मंदसौरमध्यप्रदेश

45 लाख के हॉस्पिटल निर्माण में घटिया निर्माण,हाथ लगाने पर नीचे गिर रहा प्लास्टर

*********************************

मुख्यमंत्री के लेकर क्षेत्रीय मंत्री तक के तमाम दावों की पोल खोल शिवगढ़ का निर्माणाधीन हॉस्पिटल

मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने ग्रामीणों के साथ निरीक्षण कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को करवाकर कार्यवाही की करी मांग

सीतामऊ (बलवंत भट्ट )। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री मंचो से भ्रष्टाचार के खिलाफ जुबानी जंग छेड़े हुए है बीते दो दिनों से फिल्मी अंदाज में औचक निरीक्षण करके सरकार ओर सिस्टम की छवि को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है तो इधर उनकी ही अफसरशाही से ढीली लग़ाम के चलते हावी हुआ भ्रष्टाचार अब उनके रोकने पर भी रुकने का नाम नही ले रहा है। तस्वीरे मंदसौर के सीतामऊ तहसील के शिवगढ़ गांव में बनने वाले प्राथमिक चिकित्सालय के भवन की है जहां 45 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होने वाली बिल्डिंग बनने से पहले हाथ लगाने पर गिर रही है। बिल्डिंग में ठेकेदार द्वारा किस तरह के मटेरियल का उपयोग किया गया होगा यह शायद जिम्मेदार भी नही बता पाएंगे लेकिन तस्वीरो में जो दिख रहा है उससे स्पस्ट होता की बच्चो के खेलने वाले खिलोने से बनाया घर इस बिल्डिंग से ज्यादा मजबूत होगा। अगर इसी तरह निर्माण हुआ भी तो इस बिल्डिंग में बड़ा हादसा होना कोई अतिश्योक्ती नही होगी। सूत्रों की माने तो जिस ठेकेदार द्वारा शिवगढ़ में जिस हॉस्पिटल की बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है वह सीतामऊ क्षेत्र के ही पांच गांवों में हॉस्पिटल की बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है ऐसे में तय है की अगर पांचो जगह हुए निर्माण की जांच हो तो सभी जगह यही हालत नजर आएंगे। पूरे निर्माण कार्य मे ठेकेदार के साथ उक्त निर्माण की देखरेख करने वाले इंजीनियर बिल्डिंग निर्माण का वेल्युवेशन करने वाले अधिकारी सहित वो जिम्मेदार भी दोषी है जिनके कंधे पर हॉस्पिटल का निर्माण करवाना ओर उंसकी देखरेख करने का था।

में स्वयं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कल बिल्डिंग का निरीक्षण करने गया था बिल्डिंग का निर्माण काफी घटिया हो रहा है बिल्डिंग निर्माण में दोषी ठेकेदार ओर सम्बंधित विभाग के दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही के लिए में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री हरदीपसिंह डंग को भी अवगत करवाऊंगा एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी शिकायत करूंगा

ओमप्रकाश परमार अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष सीतामऊ 

जिस बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है उसमें पंचायत का कोई हस्तक्षेप नही है निर्माण काफी घटिया हो रहा है हाथ लगाने पर प्लास्टर नीचे आ रहा है में भी गांव का प्रतिनिधि होने के नाते अधिकारियों को अवगत करवाऊंगा।

रामसिंह जाट सरपंच ग्राम पंचायत मोरखेडा़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}