उपस्थिति में उमरिया में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने देखा व सुना।
इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, विधायक नीमच के प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार, नगर पंचायत सिंगोली के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री गोपाल धाकड सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उद्योगपति एवं बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
======================
पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल पहुंचे भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी से की भेंट*
नीमच। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल बुधवार 24 मई को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवम् मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कांग्रेस द्वारा आने वाले चुनाव में लागू की जाने वाली योजनाओ के संबंध में भी चर्चा की।
साथ में भोपाल पहुंचे नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर की ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ जी से पहली मुलाकात थी। इस अवसर पर राकेश अहीर ने उनका आशीर्वाद लिया
========================
51वीं स्टेट तैराकी चैम्पियनशिप में बतौर अतिथि आमंत्रित करने पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह को दिया न्यौता
नीमच, 24 मई (नप्र)। आगामी 1 से 4 जून तक नीमच शहर में होने वाली 51वीं स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर लगातार तैयारियां का दौर जारी है। मप्र राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान तथा जिला तैराकी संघ व नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा के स्वीमिंगपुल पर होने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर के तैराक शामिल होंगे। जिसमें कई जनप्रतिनिधि व वरिð नेतागणों को भी आयोजन में बतौर अतिथि शामिल होने के लिए जिला तैराकी संघ द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में बुधवार को संघ पदाधिकारी प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह के मंदसौर जिले में सीतामऊ आगमन पर उनसे मिला। जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री जयर्वधनसिंह को राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र सौंपा। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और आने का भी आश्वासन दिया है।
=====================
पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल पहुंचे भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी से की भेंट*
नीमच। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल बुधवार 24 मई को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवम् मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कांग्रेस द्वारा आने वाले चुनाव में लागू की जाने वाली योजनाओ के संबंध में भी चर्चा की।
साथ में भोपाल पहुंचे नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर की ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ जी से पहली मुलाकात थी। इस अवसर पर राकेश अहीर ने उनका आशीर्वाद लिया।
=========================
रतनगढ में जप्त किये गये दस भैंस व बछडों की नीलामी 26 को
नीमच 24 मई 2023,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद के आदेशानुसार ग्राम हाथीपुरा में अनावेदक पप्पूलाल पिता बाबरूलाल धाकड निवासी हाथीपुरा द्वारा शासकीय भूमि पर चारों और पक्की दीवार खडी कर, बाडा व पक्का मकान निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। जिसे दल-बल के साथ उक्त अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर बाडे में पशु भैंस व बछडे कुल 10 पाये गये थे। जिसे मौके पर जप्त कर नगर परिषद रतनगढ की सुपुर्दगी में दिए गये थे। नपा रतनगढ के द्वारा उक्त भेंस को नगर की करणी भगवती गौशाला में रखा गया है। उक्त भैंस व बछडों का बाजार मूल्य क्रमश: 20 हजार, 21 हजार, 25 हजार, 33 हजार एवं 35 हजार रूपये है।
कोई भी व्यक्ति शासन नियमानुसार अमानत राशि जमा करवा कर, 26 मई 2023 को टप्पा कार्यालय रतनगढ में उपस्थित होकर भाग ले सकता है। उक्त पशु भैंसे व बछडो का निरीक्षण करणी भगवती गौशाल रतनगढ में किया जा सकता है। नायब तहसीलदार रतनगढ ने बताया, कि उक्त भैंसो की एवं बछडो की नीलामी 26 मई 2023 को टप्पा कार्यालय रतनगढ में की जावेगी।
======================
