शामगढ़ की मासूम बेटी के राहुल गांधी ने पोछे आंसू किया दुलार

*********************”””””””*********”
शामगढ़- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के सफर में जब यात्रा मध्य प्रदेश के आगर में पहुंची तो शामगढ़ के निजी स्कूल के कई बच्चे यात्रा में विभिन्न आयोजन करने पहुंचे इसी तारतम्य में निजी स्कूल में पढ़ने वाली मासूम छात्रा अफ्शा पिता फिरोज अगवान , व टुकटुक विशाल डाबी ने भी मन में राहुल गांधी से मिलने की ठान ली थी भीड़ ज्यादा होने के कारण अफ्शा अगवान रोने लगी। तभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोनों बच्चियों को अपने पास बुला लिया, राहुल गांधी को पास देखकर अफ्शा अगवान और ज्यादा भावुक हो गयी और जोर से रोने लगीं तभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने रुमाल से मासूम बच्ची के आंसू पहुंचे और उन्हें दुलार किया और उनका परिचय लेकर काफी देर तक बातें करी और कुछ कदम यात्रा में सहभागी भी बनाया। कांग्रेस पार्टी के नेशनल अधिकारीक अकाउंट सहित राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट से भी बच्चियों के फोटो पोस्ट किए गया है गौरतलब है कि अफ्शा अगवान वार्ड 11 के पूर्व पार्षद फिरोज अगवान की पुत्री है तो टुकटुक डाबी समाजसेवी विशाल डाबी की पुत्री है।