रिलाइंस पेट्रोल पम्प पर दो हज़ार का नोट लेने से किया इनकार , ग्राहक होता रहा परेशान

*************************
मंदसौर । शहर के सीतामऊ फाटक पर स्थित रिलाइंस पेट्रोलपम्प पर पेट्रोल भरवाने आये ग्राहक ने 200 रुपय का पेट्रोल भरवाया ओर दो हज़ार का नोट दिया तो पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने नोट लेने से मना कर दिया ओर कहा हे कि पूरे दो हज़ार का पेट्रोल भरवाना पड़ेगा ।
जबकि उस व्यक्ति ने कर्मचारी से बोला की मेरे पास दो हज़ार के नोट के अलावा पैसे नहीं हे तो भी कर्मचारियों ने उसे बे वजह परेशान किया । जबकि आरबीआई के निर्देश में अभी दो हज़ार के नोट का चलन बंद नहीं हुआ हे फिर भी पेट्रोलपम्प वाले उपभोक्ताओ को दो हज़ार के नोट को लेकर गुमराह कर रहे हे ताकि लोग दो हज़ार का पेट्रोल भरवाए ।
उक्त घटना को लेकर सम्बंधित अधिकारी पुलिस प्रशासन पेट्रोलपम्प मालिक के ऊपर उचित कार्यवाही करे । ताकि आगे चलकर किसी व्यक्ति को परेशान ना होना पड़े ।
रिपोर्ट- केमरामेन कमल शर्मा के साथ बालचंद आसलिया की रिपोर्ट