नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 1 दिसंबर 2022

जावद क्षेत्र में 20 करोड की लागत से 40 से अधिक डोम का निर्माण किया जावेगा-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में जिला अधिकारियों की बैठक में की योजनाओं और विकास कार्यो की समीक्षा 

नीमच 1 दिसम्‍बर 2022, नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड लागत से 40 से अधिक नये डोम का निर्माण किया जावेगा। जनपद सीईओ और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग गांवों को चिन्हित कर डोम निर्माण के लिए सूची उपलब्‍ध करवाये। यह जानकारी प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जनपद सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में विभिन्‍न विकास कार्यो और निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार विस्‍तृत समीक्षा करते हुए कही। बैठक में कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

     मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2024 तक सभी आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने का लक्ष्‍य तय किया गया है। अत: क्षेत्र में कोई भी आवासहीन ना रहे। सर्वे करवाकर, आवासहीनों की सूची तैयार करवा ली जाये। 

     बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने बताया, कि जावद क्षेत्र में 27 नये विद्युत ट्रांसफार्मर लगे है और 200 नये ट्रांसफार्मर स्‍वीकृत हुए है, जो आगामी 40 दिन में स्‍थापित हो जायेंगे। इससे ओव्‍हरलोड की समस्‍या का स्‍थाई समाधान हो जायेगा। उन्‍होने कहा, कि जावद क्षेत्र के सभी सरकारी मिडिल स्‍कूलों को डिजीटल बोर्ड प्रदान किये जायेंगे। साथ ही डिजीटल शिक्षा को बढावा देने के लिए हाई स्‍कूल एवं हायर सेकेंड्री विद्यालय के विद्यार्थियों को 2 हजार लेपटाप भी प्रदान किये जायेंगे। उन्‍होने कहा, कि कॉलेज के विद्यार्थियों को भी लेपटाप प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है। विद्यार्थियों को एनिमेशन की शिक्षा के लिए वी.एल.एस.आई. कोर्स भी जावद के कॉलेज में प्रारंभ किया जायेगा। इस कोर्स को करने के बाद युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्‍होने जावद कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए, कि वे जावद व सिंगोली कॉलेज के पांच सौ बच्‍चों को इन्‍फोसिस और टीसीएस में प्‍लेसमेंट के लिए तैयारी करवाये। आवश्‍यकता होने पर उक्‍त कंपनियों से चर्चा कर, कॉलेज में ही विद्यार्थियों का प्‍लेसमेंट के लिए तैयार करवाने हेतु प्रशिक्षण दिलवाये। 

     मंत्री श्री सखलेचा ने जावद क्षेत्र की सभी आंगनवाडियों को प्‍ले स्‍कूल से बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा, कि दो सप्‍ताह में सभी आंगनवाडी केंद्रों के भवनों पर पेंटिंग करवाई जाये, टीव्‍ही लगवाये व खिलौने व अन्‍य सामग्री उपलब्‍ध करवाये। आंगनवाडी के बच्‍चों को भी लेपटाप उपलब्‍ध करवायें जायेंगे। 

   बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा दौरान स्‍वीकृत जलाशयों के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाकर, उन्‍हें पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। 

    उन्‍होने कहा, कि जावद क्षेत्र में सिंचाई रकबा 2003 की तुलना में वर्तमानमें दो गुना से अधिक हो गया है। सिंचाई रकबें को बढाकर एक साल में 6 गुना करना है। बैठक में विद्युत वितरण कंपनी, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्‍व व अन्‍य विभागों की योजनाओं की भी विस्‍तार से समीक्षा की गई। 

    इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, न.प.अध्‍यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री रूपेंद्र जैन, श्री सचिन गोखरू, श्री जसवंत बंजारा, श्री अर्जुन माली, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री गोपाल धाकड़ सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

========================

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को अपर कलेक्‍टर सुश्री मीना ने दिखाई हरी झण्‍डी

नीमच 1 दिसम्‍बर 2022, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने गुरुवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोईएग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिह तंवर  एवं कृषि तथा बीमा कंपनी का स्‍टॉफ भी उपस्थित था। 

      प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यह प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्‍डों के सहकारी समिति‍ स्‍तर तक पहुंचेगा। रबी 2022-23 के लिये फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्‍बर 2022 है। 

         उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई ने बताया, कि नीमच जिले में गेहूं, चना, सरसों के फसल बीमा हेतु पटवारी हल्‍के अधिसूचित है। जिस हल्‍के में जो फसल अधिसूचित है, उसी का फसल बीमा किया जा सकेगा। इसके लिये क्षेत्र की सहकारी समिति निकटतम बैंक या जनसेवा केंद्र (CSC) पर जाकर फसल बीमा कराया जा सकता है। जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या ओव्‍हर-ड्यू है, या लेनदेन नहीं किया गया है, वे अऋणी कृषक के रूप में उपरोक्‍त अनुसार अपने क्षेत्र की सहकारी समिति, निकटतम बैंक या जनसेवा केंद्र (CSC) पर जाकर फसल बीमा करा सकते है। इसके लिये भूमि की पावती की छायाप्रति, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पटवारी द्वारा जारी बुआई का प्रमाण-पत्र एवं प्रिमियम राशि की आवश्‍कता होगी। 

==========================

सभी पटवारी उपलब्‍ध सरकारी जमीन को चिन्हित कर सूची प्रस्‍तुत करें-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने पटवारियों की बैठक में दिए निर्देश 

