मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 1 दिसंबर 2022

पी.जी. कॉलेज में रेड रिबन क्लब एवं रासेयो द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया

मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य नियंत्रण समिति के सौजन्य एवं शासकीय जिला चिकित्सालय मन्दसौर के सहयोग से महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वारा 01 दिसम्बर 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशिष्ट व्याख्यान एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

            इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय जिला चिकित्सालय, मन्दसौर से एड्स जागरूकता, जिला नोडल अधिकारी श्री राजेश रजक ने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस पर युवाओं को इस भयावह वायरस से अपने आप को सुरक्षित रखना तथा इस वायरस से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति घृणा की भावना न रखते हुए सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एड्स न छूने से, न मच्छर के काटने से, न हाथ मिलाने से, न साथ में खाना खाने से फैलता है, अपितु यह एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध, एचआईवी संक्रमित रक्त एवं रक्त उत्पाद के उपयोग, एचआईवी संक्रमित सुईयों व सिरिंजों के इस्तेमास से एवं एचआईवी संक्रमित  गर्भवती माता से उसके होने वाले शिशु को फैलता है । अतः इन बातों को ध्यान में रखते हुए एड्स से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य डॉ.एल.एन.शर्मा ने छात्रों को  इस प्रकार के आयोजनों की सार्थकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का इस प्रकार के आयोजनों से उनका मार्ग प्रशस्त होता है एवं वे तदनुसार वे निर्णय कर इस प्रकार के भयंकर बिमारियों से सुरक्षित रहते हैं। कार्यक्रम में जिला समन्वयक रेड रिबन क्लब एवं जिला संगठक रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी स्वागत वक्तव्य प्रदान किया ।

कार्यक्रम के पश्चात् छात्रों ने रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोरा मुवेल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में रैली निकालकर “डरना नहीं समझना होगा, तभी एड्स से बचाव होगा” नारों से  विद्यार्थियों को जागरूक किया ।

इस अवसर पर रेड क्लब के सदस्य प्रो. दशरथ आर्य, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव समेत महाविद्यालय परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो स्वयंसेवक शशांक कदम एवं आभार निधि शर्मा ने माना

