समाचार नीमच मध्य प्रदेश 21 मार्च 2023 मंगलवार

निशुल्क 11 दिवसीय योग शिविर बुधवार शाम 6 बजे से

सरल है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन की प्रक्रिया-मुख्यमंत्री श्री चौहान
फार्म भरवाने के लिए गाँव और वार्डों में 25 मार्च से लगेंगे शिविर
ई-केवायसी के लिए नहीं देना है कोई शुल्क
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया के माध्यम से बहनों को दिया संदेश
नीमच 20 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है। सशक्तिकरण में सबसे अधिक जरूरी आर्थिक सशक्तिकरण है। बहनों के पास पैसा हो, तो उनमें आत्म-विश्वास भी होता है और स्वाभिमान का भाव भी जागृत होता है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर पात्र बहन के खाते में हर महीने 1000 रूपए डालने का निर्णय लिया है। योजना में वे बहने पात्र होंगी, जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच हो, विवाहित हो, परिवार की आय ढाई लाख रूपए वार्षिक से कम हो और ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो। परिवार का मतलब
पति, पत्नी और उनके बच्चे हैं। ऐसी पात्र बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रूपए आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।
बहनों को लोक सेवा केन्द्र या अन्य कहीं जाने की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनों को कोई दिक्कत न हो, यह मेरा कर्त्तव्य है। इसलिए योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म आपके गाँव और शहर के वार्डों में भरवाए जाएंगे। बहनों को लोक सेवा केंद्र या कही और जाने की जरूरत नहीं है। सभी गाँव में हमारे कर्मचारी आएंगे और फॉर्म भरवाएंगे। इसके लिए 25 मार्च से शिविर लगना शुरू होंगे। जब तक सभी बहनों के आवेदन नहीं भर जाते तब तक शिविर लगेंगे।
समग्र आई.डी. और आधार नंबर है तो कोई दिक्कत नहीं होगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि आवेदन में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के अलावा तीन जरूरी जानकारी बहनों के पास होनी चाहिए। पहला- आपकी या आपके परिवार की समग्र आईडी, दूसरा- आपका आधार नंबर और तीसरा- समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर। यह जानकारी यदि बहनों के पास है तो उनको कोई दिक्कत नहीं होगी। आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी। इसके लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गाँव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। जहाँ कनेक्टिविटी नहीं है, वहाँ दूसरे गाँव या कॉमन सर्विस सेंटर में बहनों को ले जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उनके लिए वाहन की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।
====================
मुख्यमंत्री तीर्थ् दर्शन योजना-नीमच से 348 यात्री रामेश्वरम यात्रा के लिए चयनित
25 मार्च को नीमच से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी, विशेष ट्रेन
नीमच 20 मार्च 2023 /मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नीमच जिले से 348 यात्रियों का चयन रेण्डम पद्धति से कम्प्यूटर द्वारा रामेश्वरम की यात्रा के लिए किया गया है।
नीमच से 25 मार्च को इन यात्रियों के साथ विशेष ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। रामेश्वरम यात्रा के लिए उपखण्ड नीमच, जावद एंव मनासा क्षेत्र के 116-116 यात्रियों का चयन किया गया है। इन यात्रियों के साथ व्यवस्थाओं के लिए 7 शासकीय सेवक अनुरक्षक के रूप में नियुक्त किये गये है, जो रामेश्वरम यात्रा पर इन यात्रियों को ले जायेगें और वापस लायेगें।
यात्रियों की चिकित्सा सुविधा के लिए एक चिकित्सक भी तैनात किया गया है। रामेश्वरम की यात्रा केलिए विशेष ट्रेन 25 मार्च 2023 को सुबह नीमच से रवाना होकर, वापस 30 मार्च 2023 को नीमच रेल्वे स्टेशन पहुचेगी। रेण्डम पद्धति से चयनित कियेगये, यात्रियों को परिचय पत्र भी प्रदान किय जावेगें। चयनित यात्रियों को रामेश्वरम यात्रा के लिए सूचना पृथक से दी जा रही है।
=========================
कलेक्टर कार्यालय में किराये पर वाहन लेने, निविदा आमंत्रित
नीमच 20 मार्च 2023, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कलेक्टर कार्यालय नीमच मेंअनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार को किराये का वाहन उपलब्ध कराने के लिए टेक्सी कोटे में अतिरिक्त क्षैत्रिय परिवहन कार्यालय में रजिर्स्टड वाहन महिन्द्रा , बोलेरो अथवा समकक्ष (डीजल) वाहन मॉडल वर्ष 2020 या उसके पश्चात का हो, मासिक किराये पर लेने के लिए सीलबंद निविदाएं 27 मार्च 2023 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर नीमच में आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे खोली जावेगी। विस्तृत
जानकारी कलेक्टर कार्यालय नीमच की जिला नाजीर शाखा से प्राप्त की जा सकती है।
=======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित नीमच कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्भ
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को सौपें दायित्व
नीमच 20 मार्च 2023,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आगामी 24 मार्च 2023 को नीमच में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को लाभ पत्र वितरित करेगें। साथ ही नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेगें, तथा नीमच में नवनिर्मित कृषि उपज मण्डी का लोकार्पण भी करेगें।
कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपे गये। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मान. मुख्यमंत्री जी के कार्य कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के लिए स्थल, सभास्थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौपे, और सौपे गये दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहामीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
=============================
आईटीआई नीमच में प्लेसमेंट ड्राईव 27 को
नीमच 20 मार्च 2023, बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा शासकीय आई.टी.आई.नीमच (डुंगलावदा) में 27 मार्च 2023 प्रात:10.30 बजे से प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया जा रहा है। योग्यता-10 वी 40 प्रतिशत, आईटीआई पासआउट 2021-22 (इलेक्ट्रीशियन, फीटर,वेल्डर,टेक्निशियन, एमएमवी, पेन्टर, प्लास्टिक प्रोसेसर, टर्नर, टुल्स एण्ड डाय मेकर) आवेदक आयुसीमा-18 से 24 वर्ष वाले इस प्लेसमेंट ड्राईव में भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदको को इन्टरव्यू के समय मूल मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड बैंक पासबुक, 5-फोटो, सभीडाक्युमेंट के 2-सेट साथ लाना अनिवार्य है।
==============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच में 24 मार्च को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन
नीमच 20 मार्च 2023,प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयेाजन 24 मार्च 2023 को किया जावेगा। इसके अंतर्गत राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। शेष जिला मुख्यालयों में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का 24 मार्च 2023 को नीमच से सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एंव सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किया जायेगा।
इस प्रसारण को जिलास्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था की जायेगी। रोजगार दिवस कर्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभांवित हुए, हितग्राहियों को आमंत्रित कर, स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जायेगें, तथा राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 4 जिलों मुरैना, बैतूल, गुना, सतना के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया जायेगा। जिले के एनआईसी के माध्यम से हितग्राहियों को संवाद कराया जायेगा।
==========================
15 वें दिन 8 गांवों में पहुंची विकास यात्रा, 93.39 लाख के लोकार्पण व 149.19 के भूमिपूजन संपन्न
नीमच 20 फरवरी 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र मनासा में विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू के नेतृत्व में विकास यात्रा 15 वें दिन 8 गांवों में पहुंची। इन गांवों में 93.39 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व 149.19 के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। विधायक श्री मारू ने ग्रामीणों से संवाद किया और प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सोमवार को ग्राम देवरी खवासा से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। विधायक श्री मारू ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गांव में कलश यात्रा निकली। श्री मारू ने कहा,कि प्रधानमंत्री
नरेंद्रमोदी जी के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान गांव एवं शहर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब जगह जगह कचरे के ढेर दिखाए नहीं देते। घर घर शौचालय बन गया हैं। हर गली मोहल्ले में सीसी रोड बन चुके हे।। गांवों में कचरा वाहन घर घर पहुंच रहा है। मनासा विधानसभा में कई पंचायतों को कचरा वाहन मिल चुके है, अन्य पंचायतों को भी जल्द स्वीकृति मिलेगी। विकास यात्रा के दौरान हर पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण भूमिपूजन किया जा रहा है।
देवरी खवासा में विधायक श्री मारू ने 3.43 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। यहां कुल 24.04 के लोकार्पण एवं 76.28 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। देवरी खवासा में श्री मारू ने अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर श्री मुकेश डांगी, विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री परमेश्वर दडिंग, श्री राकेश पाटीदार, सरपंच श्रीमती शिवकन्या बाई, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक श्री मारू ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम रायसिंहपुरा में 3.65 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण व 17.95 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। खजुरी में 8.72 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण व 24.54 लाख के कार्यो का भूमिपूजन हुआ। इसी तरह आंतरी बुजुर्ग में 12.24 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण व 14.12 लाख की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर का भूमिपूजन किया गया। देंथल में 7.33 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। खानखेड़ी में 1.97 लाख के लोकार्पण व 3.81 लाख के भूमिपूजन हुए। कुंडला में 5.97 लाख के लोकार्पण व 12.49 लाख के भूमिपूजन किए गए। कुंदवासा में यात्रा का समापन हुआ। यहां 19.47 लाख के विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण किया गया।
====================
जावद क्षेत्र में श्री सखलेचा द्वारा विधायक निधि से 12 कार्यो के लिए 14.55 लाख रूपये स्वीकृत
