शामगढ़ को नंबर वन बनाने में स्वच्छता योद्धा की अहम भूमिका होती है

**********************************
पं.दीपक पुरोहित
शामगढ़। स्वच्छता सर्वेक्षण में किसी भी शहर या न नगर को अच्छा लाने में स्वच्छता योद्धाओं की एक बड़ी भूमिका होती है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता. शामगढ़ नंबर वन बने नगर के नागरिकों को स्वच्छ और जरूरत के हिसाब पूर्ण पेयजल प्राप्त हो इस संकल्प को बहुत जल्दी हम पूरा करेंगे । नगर परिषद एवं मेरे सभी साथियों के साथ मिलकर शामगढ़ को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही हम सबका संकल्प है! साथ ही साथ मैं नगर के आम नागरिकों से भी अपील करती हूं कि नगर को नंबर वन बनाने में आप भी अपना अमूल्य योगदान दीजिए कचरा गाड़ी समय पर पहुंचे साथ ही नगरवासी डस्टबिन में कचरा भरकर नियत समय पर घर दुकान के बाहर रखें और नगर परिषद के कर्मचारी कचरे को कचरा गाड़ी में डाले इस प्रकार की रूपरेखा पर बहुत जल्दी अमल किया जा रहा है जिससे नगर के स्वच्छता में चार चांद लगे और हम गर्व से कहें कि हमारा शामगढ़ है। हमारा आपका सबका यही सपना है कि शामगढ़ नंबर वन बने उपरोक्त उद्बोधन शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविताजी यादव द्वारा नगर परिषद की सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती सुगनबाई बाबूलालजी बाली की सेवानिवृत्ति पर नगर परिषद परिसर में एक गरिमामय वातावरण में दिया गया। साथ ही साथ कहा कि नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर ईमानदारी के साथ जो आपने कार्यकाल में कार्य किया है उसके लिए हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते हैं .श्रीमती कविताजी यादव द्वारा श्रीमती सुगनबाई को शाल ओढ़ाकर पुष्पहार पहनाकर सोने की झुमकी और अटैची प्रदान की गई ।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव. जलकल सभापति दिलीप वधवा. सभापति प्रतिनिधि दीपक जांगड़े. पार्षद प्रतिनिधि आरिफ बेग. मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभारी श्रीमती शिविका श्रीवास्तव ने भी सेवानिवृत्त श्रीमती सुगनबाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नगर में स्वच्छता सेवा कार्य की बडाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं व्यक्ति की इस अवसर पर लेखापाल जगदीश दानगढ़ .विष्णु प्रसाद देवड़ा. विक्रम वर्मा .बृजेश कुमार. बाबूलाल जैन .जानकी पांडे. भागीरथ. राजेंद्र शर्मा आदि ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारी का स्वागत किया संचालन दीपक चाष्टा द्वारा किया गया. आभार स्वच्छता अधिकारी धर्मेंद्र उपाध्याय द्वारा व्यक्त किया गया है!