पोरवाल समाज को भूमि आवंटन हेतु नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल को लिखा पत्र -श्रीमती पोरवाल

=====================
नीमच ।पोरवाल समाज समिति नीमच को 14/4 झूलेलाल मंदिर के पासविकासनगर में भूमि आवंटन हेतु नगरपालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित भूमि को आवंटन करने हेतु पोरवाल समाज नीमच एवंपार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल के अथक प्रयास से नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा 2/12 /2022 को पत्र लिखकर लंबित पड़े प्रकरण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु पुन पत्र लिखा गया है।
पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा को ज्ञापन देकर पोरवाल समाज को भूमि आवंटित करने हेतु उचित कार्रवाई का आग्रह किया था ।
परिषद के संकल्प क्रमांक 113 दिनांक 27 साथ 1998 से प्रस्तावित प्रस्ताव अनुसार पोरवाल समाज नीमच को छात्रावास एवं मांगलिक भवन हेतु भूमि आवंटन करने की अनुशंसा की गई थी उक्त स्व कति आज दिनांक तक अपेक्षित है भूमि आवंटन के संबंध में वर्तमान में मध्य प्रदेश नगर पालिका अचल संपत्ति का अंतरण नियम 2016 प्रभावशील है।
श्रीमती पोरवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उक्त भूखंड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो नगरपालिका अपने अधिपत्र में लेकर बाउंड्री वाल का निर्माण करें ताकि उक्त भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो सके।
तत्कालीन नगर पालिका अधिकारी ने बाउंड्री वाल निर्माण के आदेश भी दिए थे लेकिन इंजीनियर की मिलीभगत से उक्त जगह पर बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हो पा रहा है ऐसे इंजीनियर को तत्काल यहां से हटाया जाए।