
अमित अग्रवाल चौमहला(मातृभूमि न्यूज): प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक को निलंबित किया गया। पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ. भानुमौली मौर्य द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत पारापीपली के ग्राम बनखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत किश्त हस्तांतरण की एवज में पैसे लेनदेन मांगने के आरोप के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने व लिखित में शिकायत के प्रकरण में विकास अधिकारी द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए उक्त शिकायत की जांच की गई। विकास अधिकारी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया राशि लेनदेन की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। वही मौके पर ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए गए। प्राथमिक जांच में सामने आया की किश्त हस्तांतरण तकनीकी कारणों से विलंब हुआ है। विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के अन्य प्रगतिरत एव पूर्ण आवासों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यों में कमियां पाए जाने पर ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक ओम प्रकाश को मौके पर ही निलंबित किया गया व हाल मुख्यालय डग पंचायत समिति में किया गया। अपूर्ण व अप्रारंभ आवासों को पूरा नही करने वाले लाभार्थियों को समझाइश कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निर्धारित समय में आवास योजनाओं को पूर्ण नहीं करने पर राज्य सरकार के आदेश अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाकर वसूली कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान विकास अधिकारी कनिष्ठ तकनीकी सहायक ग्राम विकास अधिकारी हरीश शर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि विष्णुलाल उपस्थित रहे।