==============================

राग, द्वेष का त्याग कर जीवन को जीयें, सुखद आनंद की होगी अनुभूति – डॉ नारायण चैतन्यजी
केशव सत्संग भवन में आज होगा विशाल संत सम्मेलन
मंदसौर। 27 नवम्बर से नगर के खानपुरा स्थित केशव सत्संग भवन में गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिव्य प्रवचनों का आयोजन सत्संग भवन पर प्रसिद्ध संत डॉ नारायण चौतन्यजी ब्रम्हचारी वृन्दावन धाम वालों के मुखारविंद से हो रहा है। गुरूवार 1 दिसम्बर को पपू संतश्री निर्मल चैतन्य जी भी केशव सत्संग भवन पधारें और गीता जयंती महोत्सव में सहभागिता की।
महोत्सव के पंचम दिवस गुरूवार को संत श्री डॉ नारायण चैतन्यजी ब्रम्हचारी ने बताया कि आज कल मनुष्य का जीवन राग और द्वेष में उलझा हुआ है इसलिए असली आनंद की अनुभूति मनुष्य को नहीं होती वो कभी सुखी नहीं रहा पाता। आपने कहा कि राग और द्वेष को छोडकर जीवन जीयें फिर देखे कैसे सुखद आनंद की अनुभूति होती है। आपने बताया कि जिसकी किस्मत में जो है उसे वो मिलेगा जो नहीं है वह नहीं मिलेगा इसलिए राग द्वेष से उपर उठकर परमात्मा की भक्ति में मन लगावें। राग द्वेष छोडकर सबकुछ करो फिर देखों जीवन आनंदमय हो जायेंगा।
केशव सत्संग भवन पधारें मैनपुरिया आश्रम के संतश्री पपू निर्मल चैतन्य जी महाराज ने भागवत गीता के बारे में बताया कि आज के आधुनिक जीवन में हमें सफलता प्राप्त करना है तो गीता के सार को जीवन में उतारना होगा। आपने बताया कि भगवान ने भी अर्जुन को भागवत गीता का ज्ञान जब दिया जब अर्जुन युद्ध भूमि में खडा था। आज का मनुष्य भी जीवन की कठिनाईयों से युद्ध कर रहा है ऐसे मे हमें विजय प्राप्त करना है तो श्रीमद भागवत गीता का ज्ञान होना आवश्यक है।
धर्मसभा में आपने कहा कि भागवत गीता भगवान की वाणी से निकली ज्ञान की गंगा है। मन को प्रसन्न करने और आनंदित करने का माध्यम भागवत गीता है। आपने कहा कि अच्छे कर्म करो और साथ में पुराणों, शास्त्रों का श्रवण करते रहो यह जीवन को सफल बनाने का मूलमंत्र है। आपने कहा कि भागवत गीता को सुनने वाला प्रत्येक व्यक्ति भाग्यशाली होता है ऐसे में आपने संतश्री के माध्यम से भागवत का श्रवण कर रहे है आप सभी भाग्यशाली हे ऐसे ही शास्त्रों का श्रवण करते रहे और अपने जीवन को सफल बनावें। प्रवचन के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर केशव सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, मदनकुमार गेहलोत, विश्वनाथ शर्मा, गुलाबचंद्र उदिया, गिरजाशंकर भावसार, आरसी पांडे, पं शिवनारायण शर्मा, जगदीश गर्ग, सुनिल गुप्ता, जगदीश भावसार सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।
आज होगा विशाल संत सम्मेलन
केशव सत्संग भवन के ट्रस्टी जगदीशचंद्र सेठिया ओर कारूलाल सोनी  ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी केशव सत्संग भवन खानपुरा पर गीता जयंती महोत्सव 27 नवम्बर से 3 दिसंबर तक मनाया जा रहा है।  जिसके अंतर्गत आज शुक्रवार 2 दिसम्बर को विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ नारायण चैतन्यजी ब्रम्हचारी, स्वामी अवधेशानंद जी आंवली घाट नर्मदा तट, स्वामी वासुदेवानंदजी उज्जैन, स्वामी देवस्वरूपानंदजी रतलाम, आचार्य पं राजेन्द्र दीक्षित सोनकच्छ, आजार्च पं नारायण प्रसाद शर्मा शाजापुर उपस्थित रहेगे। जिनके प्रवचन भी केशव सत्संग भवन पर होगे। केशव सत्संग भवन के समस्त ट्रस्ट मंडल ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रवचनों का लाभ लेने का निवेदन किया है।

======================

गीता जयंती अर्द्ध शताब्दी द्वार की सार्थक पहल होगी
अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव की तैयारी बैठक का महत्वपूर्ण निर्णय

मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में इस बार नगर में ‘‘अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव’‘ मनाया जा रहा है। इस संबंध में तैयारियों को लेकर आये दिन बैठकों का दौर जारी है तथा नगर के हर वर्ग क्षेत्र व समाज की भागीदारी हो, इसके लिये प्रयास जारी है। बुधवार को धर्मधाम गीता भवन में ‘‘अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव के अध्यक्ष समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महानुभावों ने आयोजन को चिरस्थायी बनाने के लिये अपने सुझाव व विचार रखे।
आयोजन में धर्मनिष्ठ समाजसेवी श्री रविन्द्र पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि 50वीं गीता जयंती महोत्सव मंदसौर के लिये गौरव की बात है, अतः इस आयोजन को चिर स्थायी बनाये रखने के लिये  नगर के मुख्य मार्ग पर एवं भव्य अर्द्धशताब्दी गीता जयंती स्थायी द्वार बने जिस पर भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता के उपदेश देते हुए सुंदर प्रतिमा स्थापित हो। ये पूरे शहर के लिये गौरव की बात होगी। सभी वर्ग के लोग इस मांग को विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर से विचार विमर्श कर मुख्यमंत्री जी के नगर आगमन के समय भव्य गीता द्वार की मांग रखी जाये। श्री पांडेय के इस सुझाव को सर्वानुमति से स्वीकार किया गया। गीता भवन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी का कहना था कि गीता द्वार की सार्थक पहल के लिये श्री पांडेय को संयोजक बनाये और हम सब इसके सार्थक प्रयास में जुट जाए। श्री चौधरी के प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया।
इस अवसर पर जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा ने कहा कि निश्चित रूप से अर्द्धशताब्दी गीता जयंती मंदसौर शहर की बहुत बड़ी उपलब्धि है।, इसके लिये हम सभी प्राण प्रण से जुट जाए व गीता द्वार के लिये इसी मार्ग के मुहाने पर याने गुप्ता कचोरी रेस्टोरेंट का स्थान उपयुक्त होगा।
युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन ने भी बात का समर्थन करते हुए अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव को सफल बनाने में युवा पत्रकार जगत प्रयास करेगा। गीता जयंती अर्द्ध शताब्दी समारोह के अध्यक्ष प्रहलाद काबरा ने कहा कि आयोजन की सफलता के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
वरिष्ठ समाजसेवी सूरजमल अग्रवाल (चाचाजी), युवा धर्मसेवी सावन सांखला, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द संघवी, युवा पत्रकार शैलेन्द्रसिंह राठौर, श्रीराम मंदिर वसीठा धोबी समाज के अध्यक्ष मनोहरलाल वागडिया, गीता भवन के वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल टांक, अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव की परम संरक्षिका ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर, समिति की महिला अध्यक्ष विद्या उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्यश्री की भव्य शोभायात्रा के लिये मातृशक्ति तैयारी कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने महोत्सव की तैयारी संबंधी जानकारी दी व कहा कि आयोजन भव्य रूप ले इसके लिये सभी वर्ग का सहयोग सराहनीय है।
इस अवसर पर उपरोक्त महानुभाव के अलावा गीता भवन ट्रस्टी विनोद चौबे, शेषनारायण माली, गोपाल परमार, पं. अभिषेक शर्मा (पुजारी गीता भवन), रजनीश पुरोहित, श्यामदास बैरागी के अलावा महिला समिति उपाध्यक्ष अंजू तिवारी, सुधा फरक्या, साधना मालवीय, संगीता अहिर, भंवरकुंवर चन्द्रावत, पुष्पा भाटी, कैलाशबाई बैरागी, नेहल तिवारी, ज्योति विजयवर्गीय, अनुपमा बैरागी, पुष्पा गौड़, हेमा गेहलोद आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन गीता भवन के उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने माना।
===========================
मोक्षदा एकादशी पर गीता पाठ व हवन
धर्मधाम गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज ने बताया कि 3 दिसम्बर को गीता भवन में मोक्षदा एकादशी पर मूल गीता पाठ, हवन, दोपहर 12 बजे आरती होगी। श्रद्धालुजन भाग ले
=================
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिये 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ 
मंदसौर । जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के  चयनित 8 खिलाड़ियों का 24वी यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग की जोनल टीम का प्रतिनिधित्व  करेंगे, मध्य प्रदेश वॉलीबॉल एमेच्योर एसोसिएशन के तत्वाधान में सिंगरौली जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के द्वारा 24 वी मध्यप्रदेश राज्य  स्तरीय यूथ बालक /बालिका जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक  2 से 4 दिसंबर तक सिंगरौली में आयोजित की जा रही है जिसमें उज्जैन संभाग की जोनल टीम में मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की बालिका वर्ग में साक्षी ग्वाला, रंजना कैथवास ,चंचल सालवी, खुशी ग्वाला, हिमशिखा यादव, रितिका बैरागी, बालक वर्ग में अनिल दास बैरागी , कुणाल राठौड़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया।
उनके चयन होने पर  जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ,पी.जी कॉलेज दलौदा  के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री महेंद्र शुक्ला , महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका शांता व्यास और जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबीया, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, चयन माली, आशीष रेठा, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, दिव्यांशी गुप्ता नेहा सालवी व मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कवीश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोच अभिषेक सेठिया ने दी।
==============================
96 न्यू बोर्न बेबी को सजैस महिला प्रकोष्ठ ने ठंड से बचाव हेतु मौजे प्रदान किये

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा जिला चिकित्सालय में 96 न्यू बोर्न बेबी को हाथ और पैर के लिए मोजे प्रदान किये गये।
उक्त जानकारी देते हुए सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया कि सर्दियों के मौसम में नवजात शिशुओं में बीमार होने की आशंका रहती है। ऐसे में एहतियातन बच्चों को गरम कपड़े व मौजे पहनाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ ने जिला चिकित्सालय में यह प्रकल्प आयोजित किया। इस कार्य में सहयोग प्रदान करने पर चिकित्सालय की हैड नर्स अरुणा दीदी को आभार पत्र प्रदान किया गया। इस सद्कार्य की लाभार्थी श्रीमती किरण भामावत को अपनी दोयति बेबी आध्या के द्वितीय महीने के जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस मौके पर सकल जैन समाज महामंत्री भारती अग्रवाल, मंत्री रानी अग्रवाल, सहमंत्री किरण रावका, सीमा पोरवाल, शीला लोढ़ा, किरण भामावत उपस्थित थी। आभार किरण रावका ने माना
==================================

