ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई

==================
सीतामऊ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के तत्वाधान में भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर की पुण्यतिथि हांडिया बाग गौशाला सीतामऊ में मनाई गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री गोविंद सिंह पंवार ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर देश में समतामूलक समाज की स्थापना की, आज उनकी ही देन है जो हम सब एक जाजम पर बैठे हैं, छुआछूत को देश से मिटाने का काम किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया ने कहा कि बाबा साहेब एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लिया था पर उन्होंने अपनी मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में कई डिग्रीया हासिल की और देश को एक मजबूत संविधान दिया, चाहे अमीर हो या गरीब सबको एक मत डालने का अधिकार दिया, किसी भी जाति वर्ग का हो आरक्षण के तहत चुनाव लड़ने का अधिकार दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ रमेश मालवीय सीतामऊ, मांगीलाल काठा दलावदा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार, ब्लॉक महामंत्री मुन्ना लाल दलावदा, ब्लॉक महामंत्री संदीप फक्या, इंदर सिंह चौहान मोरखेड़ा, मंडलम अध्यक्ष प्रकाश सूर्यवंशी, सेक्टर अध्यक्ष दशरथ रामा खेड़ी, सेक्टर अध्यक्ष दिलीप गुर्जर सूर्या खेड़ा, महेश चौधरी दीपा खेड़ा, युवा सेक्टर अध्यक्ष राहुल भंभोरिया, चतुर्भुज पाटीदार, संदीप फरक्या, राजमल चौहान लावरी, कमल सिंह गुर्जर चकत्या, सुखलाल धनगर मुवाला, मुकेश सूर्यवंशी रामा खेड़ी, दशरथ सूर्यवंशी रामा खेड़ी लक्ष्मी नारायण पाटीदार, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने किया अंत में आभार भागीरथी भम्भोरिया सीतामऊ ने माना।