समाचार नीमच मध्यप्रदेश 24 जनवरी 2023 मंगलवार

=========================
नाबार्ड 2023-24 में मध्यप्रदेश में 2 लाख 58 हजार 598 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध करायेगा
नाबार्ड के सहयोग का राज्य की अर्थ-व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव होगा – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
नीमच: 24 जनवरी, 2023, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक-नाबार्ड द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के विकास को गति देने के लिए वर्ष 2023-24 के लिये प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 2 लाख 58 हजार 598 करोड़ रूपये की ऋण संभाव्यता का आकलन किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 6.43 प्रतिशत ज्यादा है। यह जानकारी मंगलवार को भोपाल में नाबार्ड के मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा “राज्य ऋण संगोष्ठी 2023-24” में दी गई। इसमें कृषि के लिये 1 लाख 80 हजार 160 करोड़ रूपये, एमएसएमई के लिये 65 हजार 832 करोड़ रूपये और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिये 12 हजार 606 करोड़ रूपये ऋण शामिल हैं।
वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने संगोष्ठी में कहा कि इससे किसानों, उद्यमों से जुड़े कामगारों और राज्य की पूर्ण अर्थ-व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नाबार्ड के इस महत्वपूर्ण सहयोग से देश की 5 ट्रिलियन डालर अर्थ-व्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में मध्यप्रदेश के 550 बिलियन डॉलर के योगदान के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के समय में कृषि ही एक ऐसा क्षेत्र रहा है जिसने इस दौरान भी विकास की दर बनाए रखी। राज्य सरकार ने भी अर्थ-व्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएँ लागू की। उन्होंने कहा कि नाबार्ड का सहयोग राज्य की अर्थ-व्यवस्था को गति प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने सूक्ष्म खाद्य प्र-संस्करण उद्योग (पी.एम.एफ़.एम.ई.) को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने और उनके व्यवसायीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
संगोष्ठी में वित्त मंत्री ने राज्य फोकस पेपर 2023-24 तथा 550 बिलियन डालर अर्थ-व्यवस्था के लिये “मध्यप्रदेश में कृषि ऋण प्रमुख मुददे” पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में राज्य में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बैंकों को सम्मानित किया गया। मंत्री श्री देवड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत नाबार्ड के मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा लगाई गई मोटे अनाज की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए ऋण आंकलन में कृषि, एमएसएमई एवं सभी प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की हिस्सेदारी क्रमश: 70 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 5 प्रतिशत आंकी गई है। नाबार्ड के सहयोग से जल-संसाधन, कृषि मशीनीकरण, बंजर भूमि विकास, पशुपालन, मछली पालन, भंडार-गृह निर्माण, खाद्य प्र-संस्करण, नवकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
नाबार्ड के मुख्य महा प्रबंधक श्री निरूपम मेहरोत्रा, एसबीआई के मुख्य महा प्रबंधक श्री विनोद कुमार मिश्रा, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री नीरज निगम, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी श्री जे. एन. कंसोटिया और अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी उपस्थित थे।
==================
निर्माण श्रमिकों और सम्बल योजना के पंजीयन का सत्यापन कार्य पूर्ण करवाये- श्री अग्रवाल
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 24 जनवरी 2023, म.प्र.शासन भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं सम्बल योजना के तहत आवेदकों के पंजीयन का सत्यापन कार्य पूर्ण करवायें। शेष रहे पात्र हितग्राहियों के इन योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे श्रमयोगी मानधन योजना के तहत जिले के बडे उद्योगो में शिविर लगाकर, श्रमिकों का पंजीयन करवाये। मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि शेष रहे बच्चों के बारे में डिटेल जानकारी संकलित कर, प्रस्तुत करें। उन्होने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देश दिए कि पीएमएफएमई योजना के तहत स्वीकृत सभी प्रकरणों में हितग्राहियों को ऋण वितरण सुनिश्चित करवाये और निर्धारित लक्ष्य 60 के अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंको को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार योजना की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि शासन निर्देशानुसार 31 दिसम्बर 2016 के पहले की कालोनियों के नियमितीकरण की कार्यवाही शीघ्र करें और प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
================
टाउन हॉल नीमच में भारत पर्व का आयोजन – विकास प्रदर्शनी लगेगी
