22 दिसंबर से संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से सीतामऊ में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव

**************************************
सीतामऊ। अपने जीवन में सब कुछ भूल कर केवल धन संग्रह करना एक नौकरी के बराबर होता है एक नौकरी करने वाला अपने मालिक के निर्देशन में काम करता है वैसे ही व्यक्ति अपने परिवार समाज सेवा और आशान्वितों तथा दायित्वों को भूल कर वह अपना जीवन नहीं जीता केवल केवल धन संग्रह करता चला जाता है। ऐसे व्यक्ति कि नरक समान पहचान होती है। पर जो व्यक्ति अपने धर्म परिवार समाज सेवा और आशान्वितों तथा दायित्वों को समय समय पर निभाता है। वह स्वर्ग के आनंद में जीवन व्यतीत करता है। और उसका इतिहास बनता है।
ऐसे ही सेवा भाव और इतिहास बनाने वाले घाटिया परिवार के स्व. श्री भेरुलाल जी घटिया स्व. श्रीमती मोहनबाई घाटिया स्व. श्री भंवरलाल जी घाटिया की स्मृति में श्री राधेश्याम सौ का. श्रीमती शिवकन्या घाटिया श्री रामदयाल सौ का. श्रीमती अनुसया घाटिया श्री सुनील सौ.का श्रीमती अंतिमबाला घाटिया एवं घाटिया परिवार द्वारा श्री हनुमान शक्ति पीठ अजमेर राजस्थान के पीठाधीश्वर एवं अतंरराष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान अमृत महोत्सव का आयोजन दोपहर 12.30 से शाम 4 बजे तक पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में दिनांक 22 दिसंबर 2022 गुरुवार को श्रीमद् भागवत महात्म एवं पोथी पूजन, 23 दिसंबर शुक्रवार को शिव महिमा कपिल देव, ध्रुव चरित्र ,24 दिसंबर शनिवार को नरसिंह अवतार वामन अवतार, 25 दिसंबर रविवार को भगवान श्री राम की महिमा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 26 दिसंबर सोमवार को श्री कृष्ण बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजन, 27 दिसंबर 2022 मंगलवार को महारास रुक्मणी भगवान श्री कृष्ण विवाह, 28 दिसंबर बुधवार को सुदामा चरित्र एवं कथा का विश्राम होगा। कथा के प्रारंभ में मंदसौर रोड स्थित घाटिया परिवार के निवास स्थान 22 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
कथा आयोजक श्री राधेश्याम घाटिया रामदयाल घाटिया सुनील घाटिया ने बताया कि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत पान का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सीतामऊ नगर एवं क्षेत्र तथा सभी धर्म प्रेमी जन इस श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में सादर आमंत्रित हैं।