नीमच 20 फरवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा विधायक निधि से जावद क्षैत्र में 12 कार्यो के लिए 14.55 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक निधि से मीडिल स्कूल मडावदा, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विदयालय चांवडिया में फर्नीचर के लिए 50-50 हजार रूपये, प्राथमिक विद्यालय मेघपुरा में छत मरम्म्त के लिए 75 हजार रूपये, मावि आमलीभाट में फर्नीचर के लिए 80 हजार रूपये, प्रा.वि.नैराल में छत निर्माण एवं फर्शीकरण के लिए एक लाख रूपये, प्राथमिक शाला कवंरजी की खेडी में फर्नीचर, प्रा.शा. मेघपुरा चौहान में छत मरम्मत, प्रा.शाला आनन्दपुरा में छत निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये, मा.वि.मोरवन में फर्नीचर, कम्प्यूटर सेट एवं मरम्मत कार्य के लिए 1.50 लाख रूपये, सरवानिया महाराज मा.वि. में भोजन कक्ष, फर्नीचर, घोष बेण्ड के लिए 1.50 लाख रूपये, शासकीय मा.वि.जनकपुर में मरम्मत कार्य के लिए 2 लाख रूपये एंव उ.मा.वि. कांकरिया तलाई में छत निर्माण के लिए 3 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई है।
===========================
मंत्री श्री सखलेचा जावद आयेगें
नीमच 20 फरवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान ओर प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा सोमवार 20 फरवरी 2023 को शाम 5.30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे जावद नक्षत्र वाटिका पहुचेगें और रात्रि विश्राम करेगें। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
=============================
सरकार ने शौचालय नहीं सम्मान दिलाया है शौचालय बनने से खुश है बसंतीबाई
नीमच 20 फरवरी 2023, सरकार द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान के तहत अपने घर में पक्के शौचालय का निर्माण हो जाने से नीमच जिले के मनासा जनपद के ग्राम लोड़किया की बंसती बाई काफी खुश है। बंसती का कहना, कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिहं चौहान ने उसे शौचालय निर्माण के लिए धन राशि नही दी है, बल्कि सम्मान व इज्जत प्रदान की है। शौचालय निर्माण से बंसतीबाई व उसके परिवार को काफी सुविधा मिली है। इसके लिए बंसती, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रही है।
=======================
विकास यात्रा में नि:शक्त पेंशन स्वीकृति पाकर खुश है,दिव्यांग मनोहर
नीमच 20 फरवरी 2023, विकास यात्रा में नि:शक्त पेंशन का स्वीकृति पत्र पाकर नीमच जनपद के ग्राम धनेरियाकला निवासी नि:शक्त मनोहरलाल अजमेरा, काफी खुश है। पहले मनोहरलाल खेती करता था। बीमारी के कारण उसका एक पैर कट गया। विकास यात्रा में मनोहर के निशक्त पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला है। अब वह काफी खुश है,कि वह निशक्त पेंशन से अपना भरण पोषण कर सकेगा। इस उपकार के लिए मनोहर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहा है।
========================
सरकार के कामों का गांव-गांव में हो रहा गुणगान-विधायक श्री परिहार
विकास यात्रा में करोड़ो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नीमच 20 फरवरी 2023, विकास यात्राएँ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं। जिसमें लोकार्पण, शिलान्यास के साथ हितग्राहियों को लाभ देने, नए हितग्राहियों को जोड़ने और जो जरूरतमंद हैं,
उनकी आवश्यकताएँ पूरी करने का सशक्त माध्यम बनी हैं विकास यात्राएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आहवान किया है। इस दिशा में हम निरंतर प्रगति कर रहे हैं।
आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है। यह बात विधायक श्री परिहार ने नीमच क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास यात्रा के दौरान कही।
विधायक श्री परिहार ने रविवार को विकास यात्रा के दौरान कहा,कि लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी जिसके शीघ्र पंजीयन होकर सर्वे होगा व पैसा बहनों के खाते में आना प्रारंभ होगा, यह योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, बहनों को भाई का स्नेह और एक उपहार है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण
योजना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि के साथ ही महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा।
विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जब बताया, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। इस योजना में बहनों को एक हजार रूपए मिलेंगे। इस पर सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। विकास यात्रा में उपस्थित जन समुदाय ने इस योजना को महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली क्रांतिकारी योजना बताया। विकास कार्यो का विधायक श्री परिहार ने किया लोकार्पण-नीमच विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में लोकार्पण किए। विकास यात्रा का प्रारंभ गांव जमुनिया कलां से हुआ। यहां विधायक श्री परिहार ने 3.43 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। साथ ही 54.70 लाख की लागत से पेयजल टंकी 10 लाख की लागत के सीएलएफ भवन का लोकार्पण किया। ग्राम हिंगोरिया में जनसभा के पश्चात 1.50 लाख की लागत से शांतिधाम शेड व 8.85 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विकास यात्रा में ग्राम धामनिया में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण एव ग्राम सोनियाना 44.10 लाख की लागत से पानी की टंकी का लोकार्पण किया। इसके पश्चात विकास यात्रा राबडिया, हरनावदा, रामनगर, चीताखेडा पहुंची जहां जनसभा एवं सभा का विश्राम हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, श्री महेंद्र भटनागर, श्री वीरेंद्र पाटीदार,श्री मधुसुदन राजोरा उपस्थित थे।