नीमच 24 जनवरी 2023, लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी 2022 को नीमच के टाऊन हॉल में शाम 6 बजे से किया जा रहा है। भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय के कलाकार सुश्री सन्नाली शर्मा मंदसौर के नौ सदस्यीय दल व्दारा लोक नृत्य एवं शाजापुर के कबीर भजन गायक श्री बाबुलाल धोलपुरे के 10 सदस्यीय कलाकारों के दल व्दारा कबीर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही स्थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। लोकगीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारतपर्व में किया जाएगा।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा म.प्र.शासन व्दारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है। उन्होने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।
=============
शासकीय भवनों पर होगी रौशनी
नीमच 24 जनवरी 2023,गणतत्रंत दिवस 26 जनवरी 2023 हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, पर सांयकाल रौशनी की जाएगी। कलेक्ट्रेट भवन पर इस दिन शाम को लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
=============….=====
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज मनाया जायेगा
‘’वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’थीम पर आधारित कार्यक्रम होगें
नीमच 24 जनवरी 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी 2023, को मतदाताओं को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर व मतदान केन्द्र स्तर पर 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक मनाया जावेगा। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्द्र में रखकर टीव्ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार, सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से थीम का प्रचार किया जावेगा। जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय में मनाया जावेगा। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दोपहर 12.30 बजे मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई जावेगी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन क्विज, रैली, मैराथन दौड, मानव श्रंखला का आयोजन, पेंटिक, पोस्टर, रंगोली, कार्टून, पंतग,ग्रिटिंगकार्ड, केलीग्राफी, बीएलओं कौन,हिन्दी अंग्रेजी शपथ राईटिंग,स्पोट्स प्रतियोगिताएं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मॉल, आदि के नुक्कड नाटक, युवाओं के लिए कार्यक्रम, लक्की ड्रा एवं अन्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन एवं ग्रामीण स्थानों पर हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार डोन्डी पिटवाकर करवाया जावेगा।
महाविद्यालयीन स्तर पर ईएलसी क्ल्ब के माध्यम से वेबीनार आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम‘’ वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’पर विचार गोष्ठियां प्रस्तुत करना तथा ईएलसी क्लब से संबंधित गतिविधियां करवाकर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन किये जाने वाले प्रचार-प्रसार एवं मतदाता दिवस आयोजित कर, उसके फोटो ग्राफ्स भेजेगें। साथ ही ईएलसी क्लब का एक व्हाट्स एप ग्रुप क्रिएट कर, भारत निर्वाचन आयोग को ग्रुप में जोडते हए, फोटोग्राफ्स उस पर भेजने के निर्देश दिए गए है।
===============
एडीएम व सीईओ ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 24 जनवरी 2023, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के नवीन कक्ष में जनसुनवाई करते हुए- 65 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, , एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में पिपलिया रावजी की केसरबाई भोई ने बीपीएल सूची में नाम शामिल कर, राशन कार्ड बनवाने, नयागांव के हीरानाथ ने नाथबाबा समाधी स्थल की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, खेडी मोहल्ला नीमच सिटी की निर्मला दमामी ने आर्थिक सहायता दिलावाने, बघाना नीमच के नबीबक्ष ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, कनावटी की सपना मेसी ने बीपीएल राशन की पात्रता पर्ची दिलवाने, बांगरेड के लोकेश योगी ने शासकीय हाईस्कूल बांगरेड में भृत्य के पद पर नियुक्त करने एवं पुरानी नगर पालिका बंगला नम्बर-60 नीमच की पुष्पाबाई ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह नीमच वार्ड नम्बर-6 की ललीता पाठक, सरवानिया महाराज की लल्लीबाई मेघवाल, स्कीम नम्बर-8 के मोहम्मद रफीक, डीकेन की नारायणीबाई गुर्जर, जयसिंगपुरा के श्यामुबाई जाटव, नीमच सिटी श्रीनाथ कालोनी के बनेसिंह राजपूत, रावतपुरा की धापूबाई, एवं बांगरेड के मुकलनाथ योगी, आदि ने भी अपना आवदेन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।
==================
संत रविदास स्वरोजगार से शिक्षित बेरोजगार आदित्य को मिला सहारा
कुशन वर्क का स्वरोजगार स्थापित कर, आत्मनिर्भर बना आदित्य
नीमच 24 जनवरी 2023, म.प्र.शासन द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना नीमच के इन्दिरा नगर निवासी शिक्षित रोजगार युवक आदित्य सोनगरा के लिए बडा सहारा बनी है। इस योजना से आदित्य को अपना स्वंय का कुशन वर्क का स्वरोजगार स्थापित करने में बडी मदद मिली।
