
अमित अग्रवाल झालावाड(संस्कार दर्शन न्यूज): जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई जिसमें जल जीवन मिशन, हर घर नल से स्वच्छ जल पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने आईएसए को निर्देशित किया कि समुदाय को जागरुक कर सामुदायिक अंशदान की अपेक्षित प्रगति को बढ़ाएं। साथ ही शत् प्रतिशत् नल कनेक्शन वाले ग्रामों का सामुदायिक अंशदान भी शत् प्रतिशत् कराएं। उन्होंने आईएसए को निर्देशित किया कि स्वीकृत पेयजल योजनाओं जिनमें कार्य चल रहा है, कुल सामुदायिक अंशदान के लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत सामुदायिक अंशदान जमा करवाएं। इस हेतु बैंक खाते सभी 1478 वी.डब्ल्यू.एस.सी. के खुल चुके है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत झालावाड़ जिले में मार्च 2024 तक कुल 2,53,316 घरों में जल संबन्ध किये जाने का लक्ष्य है, जिसमें से 30 सितम्बर 2022 तक 88,735 जल संबन्ध किये जा चुके है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गांवों के कुल एफएचटीसी 222689 की स्वीकृति है। जिसमें वर्ष 2022-23 का वार्षिक लक्ष्य 82,540 है जिसके विरुद्ध 22221 एफ.एच.टी.सी. हो चुके है। एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों में 30627 एफ.एच.टी.सी.स्वीकृत है। इस वर्ष का लक्ष्य 16 हजार 208 एफएचटीसी के विरुद्ध 6529 एफएचटीसी स्थापित हो चुके है।
इस वर्ष में जिले का वार्षिक लक्ष्य 2022-23 का 98748 निर्धारित किया गया है। जिसके विरुद्ध 30 नवम्बर 2022 तक कुल 28750 एफएचटीसी किये जा चुके है। जिले के 59 ग्रामों में शत् प्रतिशत् एफ.एच.टी.सी. पूर्ण हो चुके है। जिसमें से 20 ग्रामों का हर घर जल प्रमाण पत्र जारी हो चुके है, शेष 39 ग्रामों के हर घर जल प्रमाण पत्र जारी होने का कार्य प्रगति पर है। इस हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी को जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित सभी विकास अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करें।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा ने पेयजल योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना का रखरखाव एवं संचालन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा ही किया जाना है। इस हेतु समुदाय से 10 प्रतिशत अंशदान का प्रावधान योजना में रखा गया है। जिले मंे कुल 453 ग्रामों में 394.30 लाख सामुदायिक अंशदान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते में जमा हो चुका है।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल, अधीक्षण अभियंता परियोजना दीपक कुमार झा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियता के.सी. गोयल, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के टी.ए. अंजली शर्मा, अधिशाषी अभियंता जेवीवीएनएल सी.पी. गुप्ता, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड के जीतमल नागर, वन विभाग के एसीएफ एस.के. शर्मा, हाइड्रोजियोलोजिस्ट डॉ. विक्रम टांक सहित अन्य अधिकारीगण तथा आईएसए एवं डी.पी.एम.यू. के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।