नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 2 दिसंबर 2022

मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से 20 हजार रूपये स्‍वीकृत

नीमच 2 दिसम्बर 2022, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से इन्दिरानगर नीमच निवासी लालाराम पिता रतनलाल को बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्‍टर नीमच द्वारा 30 नवम्‍बर 2022 को आदेश जारी कर दिया गया है।

=======================

अजा, अ.ज.जा.वर्ग के प्रकरण में कार्यवाही तत्‍काल की जाये-सुश्री मीना

अनुसूचित जाति, जनजाति सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक संपन्न

नीमच, 02 दिसंबर 2022, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के नागरिकों पर अत्‍याचार के प्रकरणों में तत्काल प्रकरण दर्ज कर, कार्यवाही की जाए।अत्याचार पीडि़तों को शासन द्वारा उपलब्ध  कराई जाने वाली राहत राशि नियमानुसार तत्काल दी जाये। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित प्रकरणों में कार्यवाही करें। निर्देश अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने गुरूवार को शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, जनजाति सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में दिये। 

      बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों, न्या यालय में प्रकरणों में हुई कार्यवाही, प्रकरणों में अधिनियम अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राहत राशि सहित विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन के बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में समिति सदस्‍य श्री हेमन्त  हरित, श्री अनूप व्यास, विधायक प्रतिनिधि  मनासा, श्री बगदीराम गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि नीमच श्री अशोक जोशी, सदस्‍य श्री रतनलाल मालावत , जिला अभियोजन अधिकानी नीमच  श्री विवेक सोमानी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी चंद्रकांत नाफड़े, विशेष लोक अभियोजक श्री केपीएस झाला, थाना प्रभारी अजाक नीमच श्री अनिल मालवीय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

========================

दो आवेदकों को 15-15 सौ रूपये भरण पोषण राशि प्रदान करने का आदेश जारी 

नीमच 2 दिसम्बर 2022, एसडीएम श्री पवन बारिया द्वारा मनासा निवासी आवेदक भूलीबाई कछावा को माता पिता और वरिष्‍ठ नागरिकों को भरण-पोषण तथा कल्‍याण अधिनियम-2007 के तहत आदेश पारित कर अनावेदक अरूण कछावा को 1500 रूपये प्रतिमाह माह की 15 तारीख तक भूलीबाई कछावा के बैंक खाते में जमा करवाने का आदेश दिया गया है। मासिक भरण पोषण की राशि आवेदक भूलीबाई को प्रतिमाह प्राप्त नही होने पर अनावेदनक अरूण कछावा पर दण्‍डाआत्‍मक कार्यवाही की जावेगी।

      इसी तरह उक्‍त अधिनियम के तहत पारित एक अन्‍य आदेश में एसडीएम श्री बारिया ने आवेदक खेश ईब्राहिम को पुत्र शेख जाकीर, आरीफ, इसरान एवं इरर्फान को प्रतिमाह 15 तारीख तक 500-500 रूपये आवेदक शेख ईब्राहिम के बैंक खाते में जमा करवाने का आदेश जारी किया गया है। 

=========================

मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आयेगें

नीमच 2 दिसम्बर 2022, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा 2 दिसम्‍बर 2022 शुक्रवार को शाम 6 बजे भोपाल से प्रस्‍थान कर रात्रि 11.50 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आयेगें और रात्रि विश्राम करेगें। मंत्री श्री सखलेचा आज 3 दिसम्‍बर 2022 को स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। वे 4 दिसम्‍बर 2022 रविवार को प्रात:4.30 बजे जावद से खण्‍डवा के लिए प्रस्‍थान करेगें।

======================= 

कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने देहपुर, लुहारिया एवं खजूरिया में अमृत सरोवर व जल संरचनाओं का अवलोकन किया

कलेक्‍टर ने खजूरिया स्‍कूल का निरीक्षण किया-प्राथमिक शिक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश

नीमच 2 दिसम्बर 2022, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा ने शुक्रवार को नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के ग्राम देहपुर, लुहारिया चुण्‍डावत एंव ग्राम खजूरिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य एवं विभिन्‍न जल सरचनाओं के निर्माण कार्यो का अवलोकन किया और निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने रतनगढ मे उर्वरक वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर, उर्वरक वितरण व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और किसानों से चर्चा कर, उर्वरक की उपलब्‍धता की जानकारी ली। 

     कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने ग्राम खजूरिया में एकीकृत माध्‍यमिक शाला का निरीक्षण कर, बच्‍चों की दर्ज संख्‍या, उपस्थित बच्‍चों की संख्‍या की जानकारी ली। उन्‍होने शाला परिसर में पर्याप्‍त साफ-सफाई नही पाये जाने, विदयालय के शौचालय के अनुपयोगी होने पर ताला लगा पाये जाने पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। कलेक्‍टर ने खजूरिया स्‍कूल के प्रथमिक शिक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकने के निदे्रश भी दिए है। उन्‍होने ग्राम वधावा में वाटर शेड परियोजना के तहत निर्मित विभिन्‍न कार्यो का भी मौके पर अवलोकन किया । इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत नीमच के अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}