समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 1 दिसंबर 2022

पेसा एक्ट की जानकारी जिले में विशेष रूप से आयोजित 463 ग्राम सभाओं में दी गई
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट की जानकारी रतलाम जिले के आदिवासी विकासखंडों सैलाना तथा बाजना की 112 ग्राम पंचायतों में दी गई। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में ग्राम पंचायतों के 463 गांव में विशेष ग्राम सभा में पेसा एक्ट की जानकारी देने के लिए आयोजित की गई।
जिले में विगत 21 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक 463 ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया जिनका उद्देश्य आदिवासी ग्रामीणजनों को पेसा एक्ट के जानकारी देकर जागरूक बनाना था। ग्राम सभाओं में पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों तथा ग्राम मोबिलाइजरो द्वारा पेसा एक्ट की जानकारी विस्तृत रूप से ग्रामीणों को दी गई।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने भी सैलाना विकासखंड के ग्राम कपास्या में आयोजित विशेष ग्रामसभा में पैसा एक्ट की जानकारी ग्रामीणों को दी। श्रीमती भिड़े ने बताया कि पेसा एक्ट लागू होने के बाद जिले के जनजातीय समुदाय को जल, जंगल, जमीन, संस्कृति संरक्षण आदि के सशक्त अधिकार मिले हैं। ग्रामसभा को जल के अधिकार, तालाबों के प्रबंधन का अधिकार मिला है। ग्राम पंचायतें 100 एकड तक की सिंचाई क्षमता के जलाशयों का प्रबंधन कर सकेंगी। तालाब, जलाशयों में मछली पालन, सिंघाडा उत्पादन की गतिविधियों का अधिकार मिला है। इससे आमदनी में वृद्धि होगी, जलाशयों को प्रदूषित करने पर कार्रवाई का अधिकार मिला है। जनजातीय गौरव के संरक्षण और संवर्धन के अधिकार लागू हो चुके हैं। पेसा एक्ट से जनजातीय क्षेत्रों की परम्परा और सांस्कृतिक पहचान का गौरव बढेगा। शराब या भांग की दुकान ग्रामसभा की अनुमति के बगैर नहीं खोली जाएगी। अस्पताल, स्कूल या धार्मिक स्थल के पास शराब या भांग की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की अनुशंसा का अधिकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब के उपयोग को प्रतिबंधित करने एवं अवैध बिक्री को रोकने का अधिकार ग्रामसभा को होगा।
स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी, आश्रम शाला एवं छात्रावासों में निरीक्षण एवं मानिटरिंग का अधिकार ग्रामसभा को मिल गए हैं। गांव में हाट बाजार एवं मेलों के प्रबंधन का अधिकार ग्रामसभा को मिला है। एक तिहाई महिला सदस्यों के साथ शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन, यह समिति परम्परागत तरीके विवाद का निपटारा करने में सक्षम होगी। पेसा एक्ट जनजातीय वर्ग के विकास के लिए अभूतपूर्व फैसला। ग्रामसभा साल भर की कार्ययोजना बनाकर, ग्राम के हर पात्र मजदूर को दिलाएगी मांग आधारित रोजगार, केन्द्र और राज्य की रोजगारमूलक योजनाओं मे कार्यों का निर्धारण करेगी। रोजगारमूलक कार्यों में मस्टर रोल की गलतियों को ठीक करने का अधिकार ग्रामसभा के पास होगा।
ग्रामसभा के पास गांव से पलायन, मजदूरों के शोषण को रोकने के अधिकार होंगे। नियत मजदूरी दर को गांव में सार्वजनिक स्थान पर एक बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। किसी साहूकार द्वारा शोषण करने पर ग्रामसभा अनुशंसा के साथ उपखण्ड अधिकारी को शिकायत भेज सकेगी। किसी हितग्राहीमूलक योजना में गांव के सबसे ज्यादा पात्र व्यक्ति को मिलेगी प्राथमिकता। गांव की जमीन और वन क्षेत्र के नक्शे, खसरा बी-1, पटवारी तथा बीटगार्ड उपलब्ध कराएंगे, तहसील के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों के सुधार की अनुशंसा का अधिकार होगा। भू-अर्जन, खनिज सर्वे, पट्टा और नीलामी में ग्रामसभा की सहमति और अनुशंसा होगी। गलत तरीके से जमीन खरीदने या कब्जा करने पर ग्रामसभा का हस्तक्षेप हो सकेगा। नहीं कर सकेगा कोई छल-कपट, ग्रामसभा वापस दिलवा सकती है कब्जे वाली जमीन। इस प्रकार विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
=========================