 

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में 17 करोड़ 86 लाख से निर्मित होने वाली सड़कों का भूमिपूजन किया 

मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से हर खेत को मिलेगा पानी : वित्त मंत्री श्री देवड़ा 

कन्या उमावि मल्हारगढ़ के प्रांगण में टीन शेड, सायकल स्टैंड एवं खेल मैदान का निर्माण होगा

मंदसौर 1 दिसम्बर 22/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में 17 करोड़ 86 लाख से निर्मित होने वाली सड़कों का भूमिपूजन किया। जिसमें 10 करोड़ 78 लाख से निर्मित होने वाले मल्हारगढ रेल्वे स्टेशन से नारायणगढ रोड तक सड़क का भूमि पूजन तथा 42 लाख 64 हजार से निर्मित होने वाले वार्ड नंबर 11 में गांधी मार्ग सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इसके पश्चात नवीन नगर परिषद भवन का नामकरण” पं. अटल बिहारी वाजपेयी विकास भवन” के नाम से अनावरण किया। भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सीसी रोड, जनपद पंचायत भवन का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, नगर परिषद के पार्षद गण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। 

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने घोषणा करते हुए कहा कि, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हारगढ़ में प्रार्थना प्रांगण में बड़ा टीन शेड (डोम), सायकल स्टैंड एवं स्कूल के पीछे खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। मल्हारगढ़ में ही 30 बिस्तर हॉस्पिटल बने इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। बस स्टैंड निर्माण के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा। मल्हारगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर में 3 करोड़ 57 लाख 98 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले झार्डा फतेहपुर चंद्रपुरा सडक मार्ग का भूमि पूजन किया। ग्राम कचनारा में 2 करोड़ 65 लाख रुपए से निर्मित होने वाले कचनारा से बोरखेडी सडक मार्ग का भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से मल्हारगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव को हमेशा के लिए पानी एवं सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसकी स्वीकृति जल्द ही प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने मल्हारगढ़ वासियों से कहा कि मंदसौर की तरह मल्हारगढ़ का भी गौरव दिवस मनाए। मंदसौर का गौरव दिवस 8 दिसंबर को सम्राट यशोधर्मन की याद में मनाया जाएगा। यशोधर्मन ऐसे सम्राट थे, जिन्होंने हुणों को परास्त किया तथा विश्व में मंदसौर का नाम गौरवान्वित किया। 

मल्हारगढ़ क्षेत्र में सड़कों के भूमि पूजन से आवागमन में और बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। अब नारायणगढ़ से मल्हारगढ़ के लिए सीधा सड़क प्राप्त होगी। आवागमन का समय भी बचेगा। मल्हारगढ़ क्षेत्र में सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण किया गया है। भारत का प्रजातंत्र एक ऐसा प्रजातंत्र है। जिसमें शक्तियां आम नागरिकों को प्रदान की गई है। जनता अपनी इच्छा से किसी भी जनप्रतिनिधि को हटा सकती हैं, तो अपनी इच्छा से किसी जनप्रतिनिधि को नियुक्त भी कर सकती हैं। इसलिए मतदान के दौरान अपने मत का सही प्रयोग करें तथा प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं। मल्हारगढ़ क्षेत्र को भी साफ एवं स्वच्छ बनाएं। जहां पर भी गंदगी दिखे उसको तुरंत साफ करें। यहां तक की क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का सभी संकल्प ले। 

सरकार ने विकास कार्यों की गंगा बहाई है। सरकार ने आम नागरिकों का ध्यान रखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड योजना, संबल योजना, शौचालय निर्माण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि, तीर्थ दर्शन योजना जैसी अनेकों योजनाएं चलाई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2024 तक एक भी घर ऐसा नहीं रहेगा। जहां पर नल का कनेक्शन न हो। सभी को नल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। किसानों का ध्यान रखते हुए सरकार ने 24 घंटे बिजली दी। बिजली पर मध्य प्रदेश सरकार 25 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान कर रही है।  