इन्दिरा नगर नीमच निवासी अनुसूचित जाति का युवक आदित्य सोनगरा, बीसीए,पीजीडीसीए, उर्तीण होकर, बेरोजगार था। उसने अपने पिता के साथ कुशन वर्क का कार्य सीखा। एक दिन उसे म.प्र.शासन की संत रविदास स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला,तो उसने जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से संपर्क कर, कुशन वर्क की दुकान स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन किया। आदित्य को भारतीय स्टेट बैंक शाखा भोलियावास से कुशन वर्क के लिए 4 लाख रूपये का ऋण मिला। इससे उसने महू रोड नीमच पर ‘’कुशन वर्क’’ का स्वंय का रोजगार प्रारम्भ किया। उसका कुशन वर्क का कार्य चल निकला और उसे प्रतिमाह 22 से 25 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। संत रविदास स्वरोजगार योजना ने आदित्य को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना दिया है। अब उसे बेराजगारी से भी मुक्त मिल गई है। आदित्य काफी खुश है,कि उसे संत रविदास स्वरोजगार योजना से स्वयं का रोजगार स्थापित करने में बडी मदद मिली है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए, उनका आभार व्यक्त कर रहा है।
===================
समाधान एक दिवस के तहत रामचन्द्र को मात्र आधा घण्टे में मिला आय प्रमाण पत्र
नीमच 24 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम भोलियावास निवासी रामचन्द्र पिता भवरलाल धाकड को लोकसेवा केन्द्र नीमच से मंगलवार को मात्र आधे घन्टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है।
रामचन्द्र ने मंगलवार को प्रात:10.30 बजे लोक सेवा केन्द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे मंगलवार को ही प्रात:11 बजे आय प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल आधे धन्टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने रामचन्द्र काफी खुश है। रामचन्द्र का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था,कि उसे इतनी जल्दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्भव हो सका है समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
==================
समाधान एक दिवस के तहत हरिशंकर को मात्र आधा घण्टे में मिली खसरा नकल
नीमच 24 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम कानाखेडा निवासी हरिशंकर पिता मोहनलाल को लोकसेवा केन्द्र नीमच से मंगलवार को मात्र आधे घन्टे में खसरा खाता नकल मिल जाने से वह काफी खुश है।
हरिशंकर ने मंगलवार को दोपहर 10.30 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में खसरा खाता नकल बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे मंगलवार को ही 11 बजे खसरा खाता नकल मिल गई। तत्काल आधे धन्टे में खसरा खाता नकल मिल जाने से हरिशंकर काफी खुश है। हरिशंकर का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्दी खसरा खाता नकल मिल जायेगी। पर यह सम्भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
=================
चार पीडित परिवारों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 24 जनवरी 2023,एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा क्षेत्र के चार पीडित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्तर्गत 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। एसडीएम द्वारा मनासा क्षेत्र के ग्राम सुण्डी निवासी लक्ष्मीनारायण की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक लक्ष्मीनारायण के वारिस पिता कन्हैयालाल रावत को 4 लाख रूपये, ग्राम आमद निवासी सौरब बंजारा की पानी डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक सौरब के वारिस पिता रोडीलाल बंजारा को 4 लाख रूपये, ग्राम जन्नौद निवासी रामलाल भील की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक रामलाल की वारिस पत्नि संतोषबाई पति रामलाल भील को 4 लाख रूपये एवं ग्राम खेडीदायमा निवासी निकेश की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक निकेश के वारिस पिता अमरसिंह बंजारा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
================
पेंशनरों का सम्मान समारोह सम्पन्न-पी.पी.ओ., जी.पी.ओ. भेंट किए
नीमच 24 जनवरी 2023,एडीएम सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में जिले में विभिन्न विभागों से माह दिसम्बर 2022 में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित किया गया।
जिला पेंशन कार्यालय की ओर से दिसम्बर 2022 में सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा ने पेंशन प्राधिकार पत्र, उपादान प्राधिकार पत्र भेंट किये और पेंशनर्स का सम्मान किया। समारोह में पेंशनर संघ के श्री राधेश्याम पुरोहित, श्री केशव मनोहर चौहान, श्री के.के.कर्णिक व पेंशन कार्यालय के जिला पेंशन अधिकारी श्री एन.एल.चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
समारोह में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्री भारतसिह राठौर, श्री चंद्रशेखर शर्मा, श्रीमती चंद्रकला शर्मा, श्री कैलाशचंद्र शर्मा, श्री शंभुदयाल शर्मा, श्रीमती मोना परमार, श्रीमती सुशीला परमार, श्रीमती पुष्पाबाई एवं श्री शंभुदयाल पाटीदार का सम्मान किया गया।