जावरा की 44, आलोट की 22, ताल की 8, अनाधिकृत कॉलोनियों के हितधारक अपनी आपत्ति संबंधित निकाय में प्रस्तुत करेंगे, आपत्ति निराकरण पश्चात पुनः सूची प्रकाशित होगी
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले की नगर पालिका जावरा की 44, नगर परिषद आलोट की 22 तथा नगर परिषद ताल की 8 अनाधिकृत कॉलोनियों की जांच एसडीएम जावरा तथा आलोट के माध्यम से करवाई गई है। जिस अनुसार 31 दिसंबर 2016 के पूर्व अस्तित्व में आई कॉलोनियों को नागरिक अधोसंरचना एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया है। मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम अंतर्गत कॉलोनियों के सभी हितधारकों से 15 दिवस में आपत्ति या संबंधित नगरीय निकाय में प्रस्तुत करने हेतु सूचना निकाय स्तर से जारी की जा रही है। कॉलोनी के भूखंड या भवन स्वामी सहित सभी हितधारक अपनी आपत्ति संबंधित नगरीय निकाय में प्रस्तुत करेंगे। आपत्ति का निराकरण किए जाने के पश्चात पुनः सूची का प्रकाशन किया जाएगा। तत्पश्चात कॉलोनाइजर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
जावरा की चिन्हित कालोनियों में में माली समाज कॉलोनी ईदगाह रोड मुख्य मार्ग से अंदर, ईदगाह रोड कॉलोनी, ईदगाह गेट कॉलोनी ताल रोड, नाना साहब के मोहल्ले के पास, जैन कॉलोनी नया मालीपुरा, फूल शाह दाता कॉलोनी नाना साहब का बाग, नाना साहब के मोहल्ले के पास, मीना पूरा कॉलोनी, खाचरोद रोड रतनराज परिसर के पास, विद्या विहार एक्सटेंशन ध्यान मंदिर के पीछे, शिवशक्ति नगर गौतम विहार के पास, ध्यान मंदिर के पीछे, गौतम विहार कॉलोनी, पहाड़िया रोड विद्या विहार के पास, सुगन श्री कॉलोनी के पास ध्यान मंदिर के पीछे, नरसिंह कॉलोनी अरिहंत कॉलोनी के पास, भीमराव अंबेडकर नगर, जेल के पीछे, हातिम कॉलोनी, राठौर कॉलोनी, पटेल कॉलोनी के पास पिपलोदा रोड, पाटीदार कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, गाडोलिया कॉलोनी पिपलोदा रोड, पालीवाल कॉलोनी मंशापूर्ण रोड, बंकटलाल कॉलोनी, सांवरिया एक्सटेंशन, विवेकानंद एक्सटेंशन, काशीराम कॉलोनी, सुभाष चोपड़ा कॉलोनी, विद्या विहार कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, राजेंद्र कंपलेक्स, महावीर कॉलोनी, संजय कांपलेक्स के पास, संजय कांप्लेक्स आदि।
नगर परिषद ताल में कॉलोनाइजर भूमि स्वामी तुलसीराम पिता जगन्नाथ सेन, बापू केसर खारोल, सिद्धार्थ नागुलाल जैन, कमलसिंह चैनसिंह, भेरूलाल चंपालाल माली, रफीक खान सुल्तान खान काजी, अहमद खान छोटे खां आलोट में कृषि मंडी के पीछे, शीतला माता कॉलोनी काजी साहब की कॉलोनी, श्रीनाथ विहार कॉलोनी, गुरुकुल कॉलोनी, कृषि मंडी के पीछे, पारस नगर आदि शामिल है।
========================
एनसीसी कैडेट्स ने सीखे आपदा प्रबंधन के तरीके
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भोपाल की टीम ने गुरूवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी केडेट्स के साथ-साथ विद्यालय की समस्त छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीणा एवं एएसआई श्री माशाराम, हेड कांस्टेबल श्री सतीश कुमार भाटी, श्री सुंदरसिंह, श्री अजय श्रीवास्तव और उनकी टीम ने छात्राओ को दुर्घटना के समय दिए जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। सीपीआर कैसे दिया जाता हैं उसका तरीका समझाया। भूकंप एवं बाढ़ के बचने के उपाय से संबंधित बहुत ही रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की एनसीसी अधिकारी सुश्री माया मेहता ने करते हुए बताया कि भोपाल की टीम द्वारा हमारे कैडेट्स को बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई जिसका उपयोग करके वह अपने जीवन में किसी भी घायल व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री सुनीता छजलानी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण उपाध्याय एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के श्री प्रहलाद, श्री प्रकाश कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री विशाल माने, श्री दीपक, श्री संजय कुमार, श्री संपतराम मीणा, श्री राम कुमार झा भी उपस्थित रहे।
=======================