===================

आयोग सदस्य श्रीमती निनामा ने जिला अस्पताल में शिशु वार्ड तथा पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया

मंदसौर 1 दिसम्बर 22/ मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा द्वारा मंदसौर जिले में जिला अस्पताल में शिशु वार्ड का निरीक्षण किया तथा भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा की । पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया उसके पश्चात प्राथमिक शाला भवन चंबल कॉलोनी एवं वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण । प्राथमिक शाला में शिक्षक एवं बच्चों से संवाद किया अपना घर (बालिका गृह) का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण कर लौटते समय रास्ते में क्षमता से अधिक स्कूल बच्चों को ले जाते हैं ऑटो को रोककर ऑटो चालक को समझाइश दी गई। कार्यक्रम के दौरान श्री अखिलेश जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

============================

विश्‍व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ एच.आई.वी./एड्स के प्रचार प्रसार एवं रोकथाम के उदेश्‍य से जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई मन्‍दसौर द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्‍सालय परिसर से किया गया । डॉ.अनिल नंकुम मुख्‍यचिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा जिलाचिकित्‍सालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झण्‍डी दिखा कर रवाना किया । जागरूकता रैली शहर के प्रमुख्‍ स्‍थानों से होती हुई आई.पी.पी.-6 में जाकर सम्‍पन्‍न हुई । इस अवसर पर डॉ. अनिल नंकुम मुख्‍यचिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने कहा कि जिले में 6 आई.सी.टी.सी. एवं 38 एफ.आई.सी.टी.सी. पर एच.आई.वी. जॉच की सुविधा है। जिले में अप्रैल से लेकर अक्‍टूबर तक 42393 लोगो की एच.आई.वी. की जॉच हुई। जिसमें 103 लोग एच.आई.वी. संक्रमित पाये गये । सभी को ए.आर.टी. उपचार पर रखा गया। पिछले वर्षो की अपेक्षा देखा जाये तो जिले में एच.आई.वी. संक्रमण के केसो में कमी देखी जा रही हैं । हमारी कोशिश है कि जो एच.आई.वी. पाजिटिव है और उसका पार्टनर नेगेटिव है, तो नेगेटिव पार्टनर नेगेटिव हीं रहे और एच.आई.वी. संक्रमित लोगो को अच्छी सेवाऍ देते है। 

डॉ. निशांत शर्मा नोडल अधिकारी ने बताया कि विश्‍व एड्स दिवस को एक पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में 15 दिसम्‍बर तक अनेक गतिविधियॉ आयोजित होगी। जिसमें एच.आई.वी./ एड्स एवं टी.बी के विषय में आमजन को जानकारी दी जावेगी। एच.आई.वी./एड्स से बचने के लिए जानकारी ही बचाव है। मीडिया के विभिन्‍न माध्‍यमों से आमजन तक एच.आई.वी. की जानकारी पहॅुचाने का प्रयास किया जाता है। एच.आई.वी./ एड्स की जानकारी के लिए 1097 निशुल्क डायल कर आम जन जानकारी ले सकते हैं।  जिले में संचालित एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण के्न्‍दों एवं ए.आर.टी. के स्‍टॉफ के द्वारा दिये जा रहे परामर्श से 90 प्रतिशत लोग निरंतर दवा लेने आते है एवं हम शत प्रतिशत एच.आई.वी. संक्रमित मॉताओं को अपनी सेवाऍ दे रहे है । जिससे एच.आई.वी. संकमित गभर्वती मॅा से होने वाले शिशु के संक्रमण दर में भी कमी आई है। रैली में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राये, शहरी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

==========================

जिला ई-गवर्नेंस ई दक्ष केंद्र में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का किया आयोजन

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री गौतम सिंह के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र ई-दक्ष केंद्र मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में कार्यरत शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को साइबर जगत एवं इससे संबंधित अपराध और इन अपराधों से बचने के उपाय सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने जाना कि सूचना प्रोद्यौगिकी एक्ट 2000 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 क्या हैं और साइबर अपराध की शिकायत कैसे और कहाँ की जा सकती है। सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्न एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान आईटी प्रशिक्षक सत्येंद्र राठौर द्वारा किया जा रहा है । 

