राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में मन्दसौर कि बेटीयां और बेटों ने दिखाएं जलवे

=======================
बेटीयां रही दुसरे स्थान पर तो, बेटो ने पाया चौथा स्थान
चैन सिंह पंवार की रिपोर्ट
दलोदा@मन्दसौर 4 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रतलाम में संपन्न हुई जिसमें मंदसौर जिले की रग्बी फुटबॉल टीम बालक बालिका ने अपने बेहतरीन जलवे को दिखाते हुए बालिका टीम द्वितीय और बालक टीम अच्छे प्रदर्शन के साथ मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया इस उपलब्धि पर मंदसौर जिला खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, शिक्षा कीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा, रग्बी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, पंकज शर्मा ,मधुसूदन पाटीदार विपिन जैन , श्री डॉ निशिद बर्डीया, विजय वर्मा, मन्दसौर जिला रग्बी फुटबॉल सचिव जैनुल आबेदीन एवं मंदसौर जिले के समस्त खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी। मंदसौर जिला रग्बी फुटबॉल मीडिया प्रभारी चैन सिंह पंवार द्वारा दी गईं।