नीमच 1 दिसम्‍बर 2022, जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सभी पटवारी उनके क्षेत्र में उपलब्‍ध खाली सरकारी जमीन, उस पर अतिक्रमण की स्थि‍ति की सूची तैयार कर 15 दिवस में एसडीएम के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें। साथ ही अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के सभी प्रकरणों का यथा शीघ्र  निराकरण सुनिश्चित करें। यह आत्‍मनिर्भर जावद के लिए बहुत जरूरी है। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जनपद सभाकक्ष जावद में आयोजित क्षेत्र के सभी पटवारियों की बैठक का सम्‍बोधित करते हुए कही। 

     बैठक में कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, तहसीलदार व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि राजस्‍व अमलें ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए सम्‍पूर्ण मैदानी अमला बधाई का पात्र है। 

    मंत्री श्री सखलेचा ने पटवारियों को निर्देश दिए, कि यदि ओर भी कोई पात्र व्‍यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित रह गया है, तो उसकी सूची भी बनाकर प्रस्‍तुत करें। मंत्री श्री सखलेचा ने दो माह में सभी अविवादित नामांतरण प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए। 

    उन्‍होने कहा, कि सभी पटवारी निर्धारित दिवस सोमवार व गुरूवार को अपने मुख्‍यालय पर उपस्थित रहे। साथ ही म.प्र.शासन के मंत्री के क्षेत्र भ्रमण के दौरान संबंधित गांवों में ही पटवारी उपलब्‍ध रहे। उन्‍होने कहा, कि गांवों में उपलब्‍ध जमीन के आधार पर आबादी भूमि घोषित करवाने की कार्यवाही भी सभी पटवारी शीघ्र करे। उन्‍होने कोरोना में दिवंगत हुए क्षेत्र के एक पटवारी व रोजगार सहायक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति‍ दिलाने के निर्देश भी दिए।

    इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, न.प.अध्‍यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री रूपेंद्र जैन, श्री सचिन गोखरू, श्री जसवंत बंजारा, श्री अर्जुन माली, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री गोपाल धाकड सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

================

मंत्री श्री सखलेचा ने ऊर्जा साक्षरता रथ को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया

नीमच 1 दिसम्‍बर 2022, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जनपद जावद में ऊर्जा विभाग के ऊर्जा साक्षरता के प्रति जनजागरूकता के लिए प्रचार रथ को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। 

    इस मौके पर कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री एस.एल. बजाज, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री सचिन गोखरू, श्री विक्रम सोनी, श्री जसवंत बजारा, श्री अर्जून माली, श्री गोपाल धाकड व अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा सरपंचगण उपस्थित थे। 

=========================

सभी गांवों में स्‍वच्‍छता रथों के माध्‍यम से कचरा संग्रहण का कार्य हो-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने सरपंचों और सचिवों की बैठक में दिए निर्देश 

नीमच 1 दिसम्‍बर 2022, जावद क्षेत्र की सभी पंचायतों में कचरा संग्रहण के लिए स्‍वच्‍छता रथ प्रदान किए गये है। इन स्‍वच्‍छता रथों के माध्‍यम से प्रतिदिन नियमित रूप से कचरा संग्रहण का कार्य किया जाये। यदि किसी गांव में स्‍वच्‍छता रथ का संचालन नहीं पाया गया, तो संबंधित सरपंच, सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। यह बात एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जनपद सभाकक्ष जावद में क्षेत्र के सभी सरपंचों, पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे भी उपस्थि‍त थे। 

    बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने निर्देश दिए कि पंचायतों के पुराने कार्यो के मूल्‍यांकन के लिए नये व पुराने सरपंच व सचिवों को एक साथ बैठाकर, पुराने कार्यो का असेसमेंट करवाये और पुराने स्‍वीकृत सभी कार्य पूर्ण करवाये। उन्‍होने सरपंचों से कहा, कि सुदुर सडक निर्माण के लिए ग्राम सभा में प्रस्‍ताव पारित कर प्रस्‍ताव स्‍वीकृति के लिए भिजवाये। मंत्री श्री सखलेचा ने निर्देश दिए, कि मंत्री भ्रमण के दौरान सभी सचिव संबंधित गांवों में अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध रहे। उन्‍होने कहा, कि क्षेत्र में ओव्‍हरलोड की समस्‍या नहीं है, फिर भी यदि कही ओव्‍हरलोड की समस्‍या है, तो सचिव व लाईनमेन संयुक्‍त हस्‍ताक्षर से सात दिवस में जानकारी उपलब्‍ध कराये। 

    मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि 1800 करोड की लागत की जल जीवन मिशन के तहत गांधी सारग से हर घर नल से जल की योजना मंजूर हो गई है और संबंधित क्रियान्‍वयन ऐजेंसी शीघ्र ही काम प्रारंभ करेगी। उन्‍होने सरपंचों से कहा, कि पेयजल टंकी निर्माण के लिए उपयुक्‍त ऊंचे स्‍थान का चयन कर लें, जिससे कि पूरे गांव में ग्रेविटी से नलों में पर्याप्‍त पानी आ सके। नल पाईपलाईन जमीन में एक मीटर नीचे बिछाई जावेगी। सरपंच, सचिव इसका पूरा ध्‍यान रखे।  

    इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, न.प.अध्‍यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री रूपेंद्र जैन, श्री सचिन गोखरू, श्री जसवंत बंजारा, श्री अर्जुन माली, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री गोपाल धाकड सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}