11 प्रशिक्षण सत्रों में लगभग 300 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मलित हुए तथा आगामी प्रशिक्षण सत्रों में लगभग 1200 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र के प्रशिक्षक सत्येंद्र राठौर द्वारा प्रदान किया जा रहा है l जिसमें वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध जैसे मेलवेयर, डेबिट कार्ड क्लोनिंग, कीलॉगर, रैनसमवेयर, साइबर स्टॉकिंग, पिक्चर मोर्फिंग, प्रोफ़ाइल हैकिंग , ऑनलाइन गेम्स, फ़ेक जॉब कॉल लेटर, सोशल ट्रोलिंग, पोंजी स्कीम, फ़ेक वैवाहिक प्रोफ़ाइल, फ़ेक रीव्यू, फ़ेक प्रोफ़ाइल, जूस जैकिंग, वाई-फ़ाई हैकिंग, पायरेसी, क्यूआर कोड स्कैन आदि को वर्तमान में घटित घटनाओं के उदाहरणों द्वारा समझाया जा रहा है l कार्यालयों एवं घरों में साइबर अपराधों से बचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग द्वारा वित्तीय लेनदेन, कार्ड के उपयोग, यूपीआई के उपयोग, सोशल मीडिया, स्मार्ट डिवाइस, ब्लूटुथ, वाईफ़ाई के सावधानी पूर्वक प्रयोग, तथा सुरक्षित पासवर्ड बनाने एवं नियमित रूप से बदलने के बारे जानकारी दी जा रही है ।          

========================

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका एवं सीतामऊ में पुरूष नसबंदी शिविर का हुआ आयोजन

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के नकुम ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका एवं सीतामऊ में 16 पुरुष नसबंदी बिना चीरा- बिना टांका नवीन पद्धति द्वारा डॉ हेमंत कंसल एनएसवी सर्जन द्वारा किए गए । इस ऑपरेशन में पुरुष को नसबंदी के बाद अस्पताल में भर्ती नहीं रहना पड़ता है l पुरुष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को प्रोत्साहन राशि 3000 का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जाता एवं प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 400 रूपये का भुगतान किया जाता है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका 8  एवं सीतामऊ में 12 दूरबीन पद्धति से महिला नसबंदी भी की गई l  

===========================

पैरालीगल वालेन्टियर श्री नितिन सोनी का किया सम्मान 

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह द्वारा पैरालीगल वालेन्टियर श्री नितिन सोनी का भगवान पशुपति नाथ मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाये गये स्टॉल पर किये गये विशेष एवं सराहनीय कार्य के लिये शील्ड एवं प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक, मंदसौर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर से ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित किये जाने हेतु निवेदन किया गया था। जिला प्राधिकरण द्वारा मेले में लगाये गये स्टॉल पर उक्त केम्प का आयोजन किया गया जिसमें पैरालीगल वालेंटियर श्री नितिन सोनी द्वारा निरंतर 15 दिवस तक स्टॉल पर ड्यूटी की गई। ड्यूटी के दौरान श्री नितिन सोनी द्वारा मेले में घूम-घूम कर आमजन को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया। इस कारण लगभग 100 यूनिट रक्त, रक्तदान के माध्यम से एकत्रित किया गया। श्री सोनी के द्वारा मेले के दौरान गुम हो जाने वाले बच्चों को अपने परिवारजनों से मिलाने में भी सहयोग प्रदान किया तथा विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से घायल कर्मचारी को भी समय रहते जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला मंदसौर द्वारा श्री नितिन सोनी के उज्जवल भविष्य की कांमना करते हुए शुभकामना दी।

============================

वित्त मंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 2 दिसंबर को प्रातः 11 बजे हाथीबोलिया में हाथीबोलिया से देवाखेड़ा सड़क का भूमि पूजन, दोपहर 12.30 मगराना में मगराना से सुथारबोलिया सड़क का भूमि पूजन, दोपहर 2 बजे गर्रावद में गर्रावद से बूढ़ा रोड़ सड़क का भूमि पूजन एवं दोपहर 3.30 बजे बादपुर में बादपुर से बांसखेड़ी सड़क का भूमि पूजन करेंगे।

=========================== 

आगामी 3 एवं 4 दिसम्बर को मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए होंगे विशेष कैंप आयोजित

मंदसौर 1 दिसम्बर 22/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणजीत सिंह द्वारा बताया गया की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पुनरीक्षण गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत आगामी 3 दिसम्बर एवं 4 दिसम्बर को मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए होंगे विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन दोनों दिवसों पर प्रत्येक बीएलओ द्वारा उनके मतदान केंद्र के क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करेंगे। यदि नामावली में कोई अपात्र मतदाता दर्ज है, तो विलोपन हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे। 

