नगर में बढ़ती चोरियों की वारदात और पुलिस की निष्क्रियता के चलते सर्व समाज एवं सामाजिक संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन

*****************************************
शामगढ़:(गोलु पठान)।विगत कुछ समय से शामगढ़ नगर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और दिनदहाड़े चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस सिर्फ हाथ मिलती रहती है अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी चोरी की वारदात को ट्रेस नहीं किया गया नगर में दुकानों के सामने से सामान एवं बाइक चोरी होना आम बात है। आए दिन नगर में बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं लेकिन अधिकतर मामलों में तो पुलिस द्वारा बाइक चोरी की घटना में एफ आई आर तक दर्ज नहीं की जाती है और आवेदन लेकर फरियादी को टरका दिया जाता है। विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। विगत दिनों सगोरिया रोड पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से लूट हो या सुभाष मार्ग पर दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी इसे पुलिस की निष्क्रियता कहें या शामगढ़ थाना प्रभारी कि अनुभवहीनता बढ़ती चोरों से शामगढ़ वासियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है किसी का रोष व्याप्त करते हुए रविवार दोपहर को शामगढ़ की सामाजिक संस्थाओं सहित गणमान्य नागरिकों एवं सर्व समाज के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ को शामगढ़ थाना परिसर में ज्ञापन सौंपा गया। अनुभवी पुलिस कप्तान को लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल शामगढ़ थाने की कमान किसी अनुभवी थाना प्रभारी को सौपना चाहिए ताकि चोरियों की घटनाओं पर लगाम लग सके।