मुख्य नपा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर उठे सवाल

=================
शामगढ़। मुख्य नपा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव मुख्यालय से अधिकांशतः गायब रहते है। आज 2 बजे नप में हाजिरी दी और 4 बजे वापस चले गए। नप सम्बन्धित कार्यो को पुरा करने और फाईलों पर हस्ताक्षर करने के समय गैर मौजुदगी के चलते जनता के काम प्रभावित हो रहे है। शुरुआत से ही सिएमओ की शामगढ़ में कार्य के प्रति उदासीनता नजर आई है।
सिएमओ पिछले 10 दिन से छुट्टी पर थे। उपयंत्री शिविका श्रीवास्तव को चार्ज दे गए थे। उपयंत्री भी सुबह बिना सुचना के छुट्टी पर चली गई। सिएमओ को मुख्यालय पर रहना आवश्यक है।नगर में कोई भी समस्या किसी भी समय आ सकती है।
आज नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ने भी सिएमओ की कार्यशैली को लेकर नगर परिषद पहुंचकर नाराजगी जताई तो सिएमओ ने गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया की मेरा ट्रासफर करवा दो।
नरेंद्र यादव का कहना है की नगर में साफ सफाई चाक चौबंद व जलप्रदायगी को लेकर रोज समस्याए आती है लेकिन सिएमओ आफिस में बैठकर ही पद का निर्वहन कर लेते है जबकी नगर का दौरा निरिक्षण कर जनता की समस्या निपटाने में रुचि लेना चाहीये। विकास कार्यो को लेकर कई फाईले रुकी पडी़ है। हस्ताक्षर करने में देरी से भी विकास रुके पडे़ है।