आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश
गौरव दिवस विशेष -सम्राट यशोधर्मन रक्षामि

=======================
गौरव दिवस विशेष -सम्राट यशोधर्मन रक्षामि
–शैलेंद्र सोनी करजू मंदसौर
8 दिसंबर को मंदसौर के गौरवशाली इतिहास का अनावरण होने जा रहा है इस अवसर पर तेलिया तालाब स्थित नवनिर्मित सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण होने जा रहा हैं,,प्राकृतिक और भौगोलिक रूप से समृद्ध मंदसौर मध्यप्रदेश में अपनी अलग ही पहचान रखता है विश्व प्रसिद्धअष्ट मुखी भगवान पशुपतिनाथ यहां शिवना किनारे विराजमान है मंदसौर के प्राचीन इतिहास को गौरव दिवस के माध्यम से क्षेत्र की जनता और देश-विदेश को परिचित कराया जाएगा। सम्राट यशोधर्मन ने अपने शासन के दौरान निर्दय हुणो का संहार किया था और उन्हें देश से खदेड़ दिया था ,आज वर्तमान मंदसौर जिले में आधुनिक युग के हुण फिर से पैर पसार रहे हैं क्षेत्र की जनता को भी सम्राट यशोधर्मन के इतिहास से शिक्षा लेते हुए चरित्रवान सम्राट के जीवन दर्शन का साक्षात्कार करना चाहिए तेलिया तालाब की रक्षा हेतु सम्राट यशोधर्मन स्वयं वहां स्थापित हो रहे हैं और आप लोगों को आह्वान कर रहे हैं शायद अब तेलिया तालाब का संरक्षण हो जाएगा ,शिवना मैया भी जल्द ही स्वच्छ हो जाएगी गांधी सागर डैम से चंबल का पानी भी जल्द मंदसौर की जनता को मिलने लगेगा क्षेत्र के किसानों की सभी समस्याओं का हल भी जल्द हो ऐसी शुभेच्छा के साथ पुनः मंदसौर गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।



