मंदसौरमंदसौर जिला
मंदसौर आर पी एफ की कार्यवाही ,मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की गुम होने की सूचना पर ग्राम आक्या से ढूंढा

मंदसौर। अजमेर के ग्राम मंगरा के रहने वाले 29 वर्षीय युवक जावरा के हुसैन टेकरी दरगाह पर 40 वा चेहल्लुम के कार्यक्रम में गए हुए थे। यहां पर एक व्यक्ति गुम हो गया था। गुम होने की सूचना पर मंदसौर आर पी एफ द्वारा ग्राम आक्या से मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ढूंढ निकाला। जिसे परिजनों से मिलाया गया।
जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के ग्राम मंगरा के रहने वाले रामनाथ चौधरी ने बताया कि मैं व मेरा छोटा भाई दिनांक 23- 8- 24 को घर से निकले थे और 24- 8- 24 को जावरा हुसैन टेकरी से मेरा छोटा भाई वर्ष 2019 से मानसिक रूप से कमजोर है जो गुम हो गए थे। इसकी सूचना मैंने आर पी एफ मंदसौर को दी गई थी। आर पी एफ द्वारा बताया गया कि शिवराज चौधरी मानसिक रूप से कमजोर है वह अपने बड़े भाई रामनाथ चौधरी के साथ जावरा के हुसैन टेकरी पर चल रहे 40 व चेहल्लुम के कार्यक्रम में गए हुए थे। यहां पर रामराज चौधरी के छोटे भाई शिवराज चौधरी उम्र 29 वर्ष निवासी राजस्थान के अजमेर जिले के ग्राम मंगरा के रहने वाले हे। वे साल 2019 से मानसिक रूप से कमजोर हैं वह जावरा हुसैन टेकरी दरगाह पर गुम हो गए थे। जिसकी सूचना बड़े भाई रामराज द्वारा जावरा पुलिस को दी गई। जहां से हमें सूचना मिलने पर मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की फोटो व डिटेल सोशल मीडिया पर डाली गई और युवक को मात्र दो दिन में मंदसौर जिले के ग्राम आक्या से ढूंढ निकाला है। मानसिक रूप से कमजोर शिवराज चौधरी को अपने बड़े भाई रामराज से मिलाया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
अरुण कुमार सिंह, निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मंदसौर, उपनिरीक्षक आजाद सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार फौजदार, आरक्षक मुकेश राम जाट की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।