विश्व विकलांग दिवस का आयोजन 3 दिसम्बर को
अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर निःशक्त बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसम्बर को प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक नेहरू स्टेडियम पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण जनचेतना बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय पर होगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं।
========================
आयरन डेफिशियंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शिविर संपन्न
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ 26 नवंबर से 2 दिसंबर के मध्य डेफिशियंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लसुडिया के सीएचओ राजेन्द्र प्रजापत, एएनएम ममता पाटोदी, आशा और आशा सहयोगी हेमलता शर्मा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सास-बहू सम्मेलन का आयोजन भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किया गया जिसमें गांव की महिलाओं एवं सास, बहू को एकत्रित कर उन्हें गेम खिलाए गए एवं परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई एवं परिवार नियोजन की सेवाऐं प्रदान की गई।
सीएचओ श्री राजेन्द्र प्रजापत ने बताया कि एनीमिया के लक्षणों में शरीर मे थकावट, सांस लेने में परेशानी होने, त्वचा का पीला पड़ना, अनियमित धड़कन, चक्कर आना, हाथ पैरों का ठंडा पड़ जाना, सिर में दर्द होना शामिल है । 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को 1 एमएल आयरन सीरप सप्ताह में दो बार के लिए दिया गया। 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चो को हर सप्ताह में एक गुलाबी आयरन गोली तथा 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों को हर सप्ताह एक नीली आयरन की गोली, सभी गर्भवती व धात्री माताओ को दैनिक रूप से एक आयरन की लाल गोली दी जाने एवं आयरन की गोली खाना खाने के बाद लेने का परामर्श दिया गया।
उन्होने बताया कि जो लोग खाने में हरी सब्जियों और पौष्टिक आहार का सेवन नहीं करते हैं, उन्हें एनीमिया की समस्या से परेशान होना पड़ता है। यदि आपके शरीर में खून की कमी है तो पहले ही टमाटर, चुकंदर एवं गाजर, तिल, चना, दाल, पालक सेवन करें।
===================
रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवा वाहनों की सुविधाओं में विस्तार
जिले में 108 एंबुलेंस वाहनों की संख्या 26 से बढाकर 41 की गई
मरीज को लेने के लिए 3 मिनिट में एंबुलेंस रवाना हो जाएगी
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए पहला घंटा गोल्डन ऑवर कहा जाता है । इसके लिए जिले में घायल व्यक्ति को पहले घंटे में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए जिले में प्रयास तेज कर दिए गए हैं । अभी एंबुलेंस रवाना होने के लिए 210 सेकंड लगते हैं किंतु तकनीकि प्रावधान के बाद फोन लगाते ही घटना स्थल की लोकेशन मिल जाएगी और एंबुलेंस 3 मिनिट में रवाना हो जाएगी, किंतु 108 नंबर पर कॉल करना आवश्यक रहेगा और कॉल करने वाले व्यक्ति को फोन पर लोकेशन ऑन रखना होगी।
माह जून से पहले जिले में कुल 26 एंबुलेंस संचालित थी जिसमें एक एएलएस, 10 बीएलएस तथा 15 जननी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था। वर्तमान स्थिति में जिले में एंबुलेंस की संख्या बढकर 41 हो चुकी है। इनमें 3 एएलएस, 16 बीएलएस, 22 जननी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। एएलएस अर्थात एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस 2 रतलाम शहर और 1 नामली मुख्यालय, बीएलएस अर्थात बेसिक लाईफ सपोर्ट रतलाम शहर में 2 बाजना में 2, बडावदा में 1, आलोट में 1, रावटी में 1, पिपलोदा में 1, नामली में 1, ढोढर में 1, जावरा में 1, ताल में 1, सरवन में 1, सैलाना में 1, बिलपांक में 1, शिवगढ में 1 वाहन संचालित हैं।