रतनगढ में राजसात वाहन की नीलामी आज
नीमच 24 मई 2023, नायब तहसीलदार रतनगढ ने बताया, कि एसडीएम जावद द्वारा पुलिस थाना रतनगढ में अपराध क्रं.145/2022 पशु क्रूरता अधिनियम के उल्लघंन पर शासन हित मे राजसात वाहन क्रं.एम.पी.-44-जीए-1967 पीकअप वाहन की नीलामी आज 25 मई 2023 को दोपहर एक बजे नायब तहसीलदार टप्पा रतनगढ के कार्यालय मे निविदा के माध्यम से की जावेगी। प्रस्तुत निविदाएं इसी दिन खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी टप्पा कार्यालय रतनगढ से प्राप्त की जा सकती है ।
======================
श्रमिक परिवारों के विद्यार्थी पुरस्कार योजना का लाभ उठाएं
नीमच 24 मई 2023,म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत संचालित राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरूस्कार योजना संचालित की जा रही है। राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 का परिणाम घोषित हुआ है। म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत पंजीकृत श्रमिक के बालक, बालिका अपना आवेदन श्रमपदाधिकारी कार्यालय श्रम विभाग रूम नम्बर 55 कलेक्टोरेट परिसर नीमच में अपना आवेदन मय दस्तावेंज प्रस्तुत कर, इस पुरस्कार योजना का लाभ ले सकते है।
======================
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना बनेगी युवाओं के जिंदगी में बदलाव का माध्यम
नीमच 24 मई 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू की जा रही मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना युवाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनेगी। प्रशिक्षण के साथ कमाई का प्रावधान योजना के तहत होने से युवाओं में योजना के प्रति खुशी है।
नीमच निवासी छात्र मनोज पटेल का कहना है कि यह योजना हमारे जैसे युवाओं के लिये बेहद मददगार बनेगी। हमारे भविष्य में प्रगति के नये द्वार खुलेंगे। जीवन को नयी दिशा मिलेगी। प्रशिक्षण के साथ कमाई भी होगी।
मनोज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई यह योजना एक अद्भुत योजना है, जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार-संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान हमें मासिक धनराशि भी मिलेगी। उन्होंने इस योजना को युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। छात्र मनोज ने इस योजना के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि “लाखों युवाओं को इस योजना से लाभ मिलेगा और बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा।“ उन्होंने कहा कि यह योजना हमें रोजगार के साथ-साथ विभिन्न कौशल उन्नयन का भी अवसर प्रदान करेगी। इस योजना से युवा वर्ग को काफी लाभ मिलेगा। उन्हें रोजगार की सुविधा मिलेगी और इसके साथ-साथ वे अनेक नए कौशलों का अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के लिए 15 जून 2023 से युवाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
======================
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से खुश है छात्र रोहित
प्रशिक्षण के साथ ही प्रशिक्षण भत्ता मिलने पर होगा युवाओं को लाभ
नीमच 24 मई 2023, नीमच जिले के ग्राम बरूखेडा निवासी छात्र रोहित पिता जगदीश पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीखो कमाओ योजना को केबिनेट में फायनल डिसीजन कर लांच किया है। रोहित पीजी कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र है। इस योजना के तहत युवा पढ़ाई के साथ-साथ ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित होंगे और प्रशिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रूपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह योजना युवाओं के लिये कारगर सिद्ध होगी।
रोहित का कहना है, कि समाचार पत्र में यह खबर पढ़कर कि मुख्यमंत्री ने सीखो कमाओ योजना उन छात्रों के लिये लागू की है, जो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ हुनर सीखना चाहते है। जब छात्र हुनर सीखेंगे, तो इसके साथ 8 से 10 हजार रूपये भी मिलेंगे, विभिन्न ट्रेडो में सीखने के लिये मिलेगा। एक समय नौकरी नहीं भी लगी, तो हम अपने हाथ में एक अच्छा हुनर सीखकर स्वावलम्बी बनेंगे और कहीं भी बिजनेस खोल सकेंगे। क्योंकि हमारे हाथ में पढ़ाई और हुनर भी रहेगा। रोहित प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद दे रहा है, जिन्होंने हम जैसे अध्ययनरत छात्राओं के लिये यह योजना प्रारंभ की है।
========================