दावे आपत्तियां 8 दिसम्बर तक दर्ज करा सकते है। दावे आपत्तियां का निराकरण 26 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा।

======================

गौरव दिवस के लिए पुष्प एवं आर्नामेंट्स प्लांट्स के लिए 6 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

आर्नामेंट्स प्लांट्स की गौरव दिवस विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी

मंदसौर 1 दिसम्बर 22/ मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह द्वारा बताया गया कि मंदसौर गौरव दिवस 8 दिसंबर को मनाया जाएगा। गौरव दिवस के लिए मौसमी पुष्प, गुलाब, कैक्टस एवं आर्नामेंट्स प्लांट के लिए 6 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इन सभी पुष्प को गौरव दिवस के दिन उपयोग किया जाएगा। आर्नामेंट्स प्लांट्स की गौरव दिवस विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रविष्टियां उद्यानिकी विभाग में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा प्रविष्टियों के लिए मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह (8770323945) श्रीमती उर्मिला तोमर (9424544662) डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर श्री सोलंकी (9993907356) तथा हॉर्टिकल्चर श्री सुरेंद्र धाकड़ से भी सम्पर्क कर सकते है या प्रविष्टियां जमा करा सकते हैं।

===========================

रोजगार केम्पस प्लेसमेंट 6 दिसम्‍बर को

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 6 दिसंबर 2022 को रोजगार कार्यालय मदंसौर, सुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फ्यूजन माईक्रोफाइनेस लिं. कंपनी द्वारा  रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर नियुक्ति कि जाएगी। जिसमें शैक्षिणक योग्यता 12वीं पास व उम्र 20 से 30 साल की चाही गई है । वेतन 12000 से 15000 रूपये एकोमोडेशन, पेट्रोल अलग से होगा। ड्राइविन लाईसेंस एवं बाइक अनिवार्य है। साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो एवं रिज्‍यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर सम्‍पर्क कर सकते है ।

============================

राज्य सरकार का पेंशनरों के हित में बड़ा फैसला 

6 वें वेतनमान में 12 और 7 वें वेतनमान में 5 प्रतिशत की वृद्धि
मंहगाई राहत 6वें वेतनमान में 201 प्रतिशत और 7वें वेतनमान में 33 प्रतिशत हुई 

  मंदसौर 1 दिसम्‍बर 22/ राज्य शासन ने पेंशनरों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को 6वें और 7वें वेतनमान पर एक अक्टूबर 2022 से पेंशन पर मंहगाई राहत की दर में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुई राशि नवम्बर 2022 से देय होगी। छटवें वेतनमान में 12 प्रतिशत की वृद्धि के बाद महंगाई राहत की दर अब 201 प्रतिशत हो गई है। सातवें वेतनमान में 5 प्रतिशत की वृद्धि से मंहगाई राहत दर 33 प्रतिशत हो गई है। आज वित्त विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश जारी होने के पहले 6वें वेतनमान में मूल पेंशन एवं परिवार पेंशन पर 189 प्रतिशत की दर एवं 7वें वेतनमान में 28 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत मिल रही थी। आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी।

महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर भी देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ता पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी तथा परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के आदेश अनुसार देय होगी। यदि किसी व्यक्ति को उसके पति/पत्नी की मृत्यु के कारण अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है, तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी। यदि पति/पत्नी की मृत्यु के समय वह सेवा में हैं तो पति-पत्नी की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशन पर उसे महंगाई राहत की पात्रता होगी। ऐसे पेंशनरों, जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है उन्हें महंगाई राहत उनकी मूल पेंशन पर देय होगी। यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर भी लागू होंगे, जिन्होंने उपक्रमो, स्वशासी संस्थान, मंडल, निगम आदि में संविलियन पर एकमुश्त राशि आहरित की है और जो पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं। संचालक पेंशन को बैंक की शाखाओं में नमूना जाँच करने तथा विसंगति की स्थिति में उसका समायोजन आगामी माह के भुगतानों में करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी पेंशन संवितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मध्यप्रदेश कोषालय संहिता 2020 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए पेंशनरों को स्वीकृत मंहगाई राहत का भुगतान सुनिश्चित करें।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}