जननी एक्सप्रेस के रूप में जिले के शहरी क्षेत्र में 2, सैलाना में 1, सरवन में 1, ढोढर में 1, बाजना में 1, नामली में 1, पिपलोदा में 1, मावता में, ताल में 1, बिलपांक में 1, रावटी में 1, रिंगनोद में 1, शिवगढ में 1, जावरा में 1, आलोट में 1, बडावदा में 1, बिरमावल में 1, कालूखेडा में 1, सिमलावदा में 1, खारवाकलां में 1, बरखेडा में 1 संचालित हो रही हैं । मरीजों की संख्या के आधार पर वाहनों का डिप्लायमेंट योग्य प्रकार से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यालय केवल वाहन खडा करने के स्थान के रूप में निर्धारित है। एंबुलेंस सेवा एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट अंतर्गत होकर किसी भी क्षेत्र के मरीज को किसी भी एंबुलेंस से छोडा जा सकता है किंतु सेवा प्राप्त करने के लिए 108 नंबर पर कॉल करना अनिवार्य है। जननी एक्सपेस वाहनों से 4 माह में 11491 हितग्राहियों को नि:शुल्क सेवाऐं प्रदान की गई ।
जिले में 22 जून से एंबूलेंस 108 सेवा का संचालन जय अंबे अमरजेंसी सर्विस द्वारा किया जा रहा है। सभी एंबुलेंस नई होकर आवश्यक संसाधनों से युक्त है। जिले में जननी एक्सप्रेस 108 वाहनों द्वारा 22 जून से 22 अक्तूबर की अवधि में 4056 गर्भवती माताओं को प्रसव हेतु प्रसव केंद्रों पर छोडा गया। चार माह में 545 महिलाओं को एक संस्था से दूसरी संस्था में रेफर होने पर छोडा गया। चार माह में 6139 महिलाओं को प्रसव उपरांत उनके घर पर छोडा गया। एक वर्ष से कम आयु के 343 शिशुओं को घर से अस्पताल पहुंचाया गया। एक वर्ष से कम आयु के 340 शिशुओं को अस्पताल से घर पहुंचाया गया। एक वर्ष से कम आयु के 168 शिशुओं को रेफर होने के कारण एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचाया गया।
=====================
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा आवेदन की तिथि 5 दिसंबर
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 के तहत सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए बालक, बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र aissee.nta.nic.in के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।
=====================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग प्रसंस्करण उन्नयन योजना
खाद्यउत्पादों पर आधारित सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना के लिए
अनुदान सहायता उपलब्ध, आवेदन करें
रतलाम 01 दिसम्बर 2022/ आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत एक जिला एक उत्पाद में चयनित फसलों एवं अन्य खाद्य उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म इकाई स्थापनाओं के लिए जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित कर अनुदान सहायता दी जा रही है। जिले के शिक्षित युवा बेरोजगार, प्रगतिशील कृषक, असंगठित सुक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयां योजना का लाभ उठाएं।
उप संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद्र वास्कले ने बताया कि लहसुन प्याज पेस्ट, पाउडर, चटनी, तेल, फ्लेक्स, आलू चिप्स, पाउडर, फ्लेक्स फिंगर से स्टार्ट, टमाटर, मिर्ची केचप, सास पयूरी, नमकीन मसाला पाउडर, अचार, पापड़, मुरब्बा, कैंडीक्रश, चॉकलेट, बेकरी, दूध उत्पाद, सोयाबीन उत्पाद, पास्ता, फिंगर्स, फ्रूट जूस, पल्प तथा अन्य खाद्य उत्पाद आधारित नवीन सूक्ष्म खाद्य संस्करण इकाइयों तथा पूर्व से स्थापित इकाइयों के विस्तार उन्नयन हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपए प्रति इकाई व्यक्तिगत उद्योगों में दिया जाएगा। समूह आधारित उद्योगों इकाई स्थापना में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इच्छुक व्यक्तियों उद्यमियों को जिला रिसोर्स पर्सन के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण सह परामर्श दिया जाएगा। साथ ही परियोजना प्रस्ताव तैयार कराने में सहायता प्रदान की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर www.fme.mofpi gov.in कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी रतलाम तथा विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं शासकीय रोपणी कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।
======================